Home Tags Delhi

Tag: delhi

केजरीवाल ने मांगा कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलने के लिए समय

0

केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर दिल्ली सरकार की ताकत कम कर उपराज्यपाल को देने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और समर्थन मांग रहे हैं। बता दे की लोकसभा में अध्यादेश के पास होने के बाद अब यह बिल राज्यसभा में रखा जाएगा जहां भाजपा के पास पूर्ण बहुमत नहीं है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के बाद हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने महाराष्ट्र जाकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की और राज्यसभा में अध्यादेश के खिलाफ वोट करने की अपील करी। तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के बाद अब अरविंद केजरीवाल प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के पास समर्थन मांगने गए है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करी है जानकारी दी कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांगा है। केजरीवाल ने साथ ही बताया कि वह कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिलकर केंद्र सरकार द्वारा ले गए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगेंगे।

कांग्रेस के लिए मुश्किल है केजरीवाल का समर्थन करना

एक बात तो साफ है कि केंद्र सरकार द्वारा ले गए अध्यादेश को राज्यसभा में रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल को हर हाल में कांग्रेस पार्टी के समर्थन चाहिए। हालांकि अरविंद केजरीवाल के पुराने बयानों को लेकर कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा उनका समर्थन करने के खिलाफ है। ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल ने 2014 लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस से कई वरिष्ठ नेताओं पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए थे।

आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक और कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता अलका लांबा ने अरविंद केजरीवाल को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और गांधी परिवार से माफी मांगने की बात कही है।

बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ी मुश्किलें, नाबालिग महिला पहलवान ने मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया अपना बयान

0

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। सांसद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक नाबालिग पहलवान ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत एक मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया है। मामले को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग महिला पहलवान का बयान मजिस्ट्रेट के सामने सम्प्रेषित किया गया ऐर शीघ्र ही बाकी महिला पहलवानों के बयान भी मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए जाएंगे।

पुलिस ने नाबालिग सहित सभी महिला पहलवानों के बयान दर्ज किए हैं, जिन्होंने इस मामले में यौन उत्पीड़न के आरोप दर्ज कराए हैं। अतिरिक्त बातचीत और कथित पीड़ितों के बयानों की जांच की जाएगी जो कि संबंधित धाराओं के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

दिल्ली की एक अदालत ने भी हाल ही में इस मामले में कार्रवाई की शुरुआत की है। अदालत ने बुधवार को डब्ल्यूएफआई के प्रमुख शरण सिंह से जुड़े यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। पहलवानों द्वारा दाखिल की गई एक याचिका के जवाब में, अदालत ने पुलिस को नोटिस जारी करते हुए 12 मई तक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोपों के आधार पर डब्ल्यूएफआई के प्रमुख के खिलाफ दो अलग-अलग प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की थीं। पहली एफआईआर एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में है, जो यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत शील भंग करने के आरोप में दायर की गई है। दूसरी एफआईआर वयस्क शिकायतकर्ताओं द्वारा की गई शिकायतों की जांच पर केंद्रित है, जिसमें आईपीसी की प्रासंगिक धाराएं शामिल हैं।

इसके साथ ही, भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को भी एक नोटिस भेजा गया है जिसमें उन टूर्नामेंटों के बारे में विशिष्ट दस्तावेज और सूचना मांगी गई है जहां शिकायतकर्ता शामिल थे। सूत्रों के अनुसार, टूर्नामेंट के दौरान यौन उत्पीड़न के कुछ मामले रिपोर्ट हुए थे, जहां सिंह का उल्लेख था।

AICC मुख्यालय में घुसी दिल्ली पुलिस, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा

0

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी एक बार फिर अपना बयान दर्ज कराने ईडी के ऑफिस पहुंचे हैं। वहीं कांग्रेस मुख्यालय के मुख्य गेट पर कांग्रेस नेता धरने पर बैठ गए हैं। इसी बीच दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों पर कांग्रेस दफ्तर के अंदर घुसने और पीटने का आरोप लगा है।


कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी, मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस अब गुंडागर्दी पर उतर आई है, AICC के कार्यालय में घुस कर कार्यकर्ताओं और नेताओं को मारना पीटना संयम की सब हदें पार कर गई है। दिल्ली पुलिस के कठपुतली अधिकारी भी जान लें कि यह याद रखा जाएगा।


कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया है कि, कल कांग्रेस पूरे देश के अंदर राजभवन का घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि, पार्टी दफ्तर के अंदर घुसने वाले पुलिसवालों पर एफआईआर दर्ज हो। 17 को हर जिला मुख्यालय पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।


नेहरू संग्रहालय का नाम अब होगा पीएम म्यूजियम, 14 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्धघाटन

0

नई दिल्ली स्थित नेहरू संग्रहालय (नेहरू मेमोरियल म्यूजियम) का नाम अब ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ होगा। तीन मूर्ति भवन पर बने इस ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के जन्मदिन के मौके पर करेंगे। बता दें कि इस नेहरू मेमोरियल म्यूजियम में अब तक केवल भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से जुड़ी यादों को संजोया गया था, मगर इसे प्रधानमंत्री संग्रहालय नाम देने के बाद देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों से जुड़ी यादों को अब इस म्यूजियम में जगह दी जाएगी।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को भाजपा के संसदीय दल की बैठक में तीन मूर्ति भवन परिसर में बन रहे पूर्व प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय के महत्व को रेखांकित किया और सांसदों से कहा कि यह एनडीए गठबंधन की ही सरकार है, जिसने सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान का सम्मान किया है। बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से सामाजिक न्याय को समर्पित ‘सामाजिक न्याय पखवाड़ा’ के तहत अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में छह अप्रैल से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा। साथ ही उन्होंने पार्टी सांसदों से अनुसूचित जाति व जनजातियों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रचार करने को भी कहा।

14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय के उद्घाटन से पहले बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय का उल्लेख करते हुए कहा कि भले ही इसमें भाजपा का एक प्रधानमंत्री हो, लेकिन देश के हर एक प्रधानमंत्री का योगदान महत्वपूर्ण है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘हमारे तो एक ही हैं, बाकी उनके हैं …। वह किसी भी दल के रहे हों, फिर भी हमने पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को सम्मान दिया है। हमें दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी प्रधानमंत्रियों का सम्मान करना चाहिए। आप सभी को यहां जाना चाहिए।’ बता दें कि भाजपा अक्सर यह आरोप लगाती रही है कि आजादी के बाद अधिकांश समय कांग्रेस ने देश पर शासन किया और वह सिर्फ गांधी-नेहरू परिवार के प्रधानमंत्रियों का ही गुणगान करती रही थी जबकि अन्य के साथ उसका व्यवहार ठीक नहीं रहा।

Center has to supply 700 MT oxygen everyday to Delhi: SC

0

New Delhi: No relief to the Center even from the Supreme Court. The central government has to supply 700 metric ton of medical oxygen to Delhi everyday till further order, said supreme court on Friday. As the situation deteriorates and the hospitals in the national capital continue to combat rise in Covid-19 cases.

Justice DY Chandrachud commenting on the petition filed by Tushar Mehta said, “We want 700 MT oxygen to be supplied to Delhi on daily basis and we mean business. It has to be supplied and we don’t want to be coercive. Our order will take time to be uploaded by 3 pm. But you proceed and arrange the oxygen.”

Earlier the Delhi High Court on Tuesday issued a show cause notice to the Central Government asking Why it should not entertain contempt proceedings against the government ? When they have failed to comply with the judicial order to supply oxygen for the treatment of covid-19 patients of the national capital.

Against the contempt notice of the Delhi High Court,Tushar Mehta, Solicitor General, Government of India, took up the matter in front of the bench headed by Chief Justice NV Ramana, as Justice DY Chandrachud’s bench was not available on Wednesday.

On which the Chief Justice directed to list the petition of the Center for hearing to the bench headed by Justice DY Chandrachud.

The Supreme Court agreeing with the Delhi High Court order said, “If nothing is to be hidden, let it come before the nation how allocation and distribution is done transparently by the centre. The centre continues to be in contempt for not supplying 700 MT of oxygen to Delhi.”

Justice D Y Chandrachud has also turned down the Central government’s plea to stay the Karnataka high court order directing it to increase the supply of medical oxygen to the state to 1,200 MT per day.

“We don’t want to leave the citizens of Karnataka in the lurch. The order of the High Court is a careful, calibrated and judicial exercise of power. We see no reason to entertain the SLP,” said a bench headed by Justice D Y Chandrachud.

मध्यप्रदेश लौट रहें मजदूरों से भरी बस हुई हादसे का शिकार

0

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। लॉकडाउन की आंशका के बीच देश मजदूर अपने गृह जिलों को वापस जाने लगे है। इसी जल्दबाजी से मजदूर हादसों का भी शिकार हो गए है। मंगलवार सुबह दिल्ली से मध्य प्रदेश के छतरपुर आ रही मजदूरों से भरी एक बस पलट गई। इस हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा होते ही मजदूर अपने घरों को वापस लौटन लगे थे। इस बस में छतरपुर के ऐसे बहुत से मजदूर थे जो कुछ महीने से दिल्ली में मजदूरी कर रहे थे। लगभग 100 मजदूर अपने परिवार के साथ रात 2 बजे बस से छतरपुर के लिए निकले थे। वहीं कुछ लोग तो बस की छत पर बैठे हुए थे। जब हादसा हुआ तब बस की छत पर बैठे कई मजदूर नीचे गिर गए और मौत की चपेट में आ गए।

सीधी बस हादसे की तरह इस बार भी ओवरलोडिंग के कारण ही इतना बड़ा बस हादसा हुआ। सूत्रों की माने तो 52 सीटर बस में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस वाले ने इन मजदूरों से दोगुना किराया लिया था।

कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में लगा एक हफ्ते का लॉकडाउन-कर्फ्यू

0

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। आज से लेकर सोमवार तक राज्य में कर्फ्यू लगाया गया है।

  • सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरनेटमेंट पार्क बंद रहेंगे.
  • दिल्ली में रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी होगी. होम डिलिवरी या टेक अवे की इजाजत रहेगी.
  • अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, जिलाधिकारी, बिजली, पानी, सफाई से जुड़े लोगों को कर्फ्यू में छूट मिलेगी. 

हर पल बदतर हो रहे दिल्ली के हालात, केजरीवाल ने लिखा मोदी को पत्र

0

कोरोना की दूसरी लहर से इस समय पूरा भारत जूझ रहा है। वहीं संक्रमण के मामले में दिल्ली भी पीछे नहीं है। शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,375 नए मामले सामने आए। एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते 24 घंटे में 167 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई है। अब तक की मौत का का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसके बाद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति के बारे में पत्र लिखा है। उन्होंने कोविड संक्रमित रोगियों के लिए केंद्रीय सरकार के 10,000 बिस्तरों में से 7,000 बिस्तरों और ऑक्सीजन के लिए आरक्षण की अपील की है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 24% से बढ़कर 30% हो गई। 100 से कम ICU बेड बचे हैं और ऑक्सीजन की कमी है। मैंने डॉ. हर्षवर्धन से कल और अमित शाह जी से आज सुबह बेड की कमी के बारे में बात की और उन्‍हें बताया कि हमें इसकी जरूरत है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में लगभग 25,000 कोविड-19 मामले सामने आए। दिल्ली में 10,000 बेड हैं, जो कि सेंट्रल गवर्नमेंट के हैं। जिनमें से 1,800 बेड वर्तमान में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित हैं। मैं अनुरोध करता हूं कि कोविड मामलों के मद्देनजर 10,000 बेड में से 7,000 कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएं।

उन्होंने कहा कि हम अगले 2-3 दिनों में यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 6,000 से अधिक हाई फ्लो ऑक्सीजन बेड लगाएंगे। राष्ट्रमंडल खेल गांव और कुछ स्कूलों को भी कोविड केंद्रों में बदल दिया जाएगा और राधा स्वामी सत्संग ब्यास में कोविड सुविधा फिर से शुरू की जाएगी।

CBSE boards exam को लेकर दिया बड़ा बयान, 10वीं की परीक्षा को किया रद्द और 12वीं की परीक्षा हुई स्थगित

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री पोखरियाल के बीच बैठक खत्म हो गई है। बैठक में मंत्रालय के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। सूत्रों के अनुसार, पीएम को ऑनलाइन परीक्षा सहित विभिन्न संभावनाओं पर एक प्रस्तुति दी गई थी।

शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार दसवीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। 1 जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा। 

आदेश के मुताबिक, 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। 1 जून को एक और बैठक होगी, जिसमें तब के हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा। अगर परीक्षाएं होंगी तो 15 दिन पहले ही छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा।

कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 1,68,912 नए मामले

0
Special Coverage of Corona Virus in India by Newbuzzindia
Special Coverage of Corona Virus in India by Newbuzzindia

देश में कोरोना के मामले रिकॉर्ड तेजी से बड़ रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,68,912 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,27,717 हुई। 904 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,70,179 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,01,009 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,21,56,529 है।

रेमडेसिविर के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध

कोविड-19 मामलों में हालिया उछाल के मद्देनजर, भारत ने रविवार को स्थिति में सुधार होने तक रेमडेसिविर इंजेक्शन और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) के निर्यात पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि रेमडेसिविर की मांग में अचानक बढ़ोतरी के बाद यह कदम उठाया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल कोविड-19 रोगियों के इलाज में किया जाता है।

दिल्ली में हालत नाज़ुक

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर पूरे जोरों पर है। बीते 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में कोरोना ने 10,000 का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता भी जाहिर की है और नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ कुछ और पाबंदियां भी लागू की गई हैं।

महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन

महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू स्पीड के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सख्त लॉकडाउन का संकेत दिया है। दो दिन के अंदर वह इसकी घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, रविवार को टास्क फोर्स की विशेष बैठक बुलाई गई है। चर्चा है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 8 दिन या फिर 15 दिनों का सख्त लॉकडाउन लगाया जा सकता है। हालांकि, इस पर पर आखिरी फैसला रविवार और सोमवार को होने वाली कई बैठकों के बाद ही लिया जाएगा।