Home Tags Maharashtra

Tag: Maharashtra

Maharashtra , महाराष्ट्र

विमान हादसे पर झूट बोल रहे है कन्हैया कुमार , जांच में निर्दोष निकला आरोपी : मुम्बई पुलिस

3

Newbuzzindia: लगता है जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार सुर्खियों में बना रहना चाहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज एक शख्स पर आरोप लगाया कि विमान में मेरा गला दबाने की कोशिश की। कन्हैया कुमार ने तथाकथित हमलावर को भाजपा समर्थक बताया। वहीं दूसरी ओर कन्हैया के साथी ने दर्ज शिकायत में लिखा है कि विमान में धक्का मुक्की और गाली गलौच हुई।

वहीं आरोपी का कहना है कि पांव में तकलीफ की वजह से कन्हैया और उसके साथियों को धक्का लग गया, उसका ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था।  जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के विमान में गला दबाए जाने के आरोपों को मुंबई पुलिस ने खारिज कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि कन्हैया ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है।

कन्हैया ने मुंबई से पुणे जाने वाली फ्लाइट में अपने सहयात्री मानस ज्योति डेका को भाजपा का समर्थक बताया, विमान के अंदर मारपीट और गला दबाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कन्हैया ने ट्वीट किया, एक बार फिर, इस बार प्लेन के अंदर एक शख़्स ने मेरा गला घोंटने की कोशिश की। इस घटना के बाद जेट एयरवेज ने हमला करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।

जेट एयरवेज का कहना है कि उसके लिए हमला करने वाले और जिसपर हमला हुआ उसमें कोई अंतर नहीं है। अगर आप शिकायत करते हैं तो आप दोनों को प्लेन से उतार दिया जाएगा। कन्हैया के साथी ने भी मीडिया को बताया कि दो बार उसका गला दबाने की कोशिश की, मैं बगल में ही बैठा था।

वहीं कन्हैया पर हमले के कथित आरोपी मानव डेका ने खुद को निर्दोष बताया है, उसका कहना है कि उसके पैर में चोट लगी है, जिस वजह से धक्का लगा। वो नौकरी के सिलसिले में कोलकाता से पुणे जा रहा था, उसका बीजेपी से कोई नाता नहीं है। मानस ने कहा मैं टीसीएस में काम करता हूं, नौकरी के सिलसिले में मैं कोलकाता से वाया मुंबई-पुणे जा रहा था, मैं शिकायत करुंगा, मेरा पूरा दिन बर्बाद कर दिया मेरा, मेरा बीजेपी से कोई रिश्ता नहीं है।

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि जांच में शिकायत झूठी निकली और कन्हैया ने बातें बढ़ा-चढ़ाकर पेश कीं, ज्वाइंट कमिश्नर देवेन भारती ने कहा जब कन्हैया से कहा गया कि वो शिकायत दाखिल करें, तो उसने शिकायत नहीं दी। 8 लोग धक्का-मुक्की में शामिल थे, कन्हैया के साथी ने जो भी कहा है जांच में वो गलत पाया गया। कन्हैया ने बातों को बढ़ा-चढ़ा कर सामने रखा।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

पानी के अंदर दौड़ेगी मोदी सरकार की पहली बुलेट ट्रेन !

0

Newbuzzindia : देश की पहली बुलेट ट्रेन समुद्र के नीचे से दौड़ेगी. रेल मंत्रालय की ओर से प्रस्‍तावित रास्‍ते के मुताबिक मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली इस ट्रेन को टनल पानी के अंदर से गुजारा जाएगा. बताया जा रहा है कि टनल की दूरी करीब 21 किलोमीटर होगी. हालांकि बुलेट ट्रेन का पूरा रास्‍ता 508 किमी का होगा.

प्रस्‍तावित रास्‍ते के मुताबिक मुंबई के ठाणे से विरार के बीच समुद्र के नीचे टनल बताया जाएगा. बताया जा रहा है कि टनल में भी बुलेट ट्रेन अपने अधिकतम 302 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर दौड़ सकेगी.

सूत्रों के मुताबिक 2018 के अंत तक बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का काम शुरू होगा. इस कॉरिडोर के शुरू होते ही तीन घंटे में मुंबई से अहमदाबाद तक का सफर तय किया जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट पर करीब 98,000 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

जापान ने प्रोजेक्ट की कुल लागत के 80 फीसदी कंसेशनल लोन की पेशकश की है. यह करीब 97,636 करोड़ रुपए के बराबर है.

इसके लिए रीपेमेंट का पीरियड 50 साल का है. यह बुलेट ट्रेन के ऑपरेशन के 16th साल से 0.1 फीसदी इंटरेस्ट रेट से चुकाया जाएगा. बताया जा रहा है कि भारत छह साल में 508 किमी हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर बनाएगा. वहीं, चीन ने सिर्फ 6 साल में 6000 किमी हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर बनाया है.

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

असहिष्णु आमिर खान ने महाराष्ट्र के दो सूखाग्रस्त गावों को गोद लिया !

0

Newbuzzindia : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान फिल्मों के साथ-साथ सामाजिक कार्य के लिए भी जाने जाते हैं. अब आमिर ने महाराष्‍ट्र के सूखा पीडितों की मदद करने के लिए सामने आये है. आमिर ने सूखाग्रस्त दो गांवों ताल और कोरेगांव को गोद लिया है. हाल ही में आमिर खान ने इस गांवो का दौरा किया और इन्हें गोद लेने का फैसला किया.

अब महाराष्ट्र में लोगों के मदद के लिए बॉलीवुड उठ खड़ा हुआ है. आमिर खान पानी फाउंडेशन के साथ भी जुड़े हुए हैं और सत्यमेव जयते वाटर कप कैंपेने के लिए काम कर रहे हैं. आमिर अपनी टीम के साथ औरंगाबाद के बीन भी पहुंचे थे जहां उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के जलयुक्त शिवर अभियान की तारीफ की और लोगों को सूखा से लड़ने के लिए कई तरीके भी बताए.

आपके बता दें कि देश के दस राज्य इस वक्त सूखे का सामना कर रहे है. पीने के पानी को लेकर देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है. सूखे में फसल की बरबादी ने किसानों की कमर तो तोड ही दी है, लेकिन उनके सामने अब जिंदगी बचाने के लिए पीने के पानी का नया संघर्ष खड़ा हो गया है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, बुंदेलखंड, तेलंगाना में हालात बद से बदतर हैं. ऐसे हालात में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे सामने आए हैं.

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी लोगों की 50 लाख रूपये दान में दिये हैं. इससे पहले भी अक्षय ने महाराष्‍ट्र में आत्‍महत्‍या कर रहे किसानों की मदद करने के लिए 90 लाख रुपये दान किेये थे.

अभिनेता नाना पाटेकर भी सूखा से पीड़ित लोगों के लिए सामने आए हैं और बॉलीवुड इंडस्ट्री से लोगों की मदद के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं.

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

महाराष्ट्र नगर पंचायत चुनाव : कांग्रेस को सबसे ज्यादा 21 सीट वहीं भाजपा को सिर्फ 5 सीट !

0

NewBuzzIndia:महाराष्ट्र के नगर पंचायत चुनाव में भाजपा को करारा झटका लगा है। छह नगर पंचायतों में सत्ताधारी पार्टी महज पांच सीट जीत सकी है। कांग्रेस ने 21 सीटों पर कब्जा किया है, जबकि शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के खाते में 20-20 सीटें आई हैं।

इन निकायों की 102 सीटों पर रविवार को मतदान हुआ था। मंगलवार को जब परिणाम सामने आए तो कांग्रेस को बड़ी राहत मिलती दिखी। इनमें तटीय कोंकण की कुदाल नगर पंचायत का चुनाव काफी अहम है। यह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण राणे का गढ़ है।

राणे 2014 विधानसभा चुनाव में हार गए थे। इस बार उन्होंने पार्टी को अपनी अगुवाई में 17 में से नौ सीटें जीताकर खोई साख हासिल कर ली है। यहां भाजपा को केवल एक सीट से संतोष करना पड़ा।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

आरएसएस को देशभक्ति पर भाषण देना बंद करना चाहिए : शिवसेना

0

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उसके गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर की वर्तमान सरकार राष्ट्रवादियों की तुलना में अलगाववादियों की ओर ज्यादा झुकी हुई है और वहां समस्या में घिरी व्यवस्था को बचाने के लिए यह अपनी आंख भी बंद कर सकती है। 

आरएसएस पर भी निशाना साधतेे हुए शिवसेना ने कहा कि राष्ट्रवाद पर व्याख्यान देेने से पहले जम्मू कश्मीर में चरमपंथियों के चल रहे अभियानों को बंद करना चाहिए। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में शिवसेना ने कहा, आरएसएस 50 लाख की जनसंख्या वाले क्षेत्र के लिए अलग राज्य की मांग कर रही है। अगर आज राज्यों के टुकड़े होंगे, तो देश में तोडऩे के इस विचार को जोर पकडऩे में समय नहीं लगेगा। अगर आरएसएस इसे नहीं समझ रही है तो उन्हें देश भक्ति पर भाषण देना बंद करना चाहिए।

इसमें कहा गया है, देशभक्ति और राष्ट्रवाद पर भाषण देने से पहले, उन्हें (आरएसएस) जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा जारी उनके अभियानों को रोकना चाहिए।’’  शिवसेना ने कहा है कि भाजपा जम्मू और कश्मीर में आईएसआईएस के झंडे को लहराने पर आंख मूंद सकती है और ‘पाकिस्तानी समर्थक नारेबाजी’ करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी क्योंकि यह वहां पर अपनी सरकार को बचाना चाहती है।

शिवसेना मुखपत्र सामना ने कहा गया है, जम्मू कश्मीर में वर्तमान सरकार भारत माता की जय कहने वालों की बजाय अलगाववादियों की तरह अधिक झुकी हुई हैै। पूववर्ती सरकार से तुलना करने पर आज राज्य में अधिक उत्पात हो रहा है।’’  आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में कहा था कि चीन और इस्राइल ने लगभग उसी समय स्वतंत्रता हासिल की थी जब भारत ने की थी लेकिन हम अपने लक्ष्यों की ओर नहीं बढ़ सके। साथ ही वह संघर्ष कर आगे बढ़ते रहे।

उनके इस बयान पर टिप्पणी करते हुए शिवसेना ने कहा कि उन्हें (भागवत) को याद रखना चाहिए कि ये दोनों राष्ट्रों ने कभी भी राष्ट्रवाद के मुद्दे पर समझौता नहीं किया। शिवसेना के संपादकीय में कहा गया है, इन दोनों राष्ट्रों ने देश के दुश्मनों के साथ राजनीति का खेल नहीं खेला है और ना ही अपनी सरजमीं से देश-विरोधी झंड़ों को फहराने की अनुमति नहीं दी हैै।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

मोदी सरकार ने पकिस्तान जांच एजेंसी के लिए बिछाया रेड कारपेट :शिवसेना

0

NewBuzzIndia:पठानकोट में हुए हमले की जांच के लिए भारत आई जेआईटी के बारे में पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबरों को लेकर भाजपा के साथी दल शिवसेना ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने बुधवार को कहा कि पड़ोसी देश के लिए सरकार ने जो रेड कार्पेट बिछाया था, उसका यह नतीजा निकला है।

पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार , जेआईटी ने पठानकोट हमले को ‘भारत का ड्रामा’करार दिया है। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा है कि पाकिस्तान के बारे में शिवसेना ने केंद्र सरकार को जो चेतावनियां दी थीं, दुर्भाग्य से वे सही साबित हुई हैं।

पाकिस्तानी जेआईटी ने भारत सरकार की ओर से दिये गये सभी सबूतों को नकार दिया है। न सिर्फ उन्होंने सबूतों को गलत बताया, बल्कि एक मूर्खतापूर्ण नतीजे पर पहुंच इसे भारत का ड्रामा भी बता दिया।

शिवसेना ने कहा कि सभी आतंकी संगठनों के आका हाफिज सईद ने पठानकोट हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को बधाई दी थी। इससे साफ है कि हमले में उसका हाथ था।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

जो “भारत माता की जय” नही कहेगा उसे देश में रहने का हक नही : देवेन्द्र फडणवीस

0

Newbuzzindia: “भारत माता की जय” और राष्ट्रवाद पर देशभर में चल रही बहस के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि जो ‘भारत माता की जय’ नहीं कह सकते, उन्हें देश में रहने का अधिकार नहीं है।

देवेन्द्र फडणवीस ने कल रात यहां एक जनसभा में कहा,‘‘भारत माता की जय कहने पर अब भी विवाद है और जो इसे कहने के विरोध में है, उन्हें यहां रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। यहां रहने वाले लोगों को ‘भारत माता की जय’ कहना चाहिए।’’ 

देवेन्द्र ने राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों का समर्थन करने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी आलोचना की। फडणवीस ने कहा कि विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ अपनी आवाज उठानी चाहिए, लेकिन ‘भारत माता की जय’ का विरोध नहीं करना चाहिए।

देवेन्द्र ने आगे कहा कि देश की जनता यह सब बर्दाश्त नहीं करेगी। कुछ पूजा स्थलों पर महिलाओं के प्रवेश को लेकर चल रही बहस पर फडणवीस ने कहा कि हिंदू संस्कृति के अनुसार लिंग या जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है और इसलिए किसी मंदिर में महिलाओं का प्रवेश प्रतिबंधित करना उचित नहीं है। 

मुख्यमंत्री ने कहा है की राज्य सरकार इस मुद्दे पर बंबई उच्च न्यायालय में पहले ही बयान दे चुकी है और आने वाले समय में महिलाओं के मंदिरों में प्रवेश से नहीं रोका जाएगा। फडणवीस ने किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग अलग विदर्भ, मराठवाड़ा और शेष महाराष्ट्र को लेकर विवाद पैदा कर रहे हैं।

गौरतलब है की मराठवाड़ा क्षेत्र के लिए नासिक बांध का पानी छोडऩे पर विरोध प्रदर्शन को लेकर फडणवीस ने कहा कि राज्य में इस क्षेत्र की जनता प्यासी है, इसलिए उन्हें पानी देना हमारा कर्तव्य है। पिछली राज्य सरकार के कुछ पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जांच की आेर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की लड़ाई भ्रष्टाचार और भ्रष्ट प्रवृत्तियों से है। जिन्होंने राज्य का खजाना लूट लिया, सरकार उन्हें नहीं छोड़ेगी।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]