Home Tags Jaivardhan singh

Tag: jaivardhan singh

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की तैयारी, कमलनाथ ने 16 नेताओं को सौंपी अलग-अलग जिलों की कमान

0

भोपाल। 2023 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस के 16 नेताओं को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। सभी नेता आवंटित जिलों में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के साथ ही चुनाव की कार्ययोजना को लेकर कार्य करेंगे। कमलनाथ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को विंध्य, अरुण यादव और जीतू पटवरी को बुंदेलखंड और जयवर्धन सिंह को इंदौर व उज्जैन जिले की ज़िम्मेदारी सौंपी है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और फूल सिंह बरैया ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां संभालेंगे। चुनाव अभियान समिति की बैठक में वरिष्ठ नेताओं को जिले सौंपने का निर्णय लिया गया था। सभी की सहमति के बाद जिले आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी की जिम्मेदारी दी गई है तो फूल सिंह बरैया श्योपुर, मुरैना और भिंड में मतदान केंद्र स्तर पर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को सीधी, रीवा, कटनी और सिंगरौली, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और जबलपुर का प्रभार दिया गया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के पास आदिवासी बहुल बड़वानी और खरगोन जिले में पार्टी को जिताने का काम रहेगा। संगठन ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को बुंदेलखंड के निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर और जीतू पटवारी को सतना, दमोह, पन्ना के साथ रायसेन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

सज्जन सिंह वर्मा छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, बाला बच्चन खंडवा, बुरहानपुर और धार जिले में चुनाव अभियान को देखेंगे। तो वहीं मीनाक्षी नटराजन को आलीराजपुर, झाबुआ और आगर को संभालने की ज़िम्मेदारी दी गई है। रामनिवास रावत को राजगढ़ और शाजापुर, केपी सिंह को गुना, अशोकनगर और विदिशा तो वहीं तरुण भनोत को डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, मंडला और नरसिंहपुर की कमान सौंपी है। कमलेश्वर पटेल को नीमच, मंदसौर और रतलाम जिले का प्रभार दिया गया है। सीहोर और देवास जिले में पार्टी को जिताने का दायित्व लाखन सिंह यादव का होगा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को समन्वय का कार्य सौंपा गया है।

हाईकोर्ट ने बढ़ाई पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की चिंता ! अपहरण कर मारपीट करने का लगा आरोप

0

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां चरम पर हैं। इसी बीच कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मारपीट और धमकाने के मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे व कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ (Gwalior Bench) ने इस मामले में जयवर्धन सिंह को पक्षकार बनाया है। पुलिस ने एफआईआर में पूर्व मंत्री जयवर्धन को आरोपी नहीं बनाया था। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला 2015-16 का है। विजयपुर की फैक्ट्री में लेबर सप्लायर विश्वंभर लाल के साथ राघोगढ़ के किले में मारपीट हुई थी। जिसके बाद विश्वंभर ने जयवर्धन सिंह पर अपहरण कर मारपीट का आरोप लगाया था, उसने थाने में भी शिकायत की।

लेकिन पुलिस ने एफआईआर में जयवर्धन को आरोपी नहीं बनाया था। जिसके बाद पीड़ित ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वहीं विश्वंभर लाल ने वकील के माध्यम से एक याचिका दायर की। बुधवार को ग्वालियर हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए जयवर्धन को भी अब पक्षकार बनाया है। बताया जा रहा है कि इस मामले की सुनवाई दो दिन बाद यानी 21 अप्रैल को होगी।