Home Tags #madhyapradesh

Tag: #madhyapradesh

अपने बयान को लेकर फिर सुर्खियों में आईं सांसद प्रज्ञा ठाकुर, कहा भोपाल में वैध मस्जिद कम और अवैध ज्यादा

0

भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। प्रज्ञा ठाकुर ने फिर ऐसा बयान दे दिया है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा मस्जिद होने पर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि भोपाल में वैध मस्जिद कम हैं और अवैध मस्जिद ज्यादा हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने क्षेत्र में आने वाले अवैध मस्जिद निर्माण की जानकारी लूंगी और फिर अपने तरीके से देखूंगी फिर निर्णय लूंगी, उसके बाद कुछ करूंगी। ऐसा पहली बार नहीं है जब साध्वी प्रज्ञा द्वारा इस तरह का बयान सामने आया हो। प्रज्ञा ठाकुर हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।

उमेश पाल हत्याकांड में फरार माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम के एनकाउंटर को लेकर सवाल करने पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि गुंडों का जो भी हश्र हो रहा है वह कानूनी तौर पर हो रहा है, गैरकानूनी काम करने वालों का यही हश्र होता है। उत्तरप्रदेश में पहले की सरकरें अपना स्वार्थ देखती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बागेश्वर धाम को लेकर दिया गया बयान जिसमें उन्होंने बागेश्वर धाम को राजनीतिक धाम बताते हुए कहा था कि बागेश्वर धाम भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करता है। इस पर सांसद ने कहा कि गोविंद सिंह में बिल्कुल धैर्य नहीं है। जो लोग हिंदुत्व या उसकी परंपरा को नहीं मानते, वो लोग हमेशा विरोध ही करते हैं।

दिग्विजय सिंह के बयान पर सीएम शिवराज सिंह का पलटवार, जनता को डराना चाहती है कांग्रेस: शिवराज

0

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के हाल ही में दिए बयान को लेकर सियासी गरमा-गरमी शुरू हो गयी है। दिग्विजय सिंह के मुस्लिमों की अपेक्षा हिंदुओं की आबादी अधिक होने वाले बयान पर सीएम शिवराज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह कह रहे थे कि हिंदुओं के मुकाबले मुस्लिमों की संख्या कम हो रही है, तो कुछ दिन पहले कमलनाथ कह रहे थे कि दंगे भड़क रहे हैं। मप्र में शांति बरकरार है तो चुनाव के समय इस तरह के बयान देकर क्यों लोगों को डराना चाहते हो आप लोग।

मध्यप्रदेश के सागर जिले में पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि हिंदुओं के मुकाबले मुसलमानों की आबादी कम है। उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी और संघ यह दुष्प्रचार करती है कि मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है जो कि सरासर गलत है।

दिग्विजय ने कहा था कि मैं प्रमाणिकता के साथ इस बात को साबित कर सकता हूं कि हिंदुओं की आबादी मुसलमानों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है, और कहा कि जनगणना को लेकर हमारा स्टैंड साफ है कि जनगणना ओबीसी आधारित और राष्ट्रीय स्तर पर होनी चाहिए।

सीएम शिवराज का ऐलान, ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ में बाबा अंबेडकर के पंचतीर्थ स्थल होंगे शामिल

0

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंबेडकर जयंति के अवसर पर बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में बाबा अंबेडकर के पंचतीर्थ स्थल भी शामिल किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मुझे यह कहते हुए बेहद हर्ष हो रहा है कि महू में बाबा साहब का स्मारक बनाने का सौभाग्य हमें मिला है। हम इन पंच तीर्थों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के ज़रिये जोड़ रहे हैं, ताकि बाबा के अनुयायी इनके दर्शन कर सकें।


सीएम ने आगे कहा कि कई दिनों से मांग थी कि एक अच्छी धर्मशाला बनाई जाए, क्योंकि कई अनुयायी आते हैं जिनके रुकने की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके बाद हमने तय किया था डॉक्टर महाकुंभ का आयोजन होगा। आज सेना की एनओसी मिल गई है और साढ़े तीन एकड़ ज़मीन मिल गई है जिसे लीज पर देकर अनुयायियों के लिए व्यवस्था की जाएगी। बाबा अंबेडकर जी की समिति को धर्मशाला बनाने की व्यवस्था सौंपी जाएगी।

ये हैं पंचतीर्थ

अंबेडकर जी के पंचतीर्थ स्थल में पहला मध्यप्रदेश का महू है, जहां बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म हुआ था। दूसरी दीक्षा भूमि नागपुर, तीसरी मुंबई का इंदुमिल, चौथा लंदन का वह घर जहां बाबा साहेब ने रहकर वकालत की शिक्षा ली और पांचवां दिल्ली के हलीपुर का वो घर जहां बाबा साहेब ने अपनी अंतिम सांस ली थी।

वहीं बाबा अंबेडकर के पंचतीर्थ स्थल को लेकर सरकार के फैसले पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा का कहना है कि सरकार का ढोंग करना अब सार्वजनिक होता जा रहा है। सरकार ने यही घोषणा बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में 2017 में भी की थी। अब छह साल बाद फिर ये बात याद आ गई है, क्योंकि अब चुनाव में सिर्फ पांच महीने बाकी रह गए हैं। बाबा साहब को अपवित्र कहने वाले विचारधारा के लोग भी बढ़-चढ़कर इसमें भाग ले रहे हैं।

मिश्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस की रग-रग में अंबेडकर बसे हैं। भाजपा की तरह हमारा कभी कोई पॉलिटिकल ड्रामा नहीं होता है। वहीं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में बाबा साहब के पंचतीर्थ को शामिल करने पर ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में बाबा साहेब अंबेडकर के पंचतीर्थ को शामिल करने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान को लेकर सीएम शिवराज ने की कलेक्टरों से चर्चा

0

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों की मुश्किलें दूर करने को लेकर कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा चर्चा की। सीएम ने कहा कि प्रदेश में गेहूं उपार्जन के बाद किसानों को राशि के भुगतान का कार्य बिना विलंब के किया जाए। किसानों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उपार्जन केन्द्रों पर आवश्यक बैठक व्यवस्था और पेयजल प्रबंध भी होना चाहिए। उपार्जित गेहूं की सुरक्षा, तोल कांटे, हम्माल की व्यवस्था, परिवहन कार्य और अनाज को गोदाम तक पहुंचाने का कार्य भी सुचारू रूप से किया जाए।

ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को काफी क्षति पहुंची है और चमकविहीन गेहूं उपार्जित हुआ है। इस मुश्किल को दूर करने के लिए किसानों को पूर्ण राशि का भुगतान किया जाए। इस कार्य में जन-प्रतिनिधि भी सहयोग करें। मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा कलेक्टर्स से चर्चा के दौरान ये सभी ज़रूरी कदम उठाने के लिए कहा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कर्जमाफी के कारण जो किसान डिफॉल्टर मान लिए गए थे, उनके ब्याज की राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा जल्द ही किया जाएगा।

प्रदेश में 17 मार्च के बाद और अप्रैल के पहले सप्ताह में हुई ओलावृष्टि से संबंधित सर्वे कार्य लगभग पूरा हो चला है। राज्य शासन द्वारा राहत राशि के लिए नई दरों का निर्धारण भी किया गया है। उसके मुताबिक ही किसानों के खातों में राशि का अंतरण शीघ्र किया जाएगा। इसके लिए ज़रूरी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
सीएम ने कहा कि आगामी 10 से 25 मई की अवधि में प्रदेश में नामांतरण और बंटवारे के साथ सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का शिविर लगाकर समाधान किया जाएगा। यह कार्य पिछले वर्ष लगाए गए मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर की तर्ज पर किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर्स आवश्यक तैयारियां शुरू कर दें। शहरों में वार्ड स्तर और ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कॉन्फ्रेंस में लाड़ली बहना योजना का भी ज़िक्र किया और कहा कि पूरे प्रदेश में लाडली बहना योजना को लेकर जागरूकता देखी जा रही है। प्रदेश की बहनों में योजना के प्रति बहुत उत्साह है। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन दर्ज किए जाने के कार्य में जन-प्रतिनिधियों के सहयोग, प्रशासनिक अमले की सक्रियता एवं किए गए परिश्रम के लिए बधाई दी।

झोलाछाप डॉक्टर ने तबाह की मासूम की जिंदगी, जानिए पूरा मामला

0

मुरैना। डॉक्टर भगवान का रूप माने जाते हैं क्योंकि एक वही हैं जो मरीज को नया जीवन देते हैं। आज कई ऐसे बिना डिग्री वाले झोलाछाप डॉक्टर हमारे आसपास घूम रहे हैं जो मरीज़ों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। खासतौर से छोटे गांव-कस्बों में इस तरह के झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम बेखौफ घूमते हैं। ऐसे डॉक्टरों का कारोबार लगातार गांवों में फैलता ही जा रहा है। इनके द्वारा किए गए गलत इलाज के बाद मरीज का क्या होगा इन्हें इसकी ज़रा भी फिक्र नहीं होती, क्योंकि इनका मकसद सिर्फ पैसा कमाना होता है।

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही का एक ऐसा ही मामला मुरैना जिले के पहाड़गढ़ ब्लॉक पंचायत के माधौगढ का है जहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक मासूम की जिंदगी को तबाह कर दिया।
बता दें कि माधौगढ़ निवासी प्रीतम सिंह धाकड़ के पुत्र को एक साल पहले पेट में दर्द उठा था। बेटे के पेट में अचानक होने वाले तेज़ दर्द के कारण माता-पिता घबरा गए और घर के पास में ही प्रैक्टिस करने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर सुनील धाकड़ के पास उसे इलाज के लिए ले गए।

सुनील धाकड़ ने बच्चे को देखकर किसी प्रकार की जांच किए बिना ही उसे इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के बाद ही बच्चे के बाएं पैर में दर्द होने लगा और देखते ही देखते पैर की सारी नसें फूल गयीं। फिर कुछ समय बाद पैर ने काम करना बंद कर दिया। इस घटना से घबराए हुए मां-बाप ने बेटे का पैर खराब होने पर उसका इलाज कराने दिल्ली ले गए।

इस घटना के बाद सारा मामला सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा के सामने लाया गया, लेकिन अब तक सीएमएचओ द्वारा उस झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इस तरह के मामले आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही और सुस्त रैवया इस तरह के झोलाछाप डॉक्टरों को मनमर्ज़ी करने की छूट देता है।

कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए मध्यप्रदेश में अब 15 अप्रैल तक स्कूल रहेंगे बंद

0

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के बाद अब पहली से आठवीं तक के स्कूल(School) 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब प्रदेश में 15 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण में हो रही वृद्धि को देखते हुए पहली से आठवीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की क्लास 15 अप्रैल तक बंद रहेंगी। वहीं क्लास 9 वीं से 12 वीं तक क्लास पहले की तरह चलते रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश से पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कह चुके थे कि ऐसी परिस्थितियों में स्कूल नहीं खोले जा सकते है और अब स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है।

मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से पहली से आठवीं तक के स्कूल फिर से पूरी तरह खोलने की तैयारी स्कूल शिक्षा विभाग ने कर ली थी। इस बात की जानकारी खुद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी थी। उन्होंने कहा था कि नवीन शिक्षण सत्र 1 अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रहा है और इस शिक्षण सत्र में 1अप्रैल से पहली से आठवीं तक के भी स्कूल पूरी तरह खोल दिए जाएंगे। प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते स्कूल पिछले करीब 1 साल से स्कूल बंद है।

शिवराज कैबिनेट का विस्तार: सिंधिया समर्थकों के साथ यह भी लेंगे शपथ

0

मध्यप्रदेश के राज्य सरकार के कैबिनेट का विस्तार तय हो गया है। शिवराज की टीम में दो मंत्री शामिल किए जाएंगे। रविवार 3 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे राजभवन में होगा शपथ सम्मारोह। मंत्रिमंडल विस्तार की सूचना मंत्रालय से राजभवन भेजी गई है और इसकी पुष्टि राजभवन ने कर दी है।

कैबिनेट विस्तार में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत के साथ मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक भी शपथ लेंगे। मंत्रियों और नए मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलाने के लिए रविवार सुबह 11 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भोपाल आएंगी।

उपचुनाव के परिणाम 10 नंवबर को आए थे। इसके बाद से शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार किया जा रहा था। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया की चार दौर की बैठकें हुई। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह ही राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से मंत्रिमंडल विस्तार की अनुमति मिली है। इसके बाद कार्यक्रम तय किया गया है।

तुलसी को जल संसाधन व गोविंद को परिवहन व राजस्व विभाग मिलेगा

मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि तुलसी सिलावट को जल संसाधन और गोविंद सिंह राजपूत को परिवहन व राजस्व विभाग मिलना लगभग तय है। शिवराज सरकार सत्ता में आने के बाद सिलावट और राजपूत को यही विभाग सौंपे गए थे। बीजेपी अब इन दोनों को अन्य विभाग देना चाहती थी, लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व और सिंधिया के बीच हुई सहमति के बाद दाेनों को एक बार फिर उन्हीं विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

4 पद रह जाएंगे खाली

शिवराज कैबिनेट के 14 सदस्‍यों गोविंद सिंह राजपूत, तुलसीराम सिलावट, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, डॉ. प्रभुराम चौधरी, बिसाहूलाल सिंह, एदल सिंह कंषाना, हरदीप सिंह डंग, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, बृजेंद्र सिंह यादव, गिर्राज दंडौतिया, सुरेश धाकड़ और ओपीएस भदौरिया ने चुनाव लड़ा था। इसमें से इमरती देवी, एदल सिंह कंषाना और गिर्राज दंडोतिया चुनाव हार गए थे। इसमें से 2 तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को छह माह का कार्यकाल पूरा होने पर चुनाव के दौरान ही मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अब दोनों को फिर से कैबिनेट में लिया जा रहा है। इसके बाद भी 4 पद खाली रह जाएंगे। यानी आगे भी कैबिनेट विस्तार होगा।

Madhya Pradesh assembly passes a bill- 27 percent quota to be given to OBCs-

0

On Tuesday Madhya Pradesh Assemble announced a bill raising reservation in government jobs and education for the Other Backward Classes (OBC) to 27 percent from 14 percent.

The bill will provide reservation for OBC’s with 10 percent quota for the economically weaker sections in government sectors to 73 percent. “The backward classes should be given their due because they are still backward due to policies made by the Congress government which have deceived them for political gains,” says a BJP MLA Jalam Singh Patel.

Gopal Bhargava leader of the opposition says that a provision of at least 7 percent quota for ‘Ati-Pichhda’ (extremely backward) who are under the OBC community should be introduced while asking the Congress-led state government the benefits of this quota when there is a scarcity of jobs. Also, State minister Dr. Govind Singh says that the “Ati-pichhda’ community quota in-state will be analyzed and that 2.5 lakh vacancies in local bodies, state-run boards and corporations will be filled soon.

The Madhya Pradesh government brought an ordinance raising OBC quota to 27 percent ahead of the Lok Sabha election this March.

5-year-old raped by A Soldier in Madhya Pradesh

0

A 5-year-old girl from Madhya Pradesh was viciously raped by a Special Armed Forced (SAF) soldier. The accused, Santosh Markam, 24 year old from the 6th battalion of the SAF kidnapped the 5-year-old in Narsinghpur district of MP reports PTI on Thursday.

“The girl who belonged to the nomadic family went missing on the intervening night of June 24 and June 25 while sleeping out in the open with her mother and sister” reports Gurugram Singh, senior police officer. The girl was later discovered lying down unconscious at a nearby area. It has been found out later that she has been raped. She has been undergoing treatment at a hospital in Jabalpur.

The police started investigating the accused and later found out that he was drunk a the time of the incident and fled to a nearby village for an escape. “The jawan was inebriated when he committed the crime. We closed on him with the help of CCTV footage and after collecting other pieces of evidence. The police arrested him from a village in Mandla district and subjected him to interrogation during which he admitted to the crime” says SP.

“The family has said they reached the local police station at 3 am on June 25, but there was no action on their complaint,” Singh said to NEWS18. Rajesh Tiwari, Additional Superintendent of Police said that the case has been registered against the soldier under relevant sections of the Indian Penal Code and protection of Children from Sexual Offence Act.