Home Tags Hostile

Tag: hostile

हॉस्टल का खाना खाकर बीमार पड़ीं 22 छात्राएं, सेज यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट पर लगे गंभीर आरोप

0

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अप्रैल के महीने में जून जैसी गर्मी पड़ने के कारण शहर में कई लोग तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में मौजूद सेज यूनिवर्सिटी में पढ़ने वालीं करीब 22 छात्राएं दूषित खाना खाने के कारण बीमार पड़ गईं। छात्राएं सेज यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं और यूनिवर्सिटी में बने कैंपस के हॉस्टल में ही रहती हैं।

बताया जा रहा है कि बीती रात उन्होंने जब कैंपस में मौजूद हॉस्टल के कैंटीन में खाना खाया तो थोड़ी ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और वह बीमार पड़ गईं। जानकारी ये भी मिली है कि तबियत ज़्यादा बिगड़ने के कारण कई छात्राएं तो बेहोश भी हो गईं थी। इस पूरे मामले की जानकारी जब हॉस्टल के वॉर्डन को लगी तो उन्होंने तत्काल छात्राओं को इलाज के लिए राऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 9 छात्राओं को इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, वहीं 13 छात्राएं अभी भी गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है।

एक छात्रा के अनुसार उन्होंने देर रात हॉस्टल में खाना खाया था और जो खाना उन्होंने हॉस्टल की कैंटीन में सुबह खाया था वही खाना रात को भी हॉस्टल के प्रबंधक ने दिया। उसी दूषित खाने को खाने के थोड़ी देर बाद ही उन्हें उल्टियां और चक्कर आने लगे। वहीं हॉस्टल प्रबंधक का कहना है कि ये सभी छात्राएं बाहर खाना खाने गई थीं और उसके बाद वह बीमारी हुई हैं।

छात्राओं की हालत को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि प्राथमिक तौर पर डिहाइड्रेशन की बात सामने आई है। फिलहाल पूरे मामले की पुलिस को भी सूचना दी गई है, लेकिन पुलिस के मुताबिक अभी किसी भी छात्रा की ओर से कोई शिकायत नहीं आयी है।

सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में इंदौर खाद्य विभाग की टीम भी हॉस्टल में जाकर मेस में मौजूद किचन की जांच पड़ताल कर सकती है, और खाद्य विभाग संबंधित हॉस्टल के प्रबंधक के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकता है।