Home Tags Corona third wave

Tag: corona third wave

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बोले सारंग, कहा बढ़ाये जाएंगे आईसीयू बेड

0

भोपाल: प्रदेश में कोरोना महामारी से अब राहत की खबर आ रही है। भोपाल में कोरोना पाजिटिविटी रेट में कमी दर्ज की गई है। शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भोपाल में 35% पोसिटीवी रेट पहुँचा था। मगर लगातार प्रयासों से अब वह रेट कम हुआ है। उन्होंने आगे यह भी बोला कि अब अस्पतालों में बेड भी उपलब्ध है।

मंत्री सारंग ने कोरोना महामारी के व्यवस्था को लेकर कहा कि हर ज़िले कि स्थिति का आँकलन करके निर्णय लिया जाएगा। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप यह तय करेगा की कौन से ज़िले में कैसी स्थिति है। उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

जानकारों के अनुसार जैसा कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है, उसे रोका नही जा सकता। इस पर सारंग ने बताया कि तीसरी लहर को लेकर बच्चों के लिए बढ़ाएँ जाएँगे ICU वार्ड। अस्पतालों में बच्चों के ICU बढ़ाया जा रहे है। चाहे वो निजी अस्पताल हो या फिर सरकारी।

सारंग ने यह भी कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। अंत में उन्होंने दवाइयों की हो रही कालाबाजारी पर सख्त होते हुए बोला कि नक़ली इंजेक्शन बनाने वालों पर कार्यवाही लगातार कि जा रही है।

कोरोना की तीसरी लहर आना तय, विजयराघवन ने कहीं ये बात

0

केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बड़ी बात कही है। बता दे हर शाम होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के साथ मौजूद विजयराघवन ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि तीसरी लहर आएगी। लेकिन ये स्पष्ट नहीं कह सकते कि यह कितनी ख़तरनाक होगी और कब आएगी। साथ ही साथ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमें तीसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना के इस नए वेरिएंट के ख़िलाफ़ भी असरदार है। कोरोना का नया वेरिएंट पूरी दुनिया में पैदा होगा और भारत में भी लेकिन जिस वेरिएंट के कारण संक्रमण बढ़ रहा है वो कम भी होगा।

उन्होंने ये भी कहा कि भारत और पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इस प्रकार के वैरिएंट्स को पहले से ही पहचानने और उनके खिलाफ कारगर दावा बनाने में काम कर रहे है।