Home Tags Raghuram rajan

Tag: Raghuram rajan

बेरोजगारी, कृषि संकट और नोटबंदी के मुद्दे पर रघुराम राजन का मोदी सरकार पर हमला

0

दावोस में चल रहे विश्‍व आर्थिक मंच में हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बेरोजगारी, नोटबंदी और कृषि संकट के मुद्दो पर मोदी सरकार की आलोचना की है। राजन ने कहा कि नोटबंदी एक नाकामयाब कदम था। नोटबंदी के बाद कैश का प्रयोग घटने से जुड़े सवाल पर राजन ने कहा कि उन्हें नहीं पता नोटबंदी से लोगों के व्यवहार में कोई बदलाव आया हो।

देश में बड़ा कृषि संकट और बेरोजगारी

राजन ने कृषि और बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा कि कृषि संकट को हल करने और देश में और रोजगार पैदा करने की जरूरत सरकार को है। रोजगार पैदा हो रहे हैं लेकिन वो कम हैं। राजन ने बताया कि कृषि संकट और रोजगार सृजन के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने उनके साथ और कई विशेषज्ञों की राय ली है। राजन ने भी इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट बनाई है, जिसका पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रयोग करेगी।

कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर लगाया विराम

कांग्रेस सरकार बनने पर उन्हें देश का वित्त मंत्री बनाया जा सकता है, ऐसी अटकलों को खारिज करते हुए राजन ने कहा कि वे सभी पार्टी के नेताओं से बात करते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत और कई नेताओं से उनकी बात होती है। राजन ने कहा कि वे कोई राजनीतिज्ञ नहीं हैं और भविष्य में भी अच्छी नीतियां बनाना पसंद करेंगे।

एनपीए को बताया बड़ी समस्या

एनपीए की समस्या पर बोलते हुए रघुराम राजन ने कहा कि यह देश की बैंकिंग व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। एनपीए को बैंकिंग व्यवस्था से साफ करने और पुन: पुंजीकरण करने की जरूरत है। एनपीए की समस्या से लड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाया गया बैंकरप्सी कोड को राजन ने महत्वपूर्ण कदम बताया।

वहीं राष्ट्रीय बैंकों के निजीकरण के बारे में उन्होंने कहा कि ये हो सकता है। लेकिन सार्वजिक क्षेत्र का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। राजन ने कहा कि बैंकिंग में सुधार को नौकरशाही द्वारा हाईजैक कर लिया गया। हमने बैंकिंग में सुधार के अवसर खो दिए। इसके लिए अब नेक्स्ट जेनेरेशन के सुधार की आवश्यकता है।

आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने कहा देश में शिक्षा और श्रम कानून का क्षेत्र चिंता का विषय है। इनमें सुधार के लिए सबसे बेहतरीन मंत्री मानव संसाधन मंत्रालय में होना चाहिए। राजन ने कहा कि निजी निवेश को फिर से सक्रिय करने की जरूरत है। आरबीआई गवर्नर के तौर पर अपने कार्यकाल के बारे में रघुराम राजन ने कहा कि उनका अनुभव अच्छा रहा। आरबीआई के मौद्रिक नीति बोर्ड ने अच्छा काम किया। पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे पर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थाओं अखंडता की रक्षा किए जाने की आवश्यकता है, साथ ही आरबीआई के परिचालन की स्वयत्तता की रक्षा करनी होगा।

मोदी को भी नहीं बख्शे स्वामी, पलटवार कर दिया जवाब, कहा ‘मैं नहीं भागता पब्लिसिटी के पीछे, पब्लिसिटी मेरे पीछे भागती है।’

2

NewBuzzIndia:

देश के दिग्गजों पर लगातार आरोप लगाने के वाले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी अपने हमलों की वजह से देश भर में चर्चा का केंद्र बने रहे। कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खरी खरी सुनाया तो कभी रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधा। देश के आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम पर निशाना साधने की वजह से पार्टी और वित्तमंत्री अरुण जेटली से मनमुटाव तक हो गया। अंत में मामले पर खुल कर सामने आए प्रधानमंत्री मोदी। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी का इस तरह से लोगों पर आरोप लगाना ‘पब्लिसिटी स्टंट’ है। और इसका परिणाम भी गलत होगा।

ये भी ज़रूर पढ़ें…स्वामी के बड़बोलापन पर बोले प्रधानमंत्री, कहा ‘सब पब्लिसिटी स्टंट है।’

प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद स्वामी का मूड कुछ बदला और उन्होंने ट्विटर के माध्यम से भगवतगीता के कुछ श्लोक भी डाले, पर उससे उनके मन को तसल्ली कहा मिले! आखिरकार उन्होंने प्रधानमंत्री के उनपर दिए गए बयान पर पलटवार कर ही दिया और कर डाला ट्वीट।

image

उन्होनें ट्वीट कर कहा ‘एक नई परेशानी आ खड़ी हुई, जब पब्लिसिटी उनके पीछे पड़ गई। जब लगातार मीडिया के लोग उनके घर के बहार खड़े हों। टीवी चैनलों और अख़बार वालों के 200 से ज्यादा मिस्ड कॉल पड़े हों।’

ये भी पढ़ें, जब सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली को कह दिया ‘वेटर’!!

अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने प्रधानमंत्री के टिप्पड़ी पर पलटवार किया जो प्रधानमंत्री ने एक टीवी के कार्यक्रम में स्वामी के लिए किया था।

ज़रूर पढ़ें…पाकिस्तान पर गरजे राजनाथ सिंह, कहा ‘पाकिस्तान हमला किया तो भूल जाएंगे गोलियों का हिसाब।’

स्वामी के बड़बोलेपन पर झल्लाये मोदी, कहा ‘सब पब्लिक स्टंट है।’

3

NewBuzzIndia:

पिछले कई दिनों से भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा अधिकारियों और नेताओं पर लगातार लगाए जा रहे आरोपों पर आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी। प्रधानमंत्री ने कहा की राजन एक अच्छे नागरिक हैं, अपने काम से ईमानदार और देशभक्त हैं। उन्होंने स्वामी के बयानों का खंडन करते हुए उन्हें नसीहत दी कि ‘ अगर किसी को लगता है की वो सिस्टम से ऊपर है तो वो गलत है।’

प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब वित्‍त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा ने खुद को स्‍वामी के हालिया बयानों से अलग कर लिया है। स्‍वामी ने राजन, मुख्‍य आर्थ‍िक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्‍यम और आर्थ‍िक मामलों की सचिव शक्तिकांता दास पर कई आरोप लगाए थे। स्‍वामी ने बिना नाम लिए जेटली पर भी कुछ तीखी टिप्‍पणियां की थी।
प्रधानमंत्री एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ”चाहे ऐसा मेरी पार्टी में हो या नहीं, फिर भी मुझे यही लगता है कि इस तरह की चीजें अनुचित हैं। पब्लिसिटी के लिए इस तरह की बातों से देश का कोई भला नहीं होगा। लोगों ने जिम्‍मेदारी के साथ व्‍यवहार करना चाहिए। अगर कोई खुद को सिस्‍टम से ऊपर समझता है तो वह गलत है।” स्‍वामी का नाम लिए बिना मोदी से रघुराम राजन के संदर्भ में ‘उनके राज्‍यसभा सांसद’ के विचारों पर सवाल पूछा गया था।

मोदी ने राजन की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी देशभक्ति पर कोई शक नहीं है। मोदी ने भरोसा जताया कि राजन देश की सेवा करते रहेंगे, चाहे वे गवर्नर पद पर रहें या नहीं। उन्‍होंने कहा, ”उनके साथ मेरा अनुभव अच्‍छा रहा है और मैं उनके काम की तारीफ करता हूं। वह भारत से प्‍यार करते हैं, वह जहां भी काम करेंगे, भारत के लिए काम करेंगे और वे देशभक्‍त हैं।”

स्वामी का विवादित बोल, रघुराम राजन को बताया कांग्रेसी एजेंट

0

NewBuzzIndia:

राज्यसभा सदस्य और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी एक बार फिर से अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। स्वामी ने ट्वीट कर रघुराम राजन पर फिर से निशाना साधा है। अपने ट्वीट में उन्होंने राजन को कंग्रेसी एजेंट बताया है। उन्होंने कहा कि राजन का फैसला उनके आरोप को सिद्ध भी करता है।

ये भी पढ़ें… ‘प्रधानमंत्री जी सब जानते हैं उन्हें रघुराम राजन की ज़रूरत नहीं है।’

उन्होंने आरबीआई गवर्नर के उस फैसले पर टिप्पणी कहा कि, राजन ने कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद फिर से शिक्षा के क्षेत्र में लौट जाए। स्वामी ने कहा, ‘बीजेपी के सरकार में आने के बाद से ही राजन कांग्रेस के एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे और उनका यह फैसला मेरे इश शक को सही साबित करता है।’

ये भी पढ़ें… ‘महंगाई पर प्रधानमंत्री को ना घेरें, खाएं पतली दाल।’ : बाबा रामदेव