Home Tags Delhi

Tag: delhi

केजरीवाल सरकार का जनता को एक और तोहफा, दिल्ली में बिजली जाने पे जनता को मिलेगा मुआवजा !

0

Newbuzzindia: अनशेड्यूल पावर कट होने पर बिजली कंपनियों पर पेनल्टी लगाए जाने और कंस्यूमर को मुआवजा दिए जाने की पॉलिसी इसी हफ्ते लागू हो जाएगी। पावर मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (डीईआरसी) को इस मसले पर पॉलिसी डायरेक्शन दिए गए हैं। पिछले साल ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया था और नोटिफिकेशन पर कंसलटेशन पूरी हो गई है।

दो घंटे में अगर लोकल फॉल्ट ठीक नहीं किया गया तो कंस्यूमर को हर घंटे के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा और यह मुआवजा कंस्यूमर के बिल में एडजस्ट होकर आएगा। पावर मिनिस्टर ने बताया कि अभी दिल्ली में शेड्यूल कट नहीं हो रहे हैं और पावर कट होने के कारण लोकल फॉल्ट हैं। उन्होंने एक कंपनी के पास आई कंप्लेंट के आंकड़े बताते हुए कहा कि संडे को 2938 कंप्लेंट आईं, जिनमें से 90 पर्सेंट फॉल्ट को दो घंटे के भीतर ठीक कर लिया गया और 100 से कम कंप्लेंट पर ऐसी रही, जिन पर एक्शन लेने में दो घंटे से ज्यादा का समय लगा।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि प्राइवेटाइजेशन की एक शर्त इन्वेस्टमेंट थी और दूसरी शर्त यह थी कि इंफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट किया जाएगा ताकि बिना परेशानी के 24 घंटे बिजली मिल सके। लेकिन पिछले 15 सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार की अनदेखी कई गई है। रूटीन मेंटिनेंस ठीक से नहीं की गई। इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर जितना पैसा खर्च होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस समय सभी केबल को चेक करना संभव नहीं है लेकिन सरकार ने साफ कह दिया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जाए। मोबाइल ट्रांसफॉर्मर के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

मिनिस्टर ने कहा कि घटिया केबल की भी कंप्लेंट आई हैं। यही कारण है कि लोकल फॉल्ट ज्यादा हो रहे हैं लेकिन अब सरकार कंस्यूमर को मुआवजा देने की पॉलिसी लागू करने जा रही है और बिजली कंपनियों को इस पॉलिसी को सख्ती से लागू करना ही होगा। उन्होंने बताया कि दो बिजली कंपनियों के खिलाफ ज्यादा कंप्लेंट मिल रही हैं। हालांकि अब कंप्लेंट में कमी आ रही है। संडे को टाटा पावर लिमिटेड के पास 752 कंप्लेंट आईं जबकि तीन दिन पहले यह नंबर 1241 था।

संडे को बीवाईपीएल के पास 2938 और बीआरपीएल के पास 3995 कंप्लेंट आईं जबकि तीन दिन पहले यह नंबर 4 से 5 हजार के बीच था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिजली की कमी नहीं है। दिल्ली सरकार ने बगनौली इलाके में पॉवर ग्रिड द्वारा संचालित 400 केवीए के एक टावर को कल पहुंची क्षति को लेकर केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

दिल्ली MCD उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी सफलता , आप और भाजपा को नुक्सान !

0

Newbuzzindia: राजधानी दिल्ली में एमसीडी की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। मतगणना में पहली सीट बीजेपी के नाम रही। इसके बाद बाकी नतीजों का भी दौर शुरू हो गया।

नतीजों से साफ हो गया कि आम आदमी पार्टी ने भले ही सबसे ज्यादा सीटें जीती हो, लेकिन उसका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जैसा कहा जा रहा था। सबसे खास बात ये रही कि कांग्रेस का प्रदर्शन चौंकाने वाला रहा।

उपचुनाव के नतीजों को अगले साल होने वाले एमसीडी चुनाव से पहले सेमिफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। नगर निगम की 13 सीटों पर उपचुनाव में कुल 94 उम्मीदवारों की किस्मत किस करवट बैठेगी ये तय हो जाएगा। अधिकतर सीटों पर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

प्रधानमंत्री मोदी के दबाव में नकली डिग्री को असली बनाने में जुटे हुए है दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार !

0

Newbuzzindia: प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर गहमाए हुए विवाद के मामले में आम आदमी पार्टी ने आज एक नया ब्यान जारी किया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार तरूण दास केंद्र सरकार के दबाव में हैं इसलिए वह मोदी की नकली डिग्री को भी असली बनाने में जुटे हुए हैं।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस मामले को दबाने के अभियान में तरुण दास भी शामिल हैं।  आप के नेता आशुतोष ने कहा कि जब हम दिल्ली यूनिवर्सिटी गए तो कुलपति और रजिस्ट्रार दोनों ने हमसे मिलने से इनकार कर दिया।

लेकिन हमें अब समझ में आया कि उन्हें हमसे मिलने का वक़्त क्यों नहीं लग रहा क्यूंकि वे प्रधानमंत्री को बचाने में बिजी हैं।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

शाह और जेटली द्वारा दिखाई गयी प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री फर्जी और जाली है : आम आदमी पार्टी

0

Newbuzzindia: नरेंद्र मोदी डिग्री विवाद में आज नया मोड़ आया जब अमित शाह और अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अरविन्द केजरीवाल पर हमला बोला । शाह और जेटली ने नरेंद्र मोदी की दोनों डिग्री सार्वजानिक की जिसमे दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA और गुजरात यूनिवर्सिटी से MA है ।

इसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था की आम आदमी पार्टी बैकफुट पे पहुँच जाएगी । लेकिन आम आदमी पार्टी ने शाह-जेटली के वार पे पलटवार करते हुए ये दावा किया है की जो डिग्री अमित शाह और अरुण जेटली ने पेश की ही जो फर्जी और जाली है।

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की जो डिग्री बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दिखाई है, वह फर्जी है। जालसाजी करने के लिए भी अक्ल चाहिए। बीए और एमए की डिग्रियों में पीएम मोदी के नाम में अंतर है। नाम बदलने के लिए कानूनी प्रक्रिया होती है। आशुतोष ने यह भी बताया कि 1977 की मार्क शीट है, लेकिन डिग्री 1978 की है। मार्कशीट पर नाम नरेंद्र कुमार दामोदर दास मोदी है। बीए डिग्री में नरेंद्र दामोदर दास मोदी है।

आशुतोष ने मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि कुछ चैनल जानबूझकर यह खबर नहीं दिखा रहे थे। अब उन्हें दिखाना होगा।

पीएम मोदी की शिक्षा से जुड़ी सारी जानकारी हमने जुटाई
आशुतोष का दावा है कि पीएम मोदी की शिक्षा से जुड़ी सारी जानकारी हमने जुटाई। उन्होंने कुछ डिग्रियों की फोटो कॉपी दिखाते हुए दावा किया है कि उनके नाम में भी गड़बड़ी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्तमंत्री अरुण जेटली और पीएम नरेंद्र मोदी को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

भाजपा पर आरोप लगाने वाले केजरीवाल ने क्यों नही किया शीला दीक्षित को गिरफ्तार : भाजपा

0

Newbuzzindia: अगस्ता मामले में बीजेपी को घेरने वाले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर अब भाजपा ने पलटवार किया है। केजरीवाल ने बीजेपी पर सोनिया गांधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए थे, जिसका जबाव देते हुए सतीश उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल शीला दीक्षित के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश क्यों नहीं देते।

बता दें कि इससे पहले अगस्ता वेस्टलैंड डील को लेकर केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। उन्होंने ट्वीट में मोदी सरकार से एक के बाद एक कई सवाल किए थे। ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा- मेरे दफ्तर पर रेड तो कांग्रेस पर क्यों नहीं’ मोदी जी ने मुझ पर CBI रेड कराई, सोनिया जी और वाड्रा जी पर नहीं कर रहे।

मोदी जी को गांधी परिवार ईमानदार लगता है। इटली अदालत के आदेश में यदि मेरा नाम होता, मोदी जी अभी तक मुझे गिरफ़्तार कर चुके होते। पर सोनिया जी से पूछताछ तक नहीं कर रहे। क्यों? अमित शाह जी हाथ जोड़कर सोनिया जी से पूछ रहे हैं – “प्लीज़ बता दो किसने रिश्वत ली है।” ऐसे जाँच होती है? फिर CBI और ACB बंद कर दो।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

कन्हैया कुमार और उमर खालिद ने जांच रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए किया आंदोलन करने का ऐलान !

0

Newbuzzindia: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी(जेएनयू) में कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाने के मामले में आरोपी स्टूडेंट उमर खालिद और कन्हैया कुमार के खिलाफ हुई कार्रवाई का जेएनयूएसयू ने विरोध करने का फैसला किया है। जेएनयूएसयू प्रेजिडेंट कन्हैया ने कहा कि हम इस रिपोर्ट को खारिज करते हैं, क्योंकि यह एकतरफा जांच पर आधारित है और हमें अभी तक रिपोर्ट भी नहीं दी गई है।

उल्लेखनीय है कि उच्च स्तरीय जांच कमिटी की रिपोर्ट पर जेएनयू ने कार्रवाई करते हुए उमर को एक सेमेस्टर के लिए निष्कासित कर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। उमर के अलावा कन्हैया पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस मामले के अन्य आरोपी अनिर्बान को 15 जुलाई तक के लिए निष्कासित किया गया है। इसके बाद 25 जुलाई से अगले पांच साल के लिए अनिर्बान को जेएनयू कैंपस से बाहर किए जाने का फैसला किया गया है जिसके तहत वह जेएनयू के किसी भी कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकेंगे।

जेएनयूएसयू की वाइस प्रेजिडेंट शहला राशिद ने कहा कि कमिटी ने बयान एक पक्ष से लिए और हमारे बार-बार कहने पर भी सही तरीके से जांच नहीं की गई। सभी छात्र निर्दोष और बहुत गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं। ये सभी कार्यकर्ता हैं और यह सरकार के खिलाफ हो रहे आंदोलन को कुचलने की साजिश है। कन्हैया ने कहा कि हमारी जनरल बॉडी की मीटिंग में छात्रों ने कमिटी की रिपोर्ट के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित किया है। हम इसके खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

इधर, एबीवीपी के सौरभ शर्मा ने कहा कि उनके खिलाफ फैसला जेएनयू टीचर्स असोसिएशन के दबाव में लिया गया है। जेएनयूएसयू ने इसे लेकर रात में एक मीटिंग भी बुलाई, जिसमें आगे की कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

JNU की जांच में कन्हैया कुमार समेत 5 छात्र दोषी करार , कॉलेज से सस्पेंड और लगा भरी जुरमाना !

0

Newbuzzindia: जेएनयू में 9 फरवरी को अफजल गुरू की बरसी मनाए जाने और देशविरोधी गतिविधियों को लेकर जेएनयू प्रशासन जो जांच कर रहा था उसमें आज ‌6 छात्रों को सजा सुनाई गई है।

इन छात्रों को सजा के रूप में फाइन व सेमेस्टर के लिए सस्पेंड तक किया गया है। बता दें कि इन 6 छात्रों में जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत उमर खालिद, मुजीब, आशुतोष, रामा नागा और अनिर्बन शामिल हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन छात्रों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए सजा सुनाई है। इसमें कन्हैया कुमार पर 10 हजार का फाइन लगाया गया है।

वहीं उमर खालिद पर 20 हजार जुर्माने के साथ-साथ एक सेमेस्टर के लिए निलंबित कर दिया है। वहीं मुजीब को 2 सेमेस्टर के लिए निलंबित किया गया है।

अनिर्बन पर तो सबसे ज्यादा सख्ती बरतते हुए उसे 5 साल के लिए किसी भी ‌कोर्स में दाखिला लेने के अयोग्य कर दिया गया है। अब अनिर्बन अगले पांच साल तक किसी भी कोर्स में दाखिला नहीं ले सकता।

विश्वविद्यालय ने आशुतोष को 1 साल के लिए हॉस्टल से बाहर कर दिया है वहीं रामानागा पर भी 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

Odd Even : भाजपा सांसद परेश रावल ने तोडा कानून , केजरीवाल से मांगी माफ़ी !

0

Newbuzzindia: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। दिल्ली में ऑड-इवन नियम लागू होने के बावजूद कुछ सासंद इवन नंबर की गाडिय़ों से संसद पहुंचे। पूछने पर सांसदों ने कहा कि जानकारी नहीं थी।

बीजेपी नेता और सांसद परेश रावल और अश्विनी मिन्ना आज ऑड-ईवन कानून का उल्लंघन करते हुए संसद पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, सासंद परेश रावल और अश्विनी मिन्ना ईवन नंबर की गाड़ी से संसद आएं। इसके साथ ही मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी कानून तोड़ते हुए नजर आएं। जबकि ओवैसी ऑड-इवन नियम का पालन करते हुए पैदल ही संसद के बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे। हालांकि, परेश रावल ने बाद में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से अपनी गलती के लिए माफी मांगी।

सांसदों के संसद भवन पहुंचने के लिए दिल्ली सरकार ने विशेष बस सेवा की शुरूआत की, लेकिन सड़क पर उतरी इन विशेष बसों में सवार होने के लिए काफी देर तक कोई सांसद नहीं पहुंचे। फिर बीजेपी के दो सांसद इनमें से एक बस में सवार हुए। उनमें एक सांसद रंजन भट हैं जबकि दूसरे हरि ओम पांडेय थे।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

“सेल्फी और जुमलों” की सरकार है मोदी सरकार : कन्हैया कुमार

0

Newbuzzindia: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता कन्हैया कुमार ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए इसे सेल्फी और जुमलों की सरकार करार दिया। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में जाति आधारित पूर्वाग्रह रोकने के लिए एक कानून बनाने की मांग की।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के अध्यक्ष ने केंद्र की राजग (एनडीए) सरकार और इसकी परियोजनाओं पर भी निशाना साधा। कन्हैया कुमार जेएनयू परिसर में एक कार्यक्रम में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद सुखिर्यों में आए। इस कार्यक्रम में कथित रूप से भारत विरोधी नारे लगाए गए थे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केवल मेक इन इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया जैसे जुमले बना रही है। मेक इन इंडिया वास्तव में फेक इन इंडिया होना चाहिए। यह सेल्फी और जुमलों की सरकार बन गई है। वास्तविकता यह है कि इसने केवल बड़े-बड़े वादे हैं जिसके जरिए सरकार जनता को बेवकूफ बना रही है और जमीन पर कुछ भी सकारात्मक दिखाई नहीं दे रहा है। उन्नतीस वर्षीय छात्र नेता कन्हैया कुमार तिलक नगर में एक कार्यक्रम में ‘विद्यार्थी- भेदभाव के खिलाफ युवा सभा’ विषय पर बोल रहे थे।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

दिल्ली में मनमाना किराया वसूलने पर केजरीवाल सरकार ने की 50 और टैक्सियां जब्त !

0

Newbuzzindia: दिल्ली में यात्रियों से अधिक किराया वसूली के मामले में एप आधारित 50 और कैब को जब्त किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनमाना किराया वसूली को ‘खुली लूट’ करार देते हुए संकेत दिए हैं कि इस तरह का पैंतरा अपनाने वालों पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लग सकता है।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘ग्राहकों की शिकायतों पर हमने 50 और कैब को जब्त किया है। सभी टैक्सियों का परिचालन एप आधारित है।’
उन्होंने कहा कि जब्त की गई 50 में से 35 टैक्सियां दिल्ली से बाहर पंजीकृत हैं।

ग्राहकों से अधिक किराया वसूली को लेकर दिल्ली सरकार ने सोमवार को ओला और उबर से संबंधित 18 टैक्सियों को जब्त किया। इन टैक्सियों ने दिल्ली में लागू सम-विषम परिवहन योजना का फायदा उठाते हुए ग्राहकों से मनमाना किराया वसूला था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांग बढ़ने पर टैक्सियों द्वारा अधिक किराये की वसूली पर कैब संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है।

उबर द्वारा दिल्ली सरकार पर टैक्सी की कमी का आरोप लगाने के बाद केजरीवाल ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनकी सरकार ऑनलाइन कैब कंपनियों के खिलाफ नहीं है, लेकिन उन्हें कानून का पालन करना चाहिए।

आपको बता दें कि 15 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक सम-विषम परिवहन योजना के कार्यान्वयन के कारण राजधानी में टैक्सी की मांग में तेजी रहेगी।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]