Home Tags बड़ी खबर

Tag: बड़ी खबर

उरी शहीदों पर ओम पुरी का विवादित बयान, देश हुआ शर्मसार

0

Newbuzzindia: उरी हमले में मारे गए जवानों के शोक से देश अभी उबर भी नही सका की देश के अलग अलग हिस्से से इस हमले पर अलग अलग प्रतिक्रिया आने लगी है। इसी क्रम में अब जाने-माने अभिनेता ओमपुरी ने शहीदों की शहादत पर विवादित बयान दिया है। ओमपुरी ने कहा कि किसने कहा है जवानों से कि सेना में भर्ती हो और बंदूक उठाए।
 
एक टीवी चैनल के डिबेट शो में ओमपुरी ने यह विवादित बयान दिया है। सैनिकों की शहादत पर फिल्म अभिनेता ओमपुरी ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि “क्या देश में 15-20 लोग भी ऐसे हैं, जिन्हें बम बांधकर पाक भेजा जा सके ? कौन जबरदस्ती लोगों को फौज में भेजता है। किसने उनसे कहा कि वे फौज में जाएं।”

जम्मू कश्मीर में BSF कैम्प पर हुआ फिदायीन हमला, सेना ने मार गिराए दो आतंकी

0

NewBuzzIndia: जम्मू कश्मीर के बरामुला सेक्टर में सेना पर आतंकी हमला हुआ है। उत्तर कश्मीर में 46 राष्ट्रीय राइफल के आर्मी कैंप पर रविवार रात को ये हमला हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकी एक पब्लिक पार्क के रास्ते आर्मी कैंप में प्रवेश करना चाहते थे लेकिन जवानों की मुस्तैदी के कारण वो सफल नहीं हो पाए। खबरों के अनुसार दो बीएसएफ के और दो आर-आर के जवान घायल होने की खबर है। इस क्षेत्र में भारी गोला बारी हो रही है। जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस मौके पर ट्वीट करके लोगों को जानकारी भी दी है। अभी इस हमले में और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार तीन से चार आतंकी हो सकते है। जिनमें से दो आतंकियों को सुरक्षाबल द्वारा मार गिराया गया है।

जस्टिस काटजू ने महात्मा गांधी को कहा ‘FAKE’, गांधी के वजह से नहीं हुआ देश आज़ाद

0

NewBuzzIndia:  अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्केंडय काटजू ने गांधी जंयती पर महात्मा गांधी को लेकर विवादित पोस्ट कर दिया है। फेसबुक पर काटजू ने पोस्ट में लिखा- कौन सही है- गांधी या भगत सिंह और सूर्य सेन? जब 1938 में इंग्लैंड के प्रधानमंत्री नेविले चेम्बरलिन जर्मनी से म्यूनिख समझौता करके लौटे थे तो विपक्ष के नेता विस्टन चर्चिल ने कहा था कि आपके पास युद्ध या अपमान में से विकल्प चुनने का अधिकार है और आपने अपमान चुना।
तो भारतीयों, आपको फेक महात्मा गांधी और असली फ्रीडम फाइटर भगत सिंह और सूर्य सेन में चुनने को विकल्प दिया गया था। आपको एक वास्तविक स्वतंत्रता संग्राम के बीच एक स्वतंत्रता सेनानी को चुनने का विकल्प दिया गया। एक ऐसा स्वतंत्रता सेनानी जो कि हमेशा सशस्त्र संघर्ष की बात करता हो क्योंकि बिना सशस्त्र लड़ाई के कोई अपना साम्रज्य नहीं देता है। कोई शंका नहीं ही इसमें लाखों देशवासी मारे गए। जिन्होंने भारत की वास्तविक स्वतंत्रता का नेतृत्व किया और एक समृद्ध देश का निर्माण किया। वहीं एक नकली स्वतंत्रता संग्राम, जिसमें खूनखराबे से परहेज किया गया, जिसमें भारत ने भीषण गरीबी, भीषण बेरोजगारी इत्यादि का नेतृत्व किया। आपने (भारतीयों) भगत सिंह और सूर्या सेन के सम्मानजनक रास्ते की जगह गांधी के अपमानमजनक रास्ते को चुना।

बहुत से लोगों का कहना है कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारत की ओर से ब्रिटिशों के खिलाफ अपनाया गया हिंसक तरीका गलत था। जिसका भगत सिंह, सूर्य सेन, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरू, राम प्रसाद बिस्मिल इत्यादि ने वकालत की थी। लोगों का कहना है कि गांधी का गैर हिंसक तरीका सही है। मैं इस बात से पूरी तरह से असहमत हूं। पहली बात, क्या साम्राज्यवादी किसी की भूख हड़ताल, नमक यात्रा और रघुपति राघव राजा राम गाने की वजह से अपना विशाल साम्राज्य छोड़ सकते थे। भारत को स्वतंत्रता गांधी जी की वजह से नहीं मिली बल्कि द्वितीय विश्व युद्ध के कारण मिली। जिसमें जर्मनी ने इंग्लैंड पर हमला करके उसे कमजोर कर दिया था। जिसके बाद उन्हें अमेरिकियों की मदद की जरुरत पड़ी। अमेरिका ने मदद के बदले ब्रिटिशों पर भारत छोड़ने का दबाव डाला क्योंकि भारत निवेश के नजरिए से खुला बाज़ार था।  अगर उनके रास्ते पर हम चलते तो भारत को कभी आजादी नहीं मिली होती। स्वतंत्रता संग्राम के लिए सशस्त्र संघर्ष जरूरी है।

भारत ने की पाकिस्तान में सर्जरिकल स्ट्राइक, मार गिराये 40 आतंकी

0

NewBuzzIndia: उरी हमले के बाद जिस तरह की गर्मागर्मी का माहौल पाकिस्तान और भारत के बीच में बना हुआ था उसी क्रम में आज भारत के तरफ से एक बड़ी कार्यवाही हुई है। भारतीय सेना के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि सेना ने एलओसी के पार जाकर बीती रात आंतक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात हमें विश्वस्त और पक्की जानकारी मिली थी कि कुछ आंतकवादी सीमा पर इकट्ठा हो रहे हैं। बताया जा रहा कि इन आतिकियों का इरादा जम्मू-कश्मीर में घुसना था। इस हमले में उन्हें भारी नुकसान पहुंचा है। इस हमले में कई आतंकी मारे गए हैं। इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि, ‘ये ऑपरेशन खत्म हो गया है। हमारा इस ऑपरेशन को और समय तक जारी रखने का इरादा नहीं है। लेकिन मैं यकीन दिला दूं कि हमारी सीमा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।’

राहुल ने किया संघ पर बड़ा हमला कहा, ‘संघ की देश तोड़ने की विचारधारा के खिलाफ है मेरी लड़ाई।’

0

NewBuzzIndia: राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में आज कोर्ट में पेश हुए। पेशी के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए राहुल ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) पर हमला करते हुए कहा कि आरएसएस की विचारधारा देश को तोड़ने वाली है। साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छे दिन सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही आए हैं। राहुल ने कहा कि, ‘संघ की इस तोड़ने और बांटने वाली विचारधारा से ही मेरी लड़ाई है।’
राहुल ने आगे कहा  कि मेरा काम गरीबों की मदद करना है। और मेरे काम को रोकने के लिए ये लोग जितने चाहें केस लगाएं, जितना मुझे रोकने की कोशिश की जाएगी। उतना ही मैं आगे काम करूंगा।

गौरतलब है कि आरएसएस के स्वयंसेवी अंजन बोरा ने राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर आरएसएस की छवि धूमिल करने के लिए मानहानि का मामला दर्ज कराया है।

अंजन बोरा ने गुवाहाटी के सीजेएम की अदालत में आपराधिक मानहानि से संबंधित भारतीय दंडसंहिता की धारा 499 और 500 के तहत राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है। बोरा का आरोप कि राहुल ने मीडिया के समक्ष कहा था कि उन्हें पिछले साल दिसंबर में आरएसएस सदस्यों ने ‘बारपेटा सत्र'(एक संस्थान) में प्रवेश नहीं करने दिया था।

बिहार के ‘शकुनि मामा’ जस्टिस मार्कण्डेय काटजू पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा!

0

NewBuzzIndia: बिहार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायधीश मार्कंडेय काटजू के खिलाफ आज एक स्थानीय अदालत में शिकायत दर्ज कर उन पर देशदोह का मुकदमा चलाए जाने का अनुरोध किया गया है। अधिवक्ता अरविंद कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश की अदालत में काटजू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए, 500, 501 और 505 के तहत आज एक परिवाद पत्र दायर किया। अदालत द्वारा इस मामले की सुनवाई की तारीख निश्चित की जानी अभी बाकी है।

कल किए हुए अपने पोस्ट पर विरोध होने पर काटजू ने सफाई देते हुए फेसबुक पर बाद में लिखा था कि वह बस मजाक कर रहे थे। लेकिन आज फिर उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि बिहारवासियों को उनके खिलाफ शिकायत संयुक्त राष्ट्र में करना चाहिए। जब द्रौपदी का चीरहरण हुआ था तो उन्होंने अपने सम्मान के लिए भगवान कृष्ण से अपील की थी। उन्होंने आगे कहा है, ‘नीतीश कुमार कहते हैं हम अपने को बिहार का ‘माई-बाप’ मानने लगे हैं। मैं बिहारवासियों का ‘माई-बाप’ नहीं बल्कि उनका शकुनी मामा हूं।’

गौरतलब है कि काटजू ने अपने फेसबुक पोस्ट में पाकिस्तान पर टिप्पणी की थी कि ‘पाकिस्तान को हम कश्मीर एक शर्त पर दे सकते हैं कि उसे कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी लेना पडेगा।’

भारत के बाद अब इन तीन देशों ने भी पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मलेन का किया बहिष्कार

0

Newbuzzindia: विदेश मंत्रालय की औपचारिक घोषणा के बाद भारत ने यह तय कर दिया है कि 19वें सार्क सम्मलेन में भारत के शिरकत नहीं करेगा। भारत के इस सख्त रुख के बाद बांग्लादेश ने भी स्पष्ट कर दिया है कि क्षेत्र का माहौल बातचीत को जारी रखने के लिए सहायक नहीं है। बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान, और भूटान भी इस नवंबर में होने वाली इस बैठक का बहिष्कार करने का फैसला कर चुके हैं। बांग्लादेश ने सार्क अध्यक्ष नेपाल को पत्र लिखकर अपनी बात कह चुका है।

बांग्लादेश, अफगानिस्तान और भूटान तीनों ने ही अपना पक्ष साफ कर दिया है। तीनों देशों ने कहा कि इस वक्त माहौल बातचीत वाला नहीं है। मंगलवार को ही बांग्लादेश ने नेपाल (सार्क प्रमुख) को इस बारे में लिख दिया था। बांग्लादेश ने लिखा, ‘एक देश बार-बार हमारे आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश करता है। ऐसे में हमें नहीं लगता कि 19वीं सार्क बैठक में बातचीत हो सकती है। ऐसे में बांग्लादेश इस सम्मलेन में नहीं आ पाएगा।’ इसके साथ ही भूटान ने भी सम्मेलन में ना जाने की बात कही है। मिली जानकारी के मुताबिक, भूटान ने भी नेपाल को पत्र लिखा है। बांग्लादेश ने लिखा, ‘सार्क के शुरुआती सदस्य होने के नाते बांग्लादेश हमेशा सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने के पक्ष में रहा है लेकिन उसके लिए सौहार्दपूर्ण माहौल भी होना चाहिए।’ पत्र में लिखा गया है कि आतंकवाद की वजह से क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

मोदी जी का नहीं, अब तो नवाज़ शरीफ का सीना छप्पन इंच का हो गया है। : शिवसेना

0

NewBuzzIndia: उरी हमले के बाद भारत के ठंडे रुख को देखते हुए और असफल कूटनीतिक रणनीति को देखते हुए शिवसेना ने सोमवार अपने मुखपत्र सामना में सरकार पर निशाना साधा। ‘निरर्थक दुनियादारी’ शीर्षक नाम से लिखे संपादकीय में शिवसेना ने लिखा है कि पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति बनानेवाला भारत ही इस मसले पर पूरी दुनिया के सामने अलग-थलग पड़ता दिख रहा है। प्रधानमंत्री के लगातार हुए विदेश यात्रओं पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना ने लिखा है, “हिन्दुस्तान की पिछले दो-ढाई वर्षों से जो दुनियादारी जारी थी वह आखिर निरर्थक ही साबित हुई क्योंकि उरी पर भयंकर हमले के बाद कई देशों ने आतंकवाद पर जुबानी विरोध जताया फिर उस विरोध का अलग ही अर्थ भाजपा समर्थित सोशल मीडिया ने निकाला और पाकिस्तान के तन्हा साबित करने में दिल्ली सरकार किस तरह सफल रही यह जंघा पर थाप मारकर साबित करने का काम जोरदार तरीके से किया गया। उसमें पहली थाप यह कि रशिया ने पाकिस्तान के साथ युद्धाभ्यास को रोककर पाकिस्तान को थप्पड़ जड़ा। हालांकि, रूस ने ऐसा कुछ भी नहीं किया बल्कि युद्धाभ्यास के लिए रुसी फौज पाकिस्तान में पहुंच चुकी है। यह हिन्दुस्तान के मुंह पर तमाचा है।”

लेख में लिखा गया है, “उरी हमले के बाद कहा गया कि चीन पाकिस्तान पर बेहद क्रोधित है परंतु यह भी झूठ निकला। जबकि चीन ने पाकिस्तान को यह वचन दिया है कि तुम पर कोई भी विदेशी हमला होने की स्थिति में हम तुम्हारे साथ हैं। इंडोनेशिया ने भी उरी हमले पर विरोध जताया लेकिन पाकिस्तान के साथ रक्षा संबंधी अनुबंध मान्य कर लिया। मतलब रिश्ते और दुनियादारी की बजाय सब अपना स्वार्थ और धंधा देख रहा है।”

केन्द्र सरकार की सहयोगी शिवसेना ने प्रधानमंत्री पर जबर्दस्त निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जी अब तो नवाज शरीफ 56 इंच का सीना दिखा रहा है। सामना में लिखा गया है, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का सीना अचानक 56 इंच फूल गया है क्या ? और उनका सीना 56 इंच फूलने के पीछे उनकी मर्दानगी जिम्मेदार नहीं बल्कि हमारी दुम दबाने की आदत जिम्मेदार है।”

उरी के बाद कश्मीर में जवानों पर एक और हमला, कब कार्यवाही करेंगे मोदी ?

0

NewBuzzIndia: उरी हमले के ज़ख्म अभी भरे नहीं, ना शहीदों के परिजनों के आंसू सूखे की फिर से सोमवार को कश्मीर के अनंतनाग जिले के वानपोह इलाके में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला किया गया। हमले में पांच जवान घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी के भी मारे जाने की खबर नहीं है। हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।
ग्रेनेड हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और हमलावारों की तलाश में ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उरी स्थिति सेना मुख्यालय पर रविवार को आतंकी हमला हुआ था। हमले में सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे, जबकि सेना ने 4 आतंकियों को मौके पर मार गिराया था।

जाने क्यों मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक हार है रूस- पाक के बीच सैन्य अभ्यास

0

NewBuzzIndia:

कूटनीतिक तौर पर सालों से एक दूसरे के भरोसेमंद मित्र रहे भारत और रूस के बीच में जैसी दूरियां आई हैं वो मौजूदा सरकार की अब तक की सबसे बड़ी कूटनीतिक हार मानी जा रही है। अब जब पाकिस्तान के साथ रूस सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया तब भारत सरकार को रूस से अपनी पुरानी दोस्ती याद आई।
जब इस सैन्य अभ्यास के बारे में भारत में चर्चा गरमाई तब रूस ने शनिवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि पाकिस्तान के साथ सैन्य अभ्यास आंशिक रूप से पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में होगा। भारत ने इस इलाके में दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास पर गहरी चिंता जाहिर की थी।
 
दिल्ली स्थित रूसी उच्चायोग ने एक बयान जारी कहा कि सैन्य अभ्यास केवल चेरात होगा। इसके अलावा रत्तू के मिलिट्री स्कूल में सैन्य अभ्यास से जुड़ी खबरें भ्रामक और शरारतपूर्ण हैं।

रूस की सरकारी मीडिया TASS ने शुरुआती में खबर दी थी कि सैन्य अभ्यास का उद्घाटन समारोह पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान में रत्तू स्थित आर्मी स्कूल में होगा। बाद में TASS की वेबसाइट से इस खबर को हटा दिया गया।

हालांकि दोनों देशों ने सैन्य अभ्यास से जुड़ी बहुत  जानकारी सार्वजनिक नहीं की हैं। बताया जा रहा है कि सैन्य अभ्यास पहाड़ी इलाकों में किया जाएगा। इस बीच ऐसी खबरें भी आ रही है कि भारत की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देने के बाद मास्को ने पीओके में सैन्य अभ्यास की योजना को बदल दिया।