Sunday, September 24, 2023
Home Tags Mp congress

Tag: mp congress

‘लाड़ली बहना योजना’ बनाम ‘नारी सम्मान योजना’, महिलाओं को साधने में जुटे राजनैतिक दल

0

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (CONGRESS) महिला मतदाताओं को लुभाने में जुटी हुई हैं। प्रदेश में महिलाओं की योजना पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं। बीजेपी महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना लेकर आई है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नारी सम्मान योजना लॉन्च करने जा रही है। इसी को लेकर कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है खासतौर से महिलाएं अधिक प्रभावित हैं।

इसलिए कांग्रेस महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नारी सम्मान योजना लेकर आई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 9 मई को छिंदवाड़ा से नारी सम्मान योजना की शुरुआत करेंगे। महिला कांग्रेस पूरे प्रदेश मैं घर-घर जाकर योजना के आवेदन भरवाएगी। योजना के अंतर्गत एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये, महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये देने का वादा करेगी। नारी सम्मान योजना के आवेदन पत्र में आवेदक का नाम, आधार क्रमांक, आयु, वर्ग, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, समग्र आईडी और विधानसभा घर के पते की जानकारी देनी होगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रति माह एक हज़ार रुपये दे रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने 1500 रुपये देने की घोषणा की है। कर्नाटक में कांग्रेस ने 2 हज़ार रुपये देने का ऐलान किया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि महंगाई से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हैं।

हम नारी सम्मान योजना शुरू कर रहे हैं जिसके तहत महिलाओं को 500 रुपये का एलपीजी सिलेंडर मिलेगा और हर महीने 1,500 रुपये दिए जाएंगे। हमारी सरकार बनने पर हमारे कार्यकर्ता जगह-जगह जाकर फॉर्म भरवाएंगे। बीजेपी कांग्रेस अब महिला वोटरों को साधने में जुट चुकी हैं। दोनों पार्टियां महिला मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

BJP नेताओं में नाराज़गी ! दीपक जोशी के बाद कई बड़े नाम होंगे कांग्रेस में शामिल- कमलनाथ

0

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि दीपक जोशी तो सिर्फ ट्रेलर मात्र हैं, बीजेपी के कई बड़े नेता जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे। दरअसल, 6 मई को बीजेपी के दिग्गज नेता रहे दीपक जोशी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।

दीपक जोशी पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता स्व. कैलाश जोशी के बेटे हैं। वह शिवराज सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। जोशी का कांग्रेस में जाना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इसके साथ ही ऐसी भी चर्चा है कि बीजेपी के कई और बड़े नेता भी कांग्रेस के संपर्क में हैं और जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है। प्रदेश के एक करोड़ युवा बेरोजगार हैं। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी प्रदेश में हैं। योजनाओं का फायदा जनता को नहीं मिल रहा। कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। कमलनाथ ने अपने कार्यकाल के कामों को गिनाते हुए बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह, गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने की भी बात कही। ये बात कमलनाथ ने सिवनी जिले के उड़ेपानी में कार्यकर्ताओं और मंडल पदाधिकारियों से संवाद करते हुए कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश भी दिया।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश युवा कांग्रेस की बैठक ली

0

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना काल के दौरान युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने युवा कांग्रेस के किए गए कार्यों की सराहना भी की। साथ ही युवा कांग्रेस से जोड़ने, बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन और कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों के परिवार को न्याय दिलाने के बारे में विस्तृत चर्चा कर दिशा निर्देश दिए है।

वहीं प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भुरिया ने कमलनाथ के निर्देशासनुसार कार्ययोजना तैयार कर सभी पदाधिकारियों को संगठन कार्य और सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध कमर कसने के निर्देशित दिए है।

इस बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी, एकता ठाकुर, प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी, सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष चंचलेश व्यास उपस्थित थे।

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लापता होने का पोस्टर हुआ वायरल

0

मध्य प्रदेश में कोरोना और ब्लैक फंगस के कहर के बीच बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के विदेश जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सिंधिया चार दिन ही पहले प्राइवेट जेट से दुबई के लिए रवाना हो गए है। जिसके बाद ग्वालियर में एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जगजीत सिंह द्वारा गाई मशहूर गजल “चिट्ठी न कोई संदेश, जाने वह कौन सा देश, जहां तुम चले गए” लिखा हुआ है।

बता दे कि इस पोस्टर को ग्वालियर से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने भी साझा किया है। पाठक ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘मत ढूंढो इन्हें संकट के समय मध्य प्रदेश में, सिंधिया जी अपने निजी कार्यों से हैं विदेश में। अपने शहर में जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा, इनका कारवाँ तभी यहाँ आएगा। आप तो बैठिए दुबई, जनता है भरोसे राम के, अभी चुनाव थोड़ी है अभी आम लोग आपके क्या काम के।’

प्रदेश की समस्त जनता को निवेदक बताने वाले इस पोस्टर में लिखा गया है कि, ‘महाराज कहां हो आप? भारतीय जनता पार्टी की सरकार मौत के आंकड़ें छिपा रही है। आपके उसूलों पर आंच कब आएगी, आप सड़क पर कब उतरेंगे?’ इसी के साथ 80 के दशक का मशहूर गजब चिट्ठी न कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए लिखा हुआ है।

वहीं कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘जनता चौखट से बाहर निकले तो डंडा, —और ये महाराज बहादुर दुबई की सैर पर..? शिवराज जी, आपके नेताओं को जनता से कोई सरोकार क्यों नहीं बचा..?भारत में उतरने को सड़कें थीं कम, इसलिये दुबई में जनसेवा करेंगे हम।’

दरअसल सिंधिया के विदेश जाने की बात सामने आने के बाद लोगों के मन में एक यह सवाल भी है कि जब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगे हुए हैं तो सिंधिया दुबई कैसे गए? दरअसल, एयर बबल के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चल रही हैं। इस व्यवस्था के तहत चयनित देशों के बीच द्विपक्षीय विमानों का संचालन हो रहा है।

कमलनाथ पर हुई एफआईआर के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ क्राइम ब्रांच को सौपा आवेदन

0

मध्य प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस जहां सरकार पर लगातार वार कर रही है वहीं बीजेपी भी चुप बैठने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ पर एफआईआर के बाद अब अब कांग्रेस सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी।

बता दे कि कांग्रेस ने प्रशासन से सीएम चौहान पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक आरिफ मसूद, पूर्व महापौर विभा पटेल, विधायक कुणाल चौधरी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एफआईआर के लिए क्राइम ब्रांच में आवेदन सौंपा है।

वहीं शिवराज सिंह पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेस क्राइम ब्रांच में शिकायती आवेदन सौंपेगी। तो दूसरी तरफ बीजेपी फिर आज दूसरे जिलों में कमलनाथ के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज कराएगी।

कमलनाथ पर हुई एफआईआर के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं में दिखा आक्रोश, शिवराज के खिलाफ खोला है मोर्चा

0

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को कोरोना संक्रमण से हुई अब तक की मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस इस मामले को लेकर अब सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाएगी।

बता दे कि पूरा कांग्रेस खेमा अब सक्रिय हो गया है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि एफआईआर उन लोगों पर होनी थी जिनके कारण इतनी मौतें हुई है। उन्होंने कहा कि जनता के सामने सरकार का असली चेहरा आ रहा है। इसी को लेकर प्रदेशभर में मुख्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेस केस दर्ज करवाएगी।

वहीं अरुण यादव ने ट्विटर पर ट्वीट किया है कि एफआईआर सीएम शिवराज की तिलमिलाहट को बताता है। उन्होंने लिखा कि सरकार ने मौत के हजारों आंकड़े छुपाए है। पूरी कांग्रेस कमलनाथ द्वारा सरकार पर लगाए आरोपों का समर्थन करती है.

कमलनाथ ने बीजेपी को कहा कोविड माफिया

0

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को उज्जैन के दौरे पर है। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के शिखर दर्शन किए। इस दौरान कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी को कोविड माफिया बताया।

कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश इस महामारी में शासन भरोसे नहीं भगवान भरोसे है। ऐसे में मंत्रायल और कार्यालय में जाने से कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि भारत पूरे विश्व में बदनाम हो रहा है। कोरोना चीनी वायरस था लेकिन आज विश्व में लोग इसे इंडियन वैरियंट कह रहे है।

उन्होंन कहा कि सरकार कोरोना से नहीं आलोचना से लड़ रहे है। सरकार आज कोविड मैनेजमेंट में नहीं बल्कि इमेज मैनेजमेंट में लगी है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार लाशों को दबाने और छिपाने की राजनीति न करें, कितनी लाशें श्मशान घाट और कब्रिस्तान में आई सरकार इसकी रिकॉर्ड दे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 80 फीसदी मौतें कोरोना से हुई है।

दमोह के नवनिर्वाचित विधायक अजय टंडन पहुंचे विधान सभा, विधायक पद की ली शपथ

0

मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शुक्रवार को दमोह के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक अजय टंडन को विधायक पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर शपथ समारोह में नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया के बात चीत करते हुए विधायक अजय टंडन ने अपनी जीत का श्रेय दमोह की जनता को दिया। उसके बाद यह पार्टी की जीत है।

उन्होंने कहा कि दमोह का विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। दमोह की जनता को कोविड से मुक्त करने के लिए हमे बहुत काम करना होगा। साथ ही स्वाथ्य सुविधाओं में बेहतर सुधार करना होगा। आगे टंडन ने पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया को लेकर कहा कि वह अच्छे इंसान है।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि कोरोना के चलते विधानसभा का सत्र बुलाना सम्भव नहीं था लेकिन कांग्रेस के आग्रह पर टण्डन का शपथ समारोह कराया गया है। आगे उन्होंने मानसून सत्र कराने का भी संकेत दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक लगभग 80 फीसदी विधायकों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

कोरोना के संकट पर बात करते हुए गौतम ने बताया की इस संकट और महामारी के दौरान उन्होंने 52 लाख रुपये दिए हैं। उन्होंने आगे यह भी बताया की रीवा क्षेत्र में करीब ढाई करोड़ रुपया का सहयोग के लिए दिया गया है।

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजा गौमूत्र और किए कई सवाल

0

राजधानी भोपाल की सांसद के बयान को लेकर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है। दरअसल पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को गौमूत्र की शीशी भेजी है। इसके साथ ही उन्होंने डॉ हर्षवर्धन को एक पत्र भी भेजा है।

बता दे कि पत्र में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर सवाल उठाया है। सांसद ने कोरोना से बचने के लिए गोमूत्र पीने की बात कही थी। पूर्व मंत्री ने डॉ हर्षवर्धन से सवाल किया कि क्या ICMR और DRDO ने यह वैज्ञानिक तौर पर मान लिया है कि गौमूत्र से कोरोना का ईलाज हो सकता है ?

पूर्व मंत्री द्वारा लिखा गया पत्र

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पत्र में लिखा है कि गौमाता को हम माँ मानते है तथा गौमाता का दूध पौष्टिक है गौ गोबर, गौमूत्र का धार्मिक महत्व है। पर क्या इस धार्मिक भावना का प्रदेश व देश की गरीब जनता को गुमराह करने के लिए नहीं हो रहा है ?

उन्होंने आगे लिखा कि क्या केन्द्र के स्वास्थ्य विभाग व मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने तय कर लिया है कि अब कोरोना एवं ब्लैक फंगस का ईलाज गौमूत्र से होगा ? क्या अब वैक्सीन लगवाने की आवश्यकता नहीं होगी? क्या स्वास्थ्य विभाग ICMR एवं DRDO यह वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित करते है ?

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के लिए सोनिया का लिखा गया सुसाइड लेटर हुआ वायरल

0

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का केस एक नया मोड़ ले चुका है। बता दे कि सोनिया भारद्वाज आत्महत्या मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अब इस मामले में सोशल मीडिया में एक पत्र वायरल हो रहा है जिसे सोनिया भारद्वाज का सुसाइडल नोट बताया जा रहा है।

बता दे कि ये कथित पत्र में महिला ने पूर्व मंत्री को लेकर कई बातें लिखी है। और साथ ही साथ अपने बेटे आर्यन को भी उसने पत्र में संबोधित किया है। हालांकि हमारी वेबसाइट इस कथित सुसाइडल नोट के सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

दरअसल पूर्व मंत्री उमंग सिंघार महिला आत्महत्या के बाद सामने आए थे और उन्होंने ही बताया था कि वे दोनोंं जल्दी ही शादी करने वाले थे। वहीं महिला के बेटे ने कहा कि उसकी मां और सिंघार की मुलाकात मेट्रोमोनियल साइट के जरिये हुई थी।

ये रहा पत्र