Sunday, September 24, 2023
Home Tags Madhyapradesh

Tag: madhyapradesh

मिशन 2023 : MP में भाजपा और कांग्रेस ने करवाया सर्वे, चौंकाने वाले परिणाम आए सामने

0

भोपाल। इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ ने सर्वे कराया है। पहले चुनाव से जुड़े सर्वे (Survey) पार्टियां ही करवाती थीं लेकिन अब तो नेता-मंत्री भी सर्वे करवाने लगे हैं। इन दिनों भोपाल के राजनीतिक गलियारों में जिन सर्वे की चर्चा है वो हैं, शिवराज सरकार की तरफ से कराए गए सर्वे, मध्य प्रदेश पुलिस की शाखा इंटेलिजेंस का सर्वे या रिपोर्ट, कांग्रेस नेता कमलनाथ के सर्वे और संघ के सर्वे है।

इनमें शिवराज और कमलनाथ कुछ महीनों के अंतराल में विधानसभा वार सर्वे कराते हैं, जिसमें मुद्दों के साथ-साथ प्रत्याशियों की लोकप्रियता जांची जाती है। कमलनाथ ने पिछले स्थानीय निकाय चुनाव में अपने सर्वे के आधार पर ही टिकट दिए थे, जिसमें कांग्रेस ने नगर निगम के चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया था। वो अपना सर्वे सभी टिकट चाहने वालों के सामने रखकर सच्चाई से रूबरू कराते हैं।

कमलनाथ के सर्वे में कांग्रेस की दोबारा दमदार वापसी बताई जा रही है वहीं शिवराज के सर्वे में सरकार बनाने लायक विधायक जीतकर आने का दावा किया जा रहा है। हालांकि पहले इंटेलिजेंस और संघ के सर्वे में बीजेपी की हालत नाज़ुक दिख रही थी मगर अब बीजेपी वापसी करती दिख रही है। इसका क्रेडिट शिवराज की लाडली बहना योजना को दिया जा रहा है।

मध्यप्रदेश शिवपुरी के सरकारी अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जिसके चलते हुई एक व्यक्ति की मौत

0

मध्य प्रदेश(madhya pradesh) के शिवपुरी(shivpuri) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक अस्पताल(hospital) में एक कोविड मरीज की ऑक्सीजन सप्लाई(oxygen supply) बंद कर दी गई, जिससे उस मरीज की जान चली गई । शुरुआत में किसी लापरवाही से इनकार कर चुके अस्पताल प्रशासन ने अब जांच शुरू की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

बता दे कि भोपाल से लगभग 300 किलोमीटर दूर शिवपुरी के सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद उसके बेटे ने कहा कि वह अपने पिता के साथ रात 11:30 बजे तक अस्पताल में ही था। कुछ घंटों के बाद उसे अस्पताल से फोन आया और सुबह आईसीयू में ले जाने के कुछ देर बाद ही मरीज की मौत हो गई।

मरीज के बेटे ने कहा, ”वह पिछले दो-तीन दिन से बेहतर महसूस कर रहे थे। वह खाना खा रहे थे और बेहतर हो रहे थे। गुरुवार रात स्टाफ ने ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दी। मुझे सुबह में फोन आया। मैं अस्पताल पहुंचा तो स्टाफ से कहा कि उन्हें ऑक्सीजन दी जाए। उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद मैं उन्हें आईसीयू में ले गया, लेकिन 15 मिनट के भीतर उनकी मौत हो गई।”

मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद ने लगाया सरकार पर गंभीर आरोप, प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह(digvijay singh) ने प्रधानमंत्री(prime minister) नरेंद्र मोदी(narendra modi) को देशभर में हो रहे जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण के बीच ऑक्सीजन(oxygen), रेमडेसिविर इंजेक्शन (remdisivir injection) और कोरोना वैक्सीन(corona Vaccine) की कमी के बाद अब जांच की किट की शॉर्टेज पर पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि किस तरह सैंपल लेने के लिए किटों की कमी के कारण ईयरबड्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने पीएम को 6 अहम बिंदुओ पर कार्य करने का सुझाव भी दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित पत्र में दिग्विजय सिंह ने लिखा कि , ‘पिछले कुछ महीनों में अप्रत्याशित रूप से कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। पिछले साल फरवरी में ही राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को सुनामी जैसी स्थिति के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी थी। हालांकि दुर्भाग्य है कि सरकार कोरोना के गंभीर खतरों को तब समझ नहीं पाई और आज अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और यहां तक कि फैबिफ्लू 800 एमजी टैबलेट्स की भी कमी है।’

दिग्विजय सिंह ने बताया कि उनकी R T- P C R टेस्ट ईयरबड्स से लिया गया है। यह एक चिंता का विषय है कि पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके व वर्तमान में राज्य सभा सांसद की पद पर बैठे व्यक्ति को RT-PCR जांच के लिए जूझना पड़ रहा हो और जांच के लिए लैब से ईयरबड्स भेजे जा रहे हों।

दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी को दिए 6 अहम सुझाव

1. केंद्र सरकार को गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए राज्यों को फंड जारी करना चाहिए।

2. दैनिक आधार पर अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई को मॉनिटर किया जाना चाहिए।

3. रेमडिसिवर इंजेक्शन जिसे एक्सपोर्ट के लिए रखा गया था उसे तुरंत ट्रांसपोर्ट कर कमी वाले राज्यो, शहरों में भेजा जाना चाहिए। मुझे जानकारी मिली है कि इसके लिए DGCI की मंजूरी चाहिए, जो तत्काल देना चाहिए।

4. प्रत्येक पीएचसी और सिविल डिस्पेंसरी में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाया जाना चाहिए और फिलहाल कोई निर्यात नहीं किया जाना चाहिए।

5. 24 घंटे ऑक्सीजन सप्लाई और जरूरी दवाओं जैसे रेमेडेसिविर और फैबिफ्लू 800 एमजी टैबलेट्स की आपूर्ति को मॉनिटर करने के लिए कंट्रोल रूम बनाए जाने चाहिए।

6. प्रत्येक पीएचसी और सिविल डिस्पेंसरी में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट्स की उपलब्धता सुनिशचित किया जाना चाहिए। 

दिग्विजय सिंह ने यह भी लिखा है की इस आपात स्थिति में हम सबको इस बात का एहसास होना चाहिए कि हम किन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को उन्होंने गैरजरूरी बताया है और कहा कि केंद्र को लॉकडाउन का फैसला राज्यों पर छोड़ देना चाहिए।

इस आपात स्थिति से निपटने के किए उन्होंने प्रधानमंत्री से सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी अपील की है। कांग्रेस नेता ने चिट्ठी के साथ ही एक नोट भी भेजा है जिसमें रेमडेसिविर इंजेक्शन की शॉर्टेज को खत्म करने के किए जरूरी उपायों पर कदम उठाने की बात की गई है।

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इंदौर भेजेंगे ऑक्सीजन जनरेटर

0

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। हर दिन जिले में 1000 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इंदौर भी ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहा है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इंदौर की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा है कि इंदौर के लोगों के लिए हम 10 ऑक्सीजन जनरेटर भेजेंगे।

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद

बता दे कि यह मशीन हवा से खुद ही ऑक्सीजन अलग कर लेता है। सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि इंदौर के लोग अपना खास ख्याल रखें। मुझे पता चला है कि इंदौर में ऑक्सीजन की बहुत किल्लत है। मैं 10 ऑक्सीजन जनरेटर इंदौर के लिए भेज रहा हूं। साथ ही मैं इंदौर के लोगों से गुजारिश करना चाहूंगा कि लोग मिलकर अपना योगदान दें। ताकि जरूरतमंद लोग जल्द से जल्द इस महामारी से बाहर आ सकें। सोनू सूद ने यह भी कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मां अहिल्या की नगरी में सभी लोग मिलकर एक-दूसरे का साथ देंगे।

गौरतलब है कि इंदौर में कोरोना की स्थिति बहुत खराब है। सभी अस्पतालों में बेड फुल हैं। ऑक्सीजन की कमी से भी लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में प्रशासन वहां राधा स्वामी सत्संग में भी क्वारंटीन सेंटर बना रही है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व मंत्री बीजेपी सरकार के खिलाफ कर रहे है आंदोलन

0

मध्य प्रदेश में कोरोना बेकाबू हो गया है। वहीं भोपाल में भी हालत गंभीर है। भोपाल में सोमवार को ऑक्सीजन की कमी से पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी। लेकिन सरकार बार बार दावा कर रही है कि राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।

ऐसे में मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आज मिंटो हॉल में गांधी जी की प्रतिमा के नीचे खाली ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर अपना विरोध जता रहे है। विधायक पी सी शर्मा, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक कुणाल चौधरी तीनों ही सरकार के खिलाफ मोर्चा लेकर बैठे है।

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट किया कि , मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की डिमांड और सप्लाई में बड़ा अंतर है। भयावह स्थिति है। ऑक्सीजन की कमी से जानें जा रही है। .@narendramodi साँसों से आत्मनिर्भर करो मध्य प्रदेश को !

उन्होंने यह भी लिखा कि ,मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर आज भोपाल में मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री @narendramodi जी से मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन भेजने का अनुरोध कर रहा हूं।

मध्य प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि राज्य में ऑक्सीजन की मात्रा पर्याप्त है। लेकिन भोपाल के 20 से ज्यादा अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है।

मध्यप्रदेश के इस जिले में रहेगा अगले शुक्रवार तक का लॉकडाउन

0

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना(corona) से स्थिति बेकाबू हो गई है। इसे देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(shivraj singh chouhan) ने प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन(lockdown) लगाने का आदेश दिया था। इसी श्रृंखला में इंदौर(indore) में अगले शुक्रवार तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने का आदेश जारी किया है।

इसका फैसला आज क्राइसिस मेनेजमेंट की बैठक में हुआ है जो की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई है। इसकी पुष्टि इंदौर कलेक्टर ने भी की है। इस लॉकडाउन को बढ़ाने का कारण बढ़ता कोरोना संक्रमण है। कलेक्टर ने यह भी कहा है कि अतिआवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी और साथ ही साथ सुबह 9 बजे तक सब्जी,किराना और राशन दुकानें खुली रहेंगी।

मध्यप्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को नौ सौ से ज्यादा मामले सामने आए। इंदौर में ये अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इस दिन छह हजार से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हुई थी, जिसमें से 912 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। वहीं कोरोना वायरस की वजह से इंदौर में पांच लोगों की मौत भी हो गई। इंदौर में अब तक 994 मरीज कोरोना वायरस के आगे हार मान चुके हैं। 

भोपाल के इन क्षेत्रों में रहेगा 9 दिन का लॉकडाउन

0

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश देते हुए कहा है कि कोलार में 9 दिनों का लॉकडाउन रहेगा। कोलार के वार्ड 80, 81, 82, 83, 84, 51, 52, 53 को मिलाकर कंटेन्मेंट जोन बनाये गए है। इस कंटेनमेंट जोन में करीब 2 लाख की आबादी रहती है। इसी के साथ साथ भोपाल के समस्त कोचिंग संस्थान 15 दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।

इन एरिया पर इस लॉकडाउन का असर :

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश दिया है। प्रदेश के सभी जिलों में अब शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसका निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद लिय ।

शिवराज सिंह चौहान ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में यह लॉकडाउन लगाया जाएगा। इसी के साथ साथ मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अब सभी सरकारी दफ्तरों में अगले तीन महीनों तक सप्ताह में केवल 5 दिन मतलब सोमवार से लेकर शुक्रवार तक ही काम किया जाएगा। दफ्तरों का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही रहेगा।

कोरोना से मृत्यु एक अभिशाप बन गया है

0

सोमवार को भोपाल के भदभदा विश्राम घाट पर 14 मरीजों के शव अंतिम संस्कार के लिए आए। इनमें से 9 भोपाल के थे और 6 दूसरे जिलों के जो भोपाल में इलाज कराने आए थे। इनकी मौत अस्पतालों में कोरोना संक्रमण की वजह से हुई। एक एंबुलेंस में आठ से नौ शव भरे हुए थे। लोगों का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव होना इतना बड़ा अभिशाप हो गया कि इस तरह से मृत शरीर के साथ भी मानवीयता नहीं बरती जा रही है। 

हैरत तो तब हुई जब पीपीई किट पहने हुए कर्मचारी ने शव का अंतिम संस्कार करने के बाद पीपीई किट को कचरे के डिब्बे में डालने की जगह ऐसे ही फेंक दिया। इसके चलते पीपीई किट का ढेर श्मशान घाट में लगा हुआ था।

झदा कब्रस्तान के अध्यक्ष रेहान अहमद गोल्डन ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में मौत की संख्या में इजाफा हो गया है। यही कारण है कि हर दिन झदा कब्रस्तान में औसतन तीन पॉजिटिव के शव आते हैं। इस तरह एक सप्ताह में करीब 15 शव आ चुके हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि 28 मार्च को चार, 29 मार्च को 2, 2 अप्रैल को 2, 3अप्रैल को 4, 4 अप्रैल को 5 और 5 अप्रैल को 3 पॉजिटिव मरीजों के शव आए हैं। इन शवों पर डालने के लिए मिट्टी कम पड़ गई है। जिला प्रशासन से मिट्टी की मांग की गई थी लेकिन प्रशासन ने मिट्टी भी नहीं भेजी। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के शव की संख्या बढ़ने के चलते अब आठ से 10 अतिरिक्त गड्ढे कर रखे जा रहे हैं।

दमोह के कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा करेगी इलेक्शन कमीशन में शिकायत

0

मध्यप्रदेश के दमोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का आचारसंहिता का उल्लंघन करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। अजय टंडन आज अपने विधानसभा क्षेत्र में वोट खरीदते हुए नज़र आ रहे है। अपनी विधानसभा में खुले आम पैसे बाटते अपने लिए वोट मांग रहे है।

मध्यप्रदेश भाजपा ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा है कि जब झूठे वादों पर बात नहीं चल पाती तो कांग्रेस अपने न्यूनतम स्तर पर उतर ही आती है। दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन नोट के जरिये जनता को खरीदने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दमोह की जनता समझदार है। कमलनाथ जी जनता भगवान है, बिकाऊ नहीं।

मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले दिन से पता है कि वो चुनाव बुरी तरह से हार रही है। इसीलिए पैसों का लालच देकर वोट खरीदने की कोशिश जारी है, लेकिन जनता कांग्रेस का असली चेहरा देख चुकी है। वो कांग्रेस के झूठे वादों और प्रलोभन में नहीं आएगी। सरकार इलेक्शन कमीशन में भी शिकायत दर्ज करने जा रही है।

साल 1984 में दमोह सीट कांग्रेस विधायक चंद्र नारायण टंडन के निधन के बाद रिक्त हो गया था। कांग्रेस ने उनके भतीजे अनिल टंडन को मैदान में उतारा था जो भाजपा उम्मीदवार जयंत मलैया से हार गए थे। मलैया की जीत ने उनके सियासी करियर को 2018 तक मजबूत बनाए रखा, तब तक वह भाजपा सरकार में मंत्री बने रहे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दमोह उपचुनाव लोधी या मलैया के करियर को पुनर्जीवित करेगा, या किसी नए नेता को उभारेगा।

भोपाल कलेक्टर ने दिया बड़ा बयान, भोपाल में अब रात 10 बजे की जगह रात 9 बजे से रहेगा कर्फ्यू

0

मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में बढ़ते कोरोना(Corona) के कारण राजधानी भोपाल(Bhopal) में होली(Holi) का त्योहार इस बार अघोषित लॉकडाउन(lockdown) में मनाया जाएगा। त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन ने नए गाइडलाइन जारी की गई है। जिला प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक 29 मार्च को होली के चलते सभी कार्यालय एवं व्यावसायिक संस्थान बंद रहेंगे।

भोपाल कलेक्टर ने कहा कि इस नई गाइडलाइन के मुताबिक सभी धर्मों के धार्मिक त्यौहार केवल घर पर ही रहकर निजी तौर पर मनाए जा सकेंगे। भोपाल में सार्वजनिक स्थलों पर एकत्र होकर किसी भी प्रकार के आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते केस के बाद लोगों से होली का त्योहार घरों में मनाने की अपील की गई है।

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने यह भी कहा कि भोपाल के बाजार रात 10 बजे के बजाए रात 9 बजे बंद होंगे। गाइडलाइन के मुताबिक भोपाल जिले में अब रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक समस्त दुकानें एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। दवा की दुकानों,राशन और खानपान की दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा। लोगों के रात 9 बजे से सुबह 6 बजे की अनावश्यक रुप से आवाजाही पर पाबंदी रहेगी।