Thursday, March 30, 2023
Home Tags Kafeel Khan

Tag: Kafeel Khan

डॉक्टर कफील की रिहाई को लेकर प्रियंका ने लिखा सीएम योगी को पत्र, बोली, संवेदनशीलता दिखाए

0
Priyanka Gandhi Doctor Kafeel Khan
Priyanka Gandhi Doctor Kafeel Khan

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज गोरखपुर अस्‍पताल के ऑक्‍सीजन कांड को लेकर चर्चा में आए डॉक्‍टर कफील खान की रिहाई को लेकर उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में प्रियंका ने कफील को न्‍याय दिलाने के मकसद से लिखा, ‘मुख्‍यमंत्री महोदय, इस पत्र के माध्‍यम से डॉक्‍टर कफील खान का मामला आपके संज्ञान में लाना चाहती हूं। ये अब तक लगभग 450 से ज्‍यादा दिन जेल में गुजार चुके हैं। डॉ कफील ने कठिन परिसिथतियों में निस्‍वार्थ भाव से लोगों से लोगों की सेवा की है।’


उन्‍होंने अपने लेटर में आगे लिखा-मुझे उम्‍मीद है क आप संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डॉ. कफील को न्‍याय दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे। मुझे अशा है कि गुरु गोरखनाथ जी की यह सही आपको मेरे इस निवेदन को मानने के लिए प्रेरित करेगी। लेटर का अंत उन्‍होंने इस संदेश से किया है-मन में रहिणों, भेद न कहिणों, बोलिबा अमृत वाणी, अगिला अगनी होईया हे अवधू आपणा होइबा पाणी। इसके मायने हैं किसी से भेद न करो, मीठीक वाणी बोले, यदि आपके सामने वाला आग बनकर जला रहा तो तो हे योगी तुम पानी बनकर उसे शांत करो।

गौरतलब है कि अगस्‍त 2017 में जब डॉ. कफील गोरखपुर अस्‍पताल में ड्यूटी पर थे तब अचानक ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई खत्‍म होने से आईसीयू विभाग में भर्ती कई नवजात और बच्‍चों की जान चली गई थी। उस वक्‍त डॉ कफील ने बाहर से ऑ‍क्‍सीजन सिंलेडर का इंतजार करके बच्‍चों को बचाने की भरसक कोशिश की। मीडिया ने उनके इस काम की भरपूर सराहना की थी हालांकि इसके बाद कफील को विभागीय लापरवाही और भ्रष्‍टाचार के मामले में निलंबित कर दिया गया था, उन्‍हें कई माह जेल में भी गुजारने पड़े थे।

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े Test लाड़ली लक्ष्मी योजना में प्रदेश की हर महिला को मिलेंगे 1000 रूपये महीना लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये