Home Tags Kumari shelja

Tag: kumari shelja

हरियाणा: बदले समीकरण, जेजेपी के समर्थन से कांग्रेस बना सकती है सरकार

0
कांग्रस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के साथ भूपेंदर हुड्डा और प्रभारी घुलान नबी आजाद
कांग्रस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के साथ भूपेंदर हुड्डा और प्रभारी घुलान नबी आजाद

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान के पहले जहां सभी लोग भाजपा की जबरदस्त वापसी की उम्मीद कर रहे थे तो वहीं मतदान के बाद सभी समीकण बदले नजर आ रहे है। इंडिया टुडे और माय एक्सिस द्वारा जारी किये गए एक्सिट पोल में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नजर नही आ रहा है। एक्जित पोल में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है और जेजेपी किंगमेकर की भूमिका में नजर आ रही है। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल का ये अनुमान मंगलवार शाम को सामने आया।

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 32-44 के बीच सीट मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस को फायदा होता दिख रहा है। एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में कांग्रेस को 30-42 सीटें और जेजेपी को 6-10 सीटें मिल सकती है। अगर एग्जिट पोल के आंकड़े हकीकत में तब्दील होते हैं तो हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा होगी और उम्मीद के मुकाबले जेजेपी के साथ मिलकर कांग्रेस सरकार बना सकती है।

वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के नतीजों पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि हरियाणा में JJP सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अगर त्रिशंकु विधानसभा होती है तो पार्टी नेतृत्व तय करेगा कि नतीजों के घोषित होने के बाद किसे समर्थन देना है।’

एग्जिट पोल के मुताबिक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में 6-10 सीटें हासिल करती दिख रही जेजेपी किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है। हिसार, रोहतक और करनाल में मजबूत पकड़ रखने के कारण चौटाला और जाट वोट जेजेपी की तरफ जाता दिख रहा है।

वोट शेयर के लिहाज से देखा जाए तो हरियाणा में बीजेपी को 33 फीसदी, कांग्रेस को 32 फीसदी और जेजेपी को 14 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं। वहीं अन्य के खाते में 21 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं।

बता दें कि आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में 23,118 लोगों से बातचीत कर आंकड़े जुटाए गए हैं।

दीपेंदर हुड्डा ने फिर जताया सरकार बनाने का भरोसा

मतदान के 3 दिन पहले पूर्व सांसद और भूपेंदर हुड्डा के बेटे दीपेंदर हुड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, “मेरे इस ट्वीट को सेव करना, हरियाणा खट्टर सरकार का घमण्ड तोड़ने जा रहा है।” वहीं मतदान के अगले दिन एक बार फिर दीपेंदर में अपनी बात दोहराते हुए कहा कि मेरे एक हफ़्ता पहले वाले इस ट्वीट को दुबारा सेव करना।

कांग्रेस नेता सावित्री जिन्दल की सराहनीय पहल, चुनावी रैली के दौरान दीवारों पर पोस्टर न लगने की करी अपील

0

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री सावित्री जिन्दल ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से एक सराहनीय पहल की है। श्रीमती जिन्दल ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावी रैली के लिए दीवारों पर पोस्टर न लगाने की अपील करते हुए स्वच्छ्ता का संदेश दिया।

बता दें कि सावित्री जिन्दल कांग्रेस की टिकट पर हरियाणा की हिसार विधानसभा से चुनाव लड़ती आ रहीं है और आने वाली 19 तारीख को वहां प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर हुड्डा की रैली प्रस्तावित है।

चुनावी कार्यक्रम के बीच सावित्री जिन्दल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि “हम सबको हिसार की सुंदरता को बनाए रखना है और दीवारों पर कोई पोस्टर नहीं चिपकाना है”

फेसबुक पेज पर सावित्री जिन्दल का संदेश

मेरे कांग्रेस परिवार के सभी सम्मानित सदस्यगण,

जैसा कि आपको पता ही है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा जी और CLP लीडर चौ. भूपेंद्र हुड्डा जी 19 सितंबर 2019 को नई अनाज मंडी-हिसार आ रहे हैं

इस अवसर पर हम सबको हिसार की सुंदरता को बनाए रखना है और दीवारों पर कोई पोस्टर नहीं चिपकाना है

“हमारा प्यार – हिसार” ने आप सब के सहयोग से अपने हिसार को पोस्टर मुक्त करने के लिए जो जागरूकता अभियान चला रखा है, हमें उनकी भावनाओं का सम्मान करना है

हिसार हम सभी का शहर है और इसे साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी हमारी है। दीवारों को गंदा करके हम स्वच्छता का संदेश नहीं दे सकते

मेरा सपना है कि आप सब के सहयोग से हमारा हिसार, देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल हो

इसलिए आपसे पुनः अनुरोध है कि दीवारों एवम् खम्भों पर कोई भी पार्टी का नेता एवम् कार्यकर्ता पोस्टर अपनें होर्डिंग न लगाये

आज डिजिटल मीडिया का युग है, आपके मोबाइल फोन पर प्रत्येक सुबह मन को प्रफुल्लित करने वाले आकर्षक डिजायन आते हैं

आप भी डिजिटल मीडिया का सहारा लेकर हिसार के घर-घर में कुमारी सैलजा जी और हुड्डा साहब के हिसार आगमन और स्वागत का संदेश पहुंचाएं

वैसे भी यह डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत आता है, जिसका हम सभी को एक सजग नागरिक होने के नाते सम्मान करना चाहिए

हिसार मेरा.. मैं हिसार की

सावित्री जिन्दल