Home Tags Corona infection

Tag: Corona infection

कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन, कोरोना के इलाज से हटाई गई प्लाज्मा थेरेपी

0

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए हो रही प्लाज्मा थैरेपी को केंद्र सरकार ने कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से हटा दिया है। कोविड 19 के लिए गठित की गई नैशनल टास्क फोर्स की मीटिंग में इस पर चर्चा हुई थी जिसमें यह बात सामने आई कि प्लाज्मा थेरेपी से फायदा नहीं होता है।

इसको मद्देनज़र रखते हुए हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप ने कोविड 19 मरीजों के मैनेजमेंट के लिए रिवाइज्ड क्लीनिक गाइडलाइन जारी की है। इसमें प्लाज्मा थेरेपी को कोई जिक्र नहीं किया गया है। हालांकि पहले के प्रोटोकॉल में यह शामिल था। कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में डॉक्टर्स के द्वारा प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा था।

रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 संबंधी आईसीएमआर- राष्ट्रीय कार्यबल की बैठक में सभी सदस्य एक मत होकर यह फैसला लिया कि कोविड-19 के वयस्क मरीजों के उपचार प्रबंधन संबंधी चिकित्सीय दिशा-निर्देशों से प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल को हटाया जाना चाहिए, क्योंकि यह प्रभावी नहीं है और कई मामलों में इसका अनुचित रूप से इस्तेमाल किया गया है।

2 डीजी दावा होगी 17 मई से उपलब्ध, रक्षा मंत्री ने की लॉन्चिंग

0

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की दवा 2-डीजी 17 मई से मरीजों के लिए उपलब्ध होगी। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दवा की पहली खेप लॉन्च की है। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया भी मौजूद थे।

इस दवा को कोरोना मामलों में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी। बात दे कि इस दवा को डॉ रेड्डी लेबोरेटरी की मदद से तैयार किया गया है।

क्लीनिक्ल ट्रायल के दौरान जिन कोरोना मरीजों को ये दवाई दी गई थी उनकी RT-PCR रिपोर्ट जल्द निगेटिव आई है। जानकरी के अनुसार दवा सीधा वायरस के प्रभावित सेल्स में जाकर जम जाती है और वायरस एनर्जी प्रोडक्शन को रोककर वायरस को बढ़ने से रोक देती है।

देसी गाय का गौमूत्र है कोरोना का इलाज : सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

0

राजधानी भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने का नया तरीका बताया है। उन्होंने कहा है कि उकनी बताई दवा के सेवन से कोरोना कभी नहीं होगा। इसका सेवन वे रोज करती है इसलिए अभी तक उन्हें कोरोना नहीं हुआ है।

दरअसल सांसद ने जो दवा बताई है वे देसी गाय का गौमूत्र है। उन्होंने कहा कि रोज इसका सेवन करने से उन्हें आज तक कोरोना नहीं हुआ है। सांसद का दावा तक कर दिया कि प्रतिदिन गौमूत्र के सेवन से फेफड़ों में इंफेक्शन नहीं फैलता। उन्होंने अपनी जनता को सलाह दी कि रोज देसी गाय के गौमूत्र का सेवन करे इससे कोरोना नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त ऑक्सीजन की जरूरत न पड़े इसके लिए हर व्यक्ति को पीपल, बरगद और तुलसी के पौधे लगाने चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने भोपाल में एक करोड़ पौधे लगाने की भी घोषणा की है।

कोरोना की तीसरी लहर आना तय, विजयराघवन ने कहीं ये बात

0

केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बड़ी बात कही है। बता दे हर शाम होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के साथ मौजूद विजयराघवन ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि तीसरी लहर आएगी। लेकिन ये स्पष्ट नहीं कह सकते कि यह कितनी ख़तरनाक होगी और कब आएगी। साथ ही साथ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमें तीसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना के इस नए वेरिएंट के ख़िलाफ़ भी असरदार है। कोरोना का नया वेरिएंट पूरी दुनिया में पैदा होगा और भारत में भी लेकिन जिस वेरिएंट के कारण संक्रमण बढ़ रहा है वो कम भी होगा।

उन्होंने ये भी कहा कि भारत और पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इस प्रकार के वैरिएंट्स को पहले से ही पहचानने और उनके खिलाफ कारगर दावा बनाने में काम कर रहे है।

IPL 2021 को किया गया Suspend

0

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को सस्पेंड कर दिया गया है। दो दिन के अंदर तीन खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल (आईपीएल जीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मिलकर यह फैसला लिया है। आईपीएल जीसी और बीसीसीआई के बीच मंगलवार को मीटिंग हुई। 

मध्यप्रदेश को मिली राहत, रिकवरी रेट में आया सुधार

0

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी खबर है। दरअसल लगातार रिकवरी रेट में सुधार आने से मध्य प्रदेश देश में 7 वें से 11 वें नंबर पर आ गया है। मध्‍य प्रदेश में हर रोज 12 हजार के आसपास संक्रमित मरीज मिल रहे है, जिससे शिवराज सरकार की टेंशन लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन रिकवरी रेट में सुधार से राहत मिली है।

बता दें कि मध्‍य प्रदेश में सोमवार को 11612 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे है। इस हिसाब से रिकवरी रेट 80.92 फीसदी रहा है। वहीं, अब तक 4,14,325 मरीज स्वस्थ हो चुके है। इसके अलावा 21 अप्रैल को एक्टिव केस की संख्या के हिसाब से मध्य प्रदेश देश में सातवें नंबर पर था। अब 11 वें स्थान पर आया। संक्रमण दर भी बीते 3 दिन से 23 से 24 फीसदी के बीच बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि कल रात बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई है। यह आज रात तक प्रदेश पहुचेंगी। भोपाल के साथ जबलपुर ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुचेंगी। ऑक्सीजन के छह टैंकर भोपाल और जबलपुर आएंगे।

मध्यप्रदेश में पिछले 20 दिनों में कोरोना संक्रमण 5 गुना बढ़ा

0

प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने में तमाम सरकारी प्रयास कमजोर साबित हो रहे हैं। बता दे पिछले 20 दिनों में प्रदेश में हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सरकार ने संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए ने क्या कुछ नहीं किया, ज्यादा संक्रमण वाले शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनता कर्फ्यू लगाया, मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई फिर भी संक्रमण कम नहीं हो रहा है।

दरअसल सरकार ने अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति बढ़ाई, निजी अस्पतालों से मुफ्त इलाज के लिए अनुबंध किया और मामूली लक्षण वाले मरीजों के लिए कोरोना केयर सेंटर शुरू किए गए हैं। उसके बाद भी देखा जा रहा है कि संक्रमण में रुकावट नहीं आ रही है।

बहराल लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण ने प्रदेश में हाहाकार मचा दिया है। हम यदि पिछले 20 दिन की बात करें, तो 1 अप्रैल को प्रदेश में संक्रमण के 2546 नए मामले आए थे। उस दिन प्रदेश में 18 हजार 57 संक्रमित लोग थे। यह आंकड़ा महज 20 दिन में 5 गुना बढ़ गया है।

बता दे कि बढ़ते संक्रमण और अस्पतालों में जगह कम पड़ने की स्थिति बनने पर सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों से अनुबंध किया, तो सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाई। 14 अप्रैल को 37 हजार बिस्तर थे, जो बढ़कर 40 हजार हो गए हैं। इसी के साथ साथ 50 जिलों में 109 कोविड केयर सेंटर खोले गए है।

भोपाल के पुलिस मुख्यालय में फटा कोरोना का बम

0

भोपाल में कोरोना बढ़ता जा रहा है और ऐसे में मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में कोरोना बम फूट गया है। इसके चलते मुख्यालय में तैनात कई वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बता दें कि स्पेशल डीजी अन्वेष मंगलम कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। साथ ही प्रशासन शाखा के आईजी विवेक शर्मा, आईपीएस नवनीत भसीन, योजना एआईजी निश्छल झारिया, एसएएफ आईजी रश्मि अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।

भोपाल के एडीजी ए साईं मनोहर , ट्रैफिक एसपी संदीप दीक्षित भी कोरोना संक्रमित हो गए है। संक्रमण के चलते लोकायुक्त मुख्यालय को 19 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।

कुंभ में 54 संत हुए कोरोना से संक्रमित

0

हरिद्वार महाकुंभ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम तक उत्तराखंड में 2402 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें देहरादून में 1051 और हरिद्वार में 539 मामले शामिल है। कुल मामलों की संख्या 1,18,646 है।

वहीं हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एस के झा ने मीडिया से बातचीत में ये जानकारी दी है कि आज कुंभ मेले में भाग लेने वाले 24 संतों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। और इन्हें मिलाकर अब तक 54 संतों को पॉजिटिव हो गए है।

बता दे कि निरंजनी अखाड़े ने महाकुंभ से हटने का किया फैसला, निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत के बाद संतों में दहशत का माहौल है।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ को प्रतीकात्मक रखने की अपील की है। उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए. इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना. सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं. मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया इंदौर के कॉल सेंटर में फ़ोन, आधे घंटे के बाद हुआ कॉल कनेक्ट

0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बगैर अपना परिचय दिए इंडेक्स मेडिकल कालेज में बेड की उपलब्धता की जानकारी लेने के लिए कॉल किया था। शाम साढ़े चार बजे भोपाल से इंदौर के कोविड कंट्रोल सेंटर पर ओएसडी के नंबर से फोन किया। काफी देर तक जब फोन कनेक्ट नहीं हुआ तो प्रमुख सचिव स्वास्थ प्रतीक हजेला ने कोविड सेंटर के मैनेजर को मोबाइल पर फोन कर कॉल कनेक्ट नहीं होने की जानकारी दी।

शिवराज सिंह चौहान भोपाल कॉल सेंटर में बात करते हुए।

मुख्यमंत्री के ओएसडी का कॉल किसके पास आ रहा है यह काफी देर तक पता नहीं चल सका। इस पर प्रमुख सचिव ने अफसरों के समक्ष नाराजगी जाहिर की। बाद में कॉल कनेक्ट हुआ और फिर मुख्यमंत्री ने कॉल सेंटर में बात की। इस दौरान यहां सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या, कोविड नोडल अधिकारी डा. अमित मालाकार, कंट्रोल कमांड सेंटर अधिकारी डा. अनिल डोंगरे भी मौजूद थे। कॉल कनेक्ट नहीं होने पर डाटा मैनेजर अपूर्वा तिवारी ने जब कर्मचारियों को डांटा तो हंगामा खड़ा हो गया। अन्य अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया।

दावा एक शिफ्ट में 1300 कॉल सुनने का

कोविड कंट्रोल सेंटर में एक शिफ्ट में 1300 कॉल अटेंड करने का दावा अधिकारी कर रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि लोगों को इस नंबर पर कॉल पर करने पर आम लोगों को आसानी से मदद ही नहीं मिल रही है। कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर के प्रभारी डा. अनिल डोंगरे के मुताबिक 1075 हेल्प लाइन नंबर पर कॉल उठाने वाले 10 कॉलर मौजूद है। कई बार कॉल वेटिंग पर रहती है, इस वजह से आपरेटर कॉल नहीं उठा पाते है। इस हेल्पलाइन पर कॉल करने पर एक से दो बार रिंग जाने के बाद कॉल कनेक्ट होती है।