Home Tags India

Tag: india

वर्ल्ड बैंक: विकाशील देशों की श्रेणी से हट अब लो इनकम वाला देश हुआ भारत

0

NewBuzzIndia:

वर्ल्‍ड बैंक ने भारत को लेकर विकासशील देशों का तमगा हटा दिया है। अब भारत लोअर मिडिल इनकम कैटेगरी में गिना जाएगा। भारत नए बंटवारे के बाद जांबिया, घाना, ग्‍वाटेमाला, पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश और श्रीलंका जैसे देशों की श्रेणी में आ गया है।

सबसे बुरी बात यह है कि ब्रिक्‍स देशों में भारत को छोड़कर चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील अपर मिडिल इनकम श्रेणी में आते हैं। अभी तक लो और मिडिल इनकम वाले देशों को विकासशील और हाई इनकम वाले देशों को विकसित देशों में गिना जाता रहा है। वर्ल्‍ड बैंक ने अर्थव्‍यवस्‍था के बंटवारें की श्रेणियों के नामों में परिर्वतन किया है।

वर्ल्‍ड बैंक के डाटा साइंटिस्‍ट तारिक खोखर ने बताया, “हमारे वर्ल्‍ड डवलपमेंट इंडिकेटर्स पब्लिकेशन में हमने लो और मिडिल इनकम वाले देशों को विकासशील देशों के साथ रखना बंद कर दिया है। विश्‍लेषणात्‍मक उद्देश्‍य से भारत को लोअर मिडिल इनकम अर्थव्‍यवस्‍था में रखा जा रहा है। हमारे सामान्‍य कामकाज में हम विकासशील देश की टर्म को नहीं बदल रहे हैं। लेकिन जब स्‍पेशलाइज्‍ड डाटा देंगे तो देशों की सूक्ष्‍म श्रेणी का प्रयोग करेंगे।”

वर्ल्‍ड बैंक की ओर से कहा गया है कि मलावी और मलेशिया दोनों विकासशील देशों में गिने जाते हैं। लेकिन अर्थव्‍यवस्‍था की दृष्टि से देखें तो मलावी का आंकड़ा 4.25 मिलियन डॉलर है जबकि मलेशिया का 338.1 बिलियन डॉलर है।

नए बंटवारे के बाद अफगानिस्‍तान, नेपाल लो इनकम में आते हैं। रूस और सिंगापुर हाई इनकम नॉन ओईसीडी और अमेरिका हाई इनकम ओईसीडी कैटेगिरी में आता है। नई श्रेणियों को निर्धारण वर्ल्‍ड बैंक ने कई मानकों के आधार पर किया है। इनमें मातृ मृत्‍यु दर, व्‍यापार शुरू करने में लगने वाला समय, टैक्‍स कलेक्‍शन, स्‍टॉक मार्केट, बिजली उत्‍पादन और साफ-सफाई जैसे मानक शामिल हैं।

मोदी सरकार के इस कदम ने उड़ाई चाईना की नींद

0

NewBuzzIndia: हथियार और सुरक्षा तकनीक में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए मोदी सरकार का यह फैसला चाईना को आँख दिखने जैसा है। इससे एशियाई देशों के बीच भारत का कद और ज्यादा बढ़ा है।

image

चीन को नजरअंदाज करते हुए भारत ने वियतनाम को भारत की सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस बेचने का फैसला लिया है। केन्द्र की मोदी सरकार ने एशिया में चीन की बढ़ती ताकत को चुनौती देने के तहत यह फैसला लिया है। 5 साल पहले वियतनाम ने भारत से क्रूज मिसाइल खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन तत्कालीन यूपीए सरकार ने चीन के विरोध के कारण यह सौदा रोक दिया था। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर 5 दिन के वियतनाम और सिंगापुर दौरे पर हैं जहां वे इस सौधे पर अंतिम बातचीत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ब्रह्मोस भारत-रूस के ज्वाॅइंट वेंचर से देश में ही बनाई गई एक सुपर सोनिक एंटी शिप मिसाइल है। लीथल फ्यूल से ऑपरेट करने वाली यह मोस्ट इफेक्टिव एंटी शिप मिसाइल है। यह दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल है। इसकी स्पीड अमेरिकी सबसोनिक टॉमहॉक क्रूज मिसाइल से भी तीन गुना ज्यादा 2.8 मैच है। ब्रह्मोस मिसाइल 300 किलो वारहेड के साथ 290 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है। सरफेस-टू-सरफेस पर मार करने वाली इस मिसाइल को सबमरीन, शिप और प्लेन से भी दागा जा सकता है। समुद्र और मैदान से मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल को इंडियन आर्मी और नेवी में शामिल किया जा चुका है।

मौजूदा समय में साउथ चाइना सी में भी चीन और वियतनाम के बीच बॉर्डर को लेकर टकराव बढ़ रहा है। साउथ चाइना सागर में भारतीय तेल कंपनियां वियतनाम के लिए तेल निकालती हैं। चीन को भारतीय कंपनियों द्वारा तेल निकालने पर भी ऐतराज है, इसके बावजूद भी भारत तेल के क्षेत्र में चीन की मदद कर रहा है।
भारत और रूस ब्रह्मोस को दूसरे देशों को बेचने के लिए तैयार हैं। सूत्रों की मानें तो भारत चिली, यूएई, साउथ अफ्रीका जैसे देशों के साथ ब्रह्मोस के सौदे को लेकर बात कर रहा है। इस फैसले को मोदी सरकार की विदेश नीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

अब चीन के साथ सटे एक देश के पास, चीन में भीतर तक आक्रमण करने की ताकत होगी!

50 रुपये में 20 जीबी 3G इंटरनेट बीएसएनएल का छप्परफाड़ ऑफर

0

NEWBUZZINDIA: मोबाइल यूजर्स के लिए बीएसएनएल ने एक आकर्षक ऑफर निकाला है, जिसके तहत अब पूरे देश में बिना कनेक्शन इंटरनेट सेवा दी जाएगी। इस स्कीम के मुताबिक यूजर को सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन लेना होगा। उस एक कनेक्शन में 4 यूजर्स कनेक्ट होसकते हैं और बिना कनेक्शन इंटरनेट यूज कर सकते हैं। तो है ना ये बेहतरीन ऑफर।
सरकार हर किसी को इंटरनेट उपल्ब्ध कराना चाहती है और ये
योजना डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने का काम करेगी। इस योजना की सबसे खास बात ये है कि बीएसएनएल यूजर देश के किसी भी कोने में रहने वाले अन्य बीएसएनएल यूजर को अपने साथ कनेक्ट कर सकता है। अब ये योजना काम कैसे करती है ये भी आपको बता देते हैं। इस सुविधा को लेने के लिए यूजर को बीएसएनएल मोबाइल सेफ केयर पोर्टल पर जाना होगा और सारी डिटेल्स फिल करनी होगी। इस पोर्टल में आपसे चार मोबाइल यूजर्स के नंबर मांगे जाएंगे, जिन्हें आप अपने कनेक्शन के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं। बस इसके बाद पांचों यूजर्स 3 जी स्पीड से एकसाथ इंटरनेट का मजा ले सकेंगे और इन सब का बिल मुख्य यूजर को देना पड़ेगा, जिसने कनेक्शन लिया है।
कहीं ज्यादा पैसे खर्च होने से परेशान तो नहीं हो गए, घबराइए मत। इस स्कीम से इंटरनेट काफी सस्ता हो जाएगा। एक महीने में एक यूजर कम से कम 1 जीबी डाटा यूज करता है जिसकी कीमत करीब 200 रुपए पड़ती है, अगर आप इस स्कीम के तहत 5 जीबी डाटा वाला प्लान लेते हैं, तो हर यूजर को 100 रुपए खर्च करना पड़ेगा। ये तो कुछ भी नहीं, आप 50 रुपए प्रति महीने में भी इंटरनेट यूज कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको 20 जीबी का प्लान लेना होगा।
बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक रामशब्द यादव के मुताबिक सरकार 100 फीसदी लो
image

गों के हाथ में इंटरनेट देना चाहती है, जिसके चलते ये प्लान जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। इस प्लान के खास फीचर के चलते ये प्लान फैमली लविंग होने वाला है, क्योंकि अब एक परिवार में अलग अलग इंटरनेट पैक डलवाने की कोई जरुरत नहीं है। अब घर के सभी सदस्य कम कीमत पर इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे।

अंग्रेजों को नहीं, पुरी के मंदिर को गिफ्ट करा था KOHINOOR: मनोज श्रीवास्तव (IAS)

0

image

Newbuzzindia: देश में kohinoor हीरे को लेकर छिड़ी बहस के बीच मध्यप्रदेश कैडर के IAS अफसर मनोज श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया के जरिए नई जानकारी दी है। संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्रीवास्तव ने 1939 के दस्तावेजों के आधार
पर दावा किया है कि Kohinoor हीरा लाहौर के
महाराजा ने इंग्लैंड की महारानी को गिफ्ट नहीं बल्कि
सरेंडर किया था। प्रमुख सचिव की जानकारी के मुताबिक, जिस समय Kohinoor गिफ्ट करने की बात की जा रही है उस समय महाराजा दिलीप सिंह की उम्र 13 साल थी। IAS मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक महाराज रणजीत सिंह ने kohinoor को अपनी वसीयत में पुरी के मंदिर को भेंट करने
की जिक्र किया था। जिस वसीयत को ईस्ट इंडिया
कंपनी ने लागू होने नहीं दिया।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि ब्रिटिश हुकूमत ने kohinoor पर न तो कब्जा किया है और न ही उसे चुराया था। बल्कि वो गिफ्ट में ब्रिटेन गया था।

एंट्री-लेवल स्मार्टफोन ‘जियोनी P5 मिनी’ भारत में लॉन्च

0

Newbuzzindia: जियोनी ने भारत में ‘P5 मिनी’ नाम से नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। पायनियर सीरीज़ के इस स्मार्टफोन को महीना भर पहले कंपनी ने नाइजीरिया में उतारा था।

आगे देखें, क्या हैं इस स्मार्टफोन के फीचर और कीमत कितनी है…

जियोनी P5 मिनी ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर रन करता है, जिसके ऊपर Amigo 3.1 स्किन डाली गई है। इसमें साढ़े 4 इंच का WVGA (480×854 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले लगा है।

इसमें 1.3 GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक MT6580M प्रोसेसर और 1जीबी रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 8 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]