Sunday, September 24, 2023
Home Tags Congress

Tag: congress

Manipur Violence: ‘सर्वदलीय बैठक तक बुलाई गई जब…’ राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर के हालात के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर सवाल उठाया है, साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मणिपुर के हालात पर विचार विमर्श करने के लिए 24 जून को दोपहर 3 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। गृह मंत्रालय की तरफ से इस विषय में बुधवार 21 जून को जानकारी दी गई थी।

सर्वदलीय बैठक पर क्या बोले राहुल गांधी?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “50 दिनों से मणिपुर जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री खामोश हैं। सर्वदलीय बैठक का आयोजन भी तक किया जा रहा है जब प्रधानमंत्री खुद देश में मौजूद नहीं हैं। साफ है, पीएम मोदी के लिए यह बैठक अहम नहीं है।”

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को मणिपुर भेजने की उठाई थी मांग
राहुल गांधी ने एक हफ्ते पहले ही केंद्र सरकार और पीएम मोदी पे तंज कसा था और एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को मणिपुर राज्य में भेजने की मांग भी की थी।
ट्विटर पर ट्वीट करते हुए राहुल ने लिखा था, ‘भाजपा की नफरत की राजनीति ने मणिपुर को 40 दिनों से ज्यादा तक जलाए रखा, जिसमें सौ से भी ज्यादा लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। प्रधानमंत्री ने देश को निराश किया है और पूरी तरह खामोश हैं। हिंसा के इस चक्र को समाप्त और शांति लाने के लिए मणिपुर में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को भेजना चाहिए। आइए इस नफरत के बाजार को बंद करके मणिपुर में हर दिल में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं।”

ममता बनर्जी ने भी दी प्रतिक्रिया बोलीं- अब बहुत देर हो चुकी है
गृहमंत्री द्वारा बुलाई गई इस बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “मणिपुर जल रहा है, मणिपुर की जनता मुसीबत में हैं। अब बहुत देर हो चुकी है। सेंट्रल फोर्स की मौजूदगी के बावजूद मंत्री का घर जल रहा है, यह पूर्ण रूप से विफलता है। केंद्र सरकार ने बैठक बुलाई है इसलिए पार्टी की तरफ से डेरेक ओ ब्रायन जायेगें।”

गौरतलब है, पिछले करीब डेढ़ महीने में मणिपुर हिंसा में 100 से ज्यादा लोग मारे गए। लगभग 50 दिन पहले मणिपुर में दो समुदायों (कुकी और मेइता) के बीच हिंसा भड़क उठी थी। मेइता समुदाय के लोग अनुसूचित जनजाति दर्ज की मांग कर रहे थे, जिसके विरोध में राज्य के पर्वतीय जिलों में 3 मई को आदिवासी एकजुटता मार्च निकाला था। उसके बाद से ही दोनो समुदाय के बीच झड़प हो गई और यह हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही।

गलवान हिंसा के तीन साल पूरे होने पर खड़गे ने मोदी सरकार पर कसा तंज कहा, ‘लाल आंख पर लगा है चीनी चश्मा ’

0

Galwan Valley Clash: भारत चीन सीमा के पास स्थित गलवान घाटी में तीन साल पहले हुए खूनी झड़प ने कई भारतीय जवान शहीद हो गए थे. चीनी सैनिकों की घुसपैठ रोकने के दौरान 20 भारतीय जवान देश के लिए शहीद हो गए थे. इस घटना में कई चीनी सैनिकों के मारे जाने की खबरें भी सामने आई थी. तीन साल पहले गलवां घाटी में हुई इस घटना को लेकर एक बार फिर विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर लोगो को को अंधेरे में रखने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाए सवाल- गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए करते ने ट्वीट किया. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “गलवान घाटी में तीन साल पहले अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले 20 वीर जवानों को कृतज देश की तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि. मोदी सरकार की नाकामियों की वजह से LAC पर इन तीन सालों में पहले जैसी स्थिति नहीं है. 65 में से 26 पैट्रोलिंग पॉइंट्स पर हम अपना अधिकार खो चुकें हैं.”

मोदी सरकार ने पहना है चीनी चश्मा- खरगे ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “संसद में यह मुद्दा उठाने की हम कई बार कोशिश की, लेकिन मोदी सरकार समस्त देशवासियों को अंधेरे में रखना चाहती है. गलवान पर मोदी जी क्लीन चिट के कारण ही चीन अपने नापाक इरादों में कामयाब होता दिख रहा है. ये हमारे देश की सुरक्षा और अखंडता पर गहरा प्रहार है. मोदी सरकार की लाल आंख धुंधली पड़ गई हैं, जिस पर उन्होंने ने चीनी चश्मा पहन रखा है. विपक्ष के तौर पर हमारा काम देश को चीनी विस्तारवादी नीतियों के खिलाफ मामला कूट करना है और सरकार के चीनी चश्में को उतार फेकना है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीतेंगे 150 सीट,कर्नाटक की जीत को दोहराएँगे : राहुल गाँधी

0

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत ने पार्टी में नई जान फूंक दी हो। पार्टी के प्रवक्ता से लेकर कार्यकर्ता तक इस जीत के बाद नई ऊर्जा के साथ के सक्रिय हो गए है। पार्टी आगमी चुनावो को लेकर उत्साहित नज़र रही है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कहा की पार्टी यहां 150 सीटों पर विजय प्राप्त करते हुए कर्नाटक की जीत को मध्य प्रदेश में दोहराएगी।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बैठक के बाद यह टिप्पणी की। पत्रकारों से बात करते हुए, राहुल गांधी ने कहा, “हमने अभी बहुत विस्तृत बैठक की है। हमारा आंतरिक आकलन कहता है कि चूंकि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिली थीं, अब हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने जा रही हैं। हमने कर्नाटक में क्या किया, हम मप्र में दोहराएंगे।

बैठक में पार्टी प्रमुख सहित कई बड़े नेता शामिल

मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर सवाल करने पर राहुल गाँधी ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को मध्य प्रदेश के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में उनके साथ राहुल गांधी, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ भी मौजूद थे।

2018 विधानसभा चुनाव में मिली थी कांग्रेस को जीत

मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और भाजपा को 109 सीटें मिलीं। हालाँकि, 2020 में, कांग्रेस सरकार ने कुछ विधायकों के इस्तीफे के बाद बहुमत खो दिया। इसके बाद, बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाई और शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के रूप में बहाल किया गया।

कर्नाटक के बाद अब एमपी फतह के लिए जुटी कांग्रेस, पांच गारंटी के साथ मैदान में उतरेंगे कमलनाथ

0

भोपाल। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस के हौंसले बुलंद है। कर्नाटक में कांग्रेस ने जिस फॉर्मूले की मदद से बीजेपी को मात दी है अब उसी फॉर्मूले को मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है। विधानसभा चुनाव में जनता से पांच गारंटी के वादे के साथ पार्टी पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ की हनुमान भक्त वाली छवि को जनता के बीच भुनाने की तैयारी में है। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत की इबारत लिखने वाले सुनील कानुगोलू अब कर्नाटक चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में पूरी तरह सक्रिय होंगे और पूरी चुनावी रणनीति तैयार करेंगे।

बताया जा रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के लिए पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। यहीं कारण माना जा रहा है कि कर्नाटक में जीत के बाद राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो 5 प्रमुख वादे किए गए हैं उस सभी वादों पर सरकार बनते ही काम शुरू हो जाएगा।

दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पांच गारंटी वादे के साथ चुनावी मैदान में गई थी। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि राज्य की परिवार की हर महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये भत्ता दिया जाएगा, बेरोजगार स्नातकों को दो साल के लिए 3,000 रुपये प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे।

वहीं कांग्रेस ने कर्नाटक के लोगों को गृह ज्योति योजना के माध्यम से 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था। अन्नभाग्य योजना के तहत 10 किलो चावल मुफ्त देने के साथ अगले 5 सालों में किसान कल्याण के लिए 1.5 लाख रुपये, फसल नुकसान की भरपाई के लिए 5000 करोड़ रुपये और नारियल किसानों और अन्य के लिए MSP सुनिश्चित करने का भी ऐलान किया था।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की जीत जनता की जीत है। हमें आगे बहुत कुछ करना है। हमें वादे निभाने हैं, हमारी 5 गारंटी हम पूरी करेंगे।कर्नाटक में जिस तरह से कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों के उठाकर बीजेपी को करारी मात दी है। अब उसी तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस स्थानीय मुद्दों को जनता के बीच ले जाकर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

जानकारी के अनुसार कर्नाटक में जीत के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस में चुनाव की रणनीति तैयार करने को लेकर बैठकों का सिलसिला तेज हो गया है। चुनाव में पार्टी के वचन पत्र को अंतिम रूप देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक हुई। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने पर नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1500 रु देने का वादा करने के साथ 500 में गैस सिंलेंडर का वादा कर रही है।

मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस युवा वोटरों को साधने के लिए रोजगार देने का वादा करने के साथ सत्ता में आने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने जा रही है। पार्टी अपने वचन पत्र में सत्ता आने पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ दो से ढाई हजार तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर सकती है।

एमपी में कांग्रेस किसान वोट बैंक को साधने के लिए कर्जमाफी का वादा करने जा रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी किसानों का बिजली बिल आधा करने, किसानों को फसल का उचित मूल्य देना , फसल में नुकसान होने पर उचित मुआवजा देने का वादा भी किया है।

बता दें कि वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कट्टर हिंदुत्व के कार्ड और बजरंग दल विवाद को बजरंग बली से जोड़ने के बाद कांग्रेस ने सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड खेलते हुए सत्ता में आने पर पूरे प्रदेश बजरंग बली के मंदिर बनवाने की घोषणा की थी। ठीक वैसे ही मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड को चुनौती देने के लिए कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड खेलने की तैयारी में है। चुनाव के लिए अपने वचन पत्र में पार्टी प्रदेश में राम वन गमन पथ का निर्माण करने, समस्त पंचायतों में गौशाला खोलने, नर्मदा परिक्रमा पथ का विकास करने, धार्मिक नगरों को पवित्र घोषित करने का वादा लोगों से करने जा रही हैं।

बीजेपी नेताओं को होगी जेल ! कांग्रेस अपने वचन पत्र में जारी करेगी करप्शन की सूची

0

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां अपने चरम पर है। दोनों ही मुख्य पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच एमपी कांग्रेस अपना वचन पत्र तैयार कर रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के वचन पत्र में बीजेपी नेताओं को जेल भेजने का वचन देगी।

बता दें कि कांग्रेस अपने आने वाले वचन पत्र में करप्शन का मुद्दा लेकर आएगी। इसके अलावा वचन-पत्र में सरकारी विभागों में करप्शन की सूची जारी की जाएगी और जिन नेताओं पर आरोप है उन्हें जेल भेजने का वचन देगी। इसके अलावा कांग्रेस पुराने मामले फिर से खोलने का भी वचन देगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि जिस दिन कांग्रेस सरकार आएगा उसी दिन जिन्न बाहर निकलेगा। यह जिन्न घोटालों का होगा जो बाहर आएगा। इसमें व्यापमं, सिंहस्थ, पेंशन और बीजेपी सरकार ने जितने अन्य घोटाले किए है सब बाहर आएंगे।

सज्जन वर्मा के बयान और वचन पत्र पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस हमेशा द्वेष से काम करती है। 15 महीने में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किए गए, मकान तोड़े गए। कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो वोट नहीं मिलने पर जनता से भी बदला लेती है। जनता को सब दिखता है और हमें जनता पर पूरा विश्वास है कि वे कांग्रेस को नहीं चुनेगी।

कर्नाचक में कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिलेगा फायदा ?

0
कर्नाचक में कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत

कर्नाटक विधानसभा चुनावों में वोटों की गिनती जारी है। मौजूदा नतीज़ों के अनुसार कांग्रेस कर्नाटक में प्रचंड जीत मिलती दिख रही है। रुझानों और नतीजों को लेकर दिल्ली और कर्नाटक समेत देशभर के कांग्रेस दफ्तरों में जश्न मनाया जा रहा है। वहीं भाजपा ने हार स्वीकार कर ली है। सीएम बोम्मई ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि हम मंजिल तक नहीं पहुंच पाए। साथ ही पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि “हार-जीत भाजपा के लिए बड़ी बात नहीं है। 2 सीट से शुरुआत कर भाजपा आज सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। कार्यकर्ताओं को दुखी होने की जरूरत नहीं है। हम अपनी हार पर पुनर्विचार करेंगे और हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं।”

ताजा आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस को 137 सीटें वहीं भाजपा को 63 सीटें जेडीएस को 20 सीटें और अन्य को चार सीटें मिलती दिख रही है।

कांग्रेस को मिल रही जीत पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई और धन्यवाद देता हूं। कर्नाटक के चुनाव में गरीब जनता की शक्ति जीती है। मोहब्बत की दुकान चुनने के लिए कर्नाटक की जनता का शुक्रिया। कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, उन्हें पूरा करेंगे। कर्नाटक की जनता को बधाई देना चाहता हूं।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था। हालांकि इस बार के चुनाव में 73.19 फीसदी मतदान हुआ था, जो 2018 के चुनाव के मुक़ाबले 1% कम है। एग्जिट पोल की बात करें तो 4 में कांग्रेस को बहुमत दिया था। एक सर्वे में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया था और 6 सर्वे ने हंग असेंबली का दावा किया था। अब रुझानों की मानें तो कांग्रेस ही कर्नाटक की किंग बनकर उभरती दिख रही है। बीजेपी और जेडीएस काफी पीछे दिख रही हैं। 

कांग्रेस में शामिल होने पर BJP ने मेघा परमार को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के ब्रांड एंबेसडर पद से हटाया

0

भोपाल। मेघा परमार बेहद जाना पहचाना नाम है। मेघा एवरेस्ट फ़तह करने वाली मध्यप्रदेश की इकलौती बेटी हैं। लेकिन शिवराज सरकार ने ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया गया। महिला बाल विकास विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें, यह आदेश मेघा परमार के कांग्रेस में शामिल होने के दूसरे दिन जारी किया गया है। 

मेघा जेंडर चैंपियंस की ब्रांड एंबेसडर भी थी। वहां से भी उन्हें हटा दिया गया है। दरअसल मेघा ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ की ब्रांड एंबेसडर थीं, लेकिन वे 9 मई को छिंदवाड़ा में ‘नारी सम्मान योजना’ की लॉन्चिंग के मौके पर कांग्रेस में शामिल हो गई थीं। इसके ठीक दूसरे दिन यानी 10 मई को महिला बाल विकास ने उन्हें ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ के ब्रांड एंबेसडर पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया।

कमलनाथ ने लॉन्च की ‘नारी सम्मान योजना’, 1500 रुपये प्रतिमाह देने का किया वादा, CM शिवराज पर कसा तंज

0

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 9 मई मंगलवार को छिंदवाड़ा में ‘नारी सम्मान योजना’ लॉन्च की। इस योजना के बारे में बताते हुए कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की हर महिला के बारे में सोचती है और इसलिए सभी को 1500 रुपये हर माह दिए जाएंगे और 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। कमलनाथ ने कार्यक्रम के दौरान जनता से सवाल किया कि मैं आप सभी से कुछ पूछना चाहता हूं, माता बहनों को हर महीने 1500 रूपये चाहिए, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन चाहिए, सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली चाहिए, किसानों को कर्ज माफी चाहिए, युवाओं को रोजगार और उद्योग चाहिए। अगर आप सभी को ये सब चाहिए तो कांग्रेस का साथ दीजिए।

कार्यक्रम के दौरान कमलनाथ बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिवराज जी अब समय आ गया है। पांच महीने बचे हैं और जनता सामने है। मध्यप्रदेश की जनता आपको प्यार से विदा करेगी और घर बिठाएगी। एक बार फिर मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस का झंडा लहराएगा। कमलनाथ ने बात आगे कहा कि 2018 में हमने जनता के वोट से सरकार बनाई थी और 2020 में बीजेपी ने सौदेबाजी से सरकार बनाई। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कोयले की उन कंपनियों की लीज़ कैंसिल की जाएगी, जहां अब खदानें बंद हो गई हैं और उन पर कब्जा किया हुआ है। उनकी लीज़ निरस्त करके वो जमीन गरीबों को आवास के लिए दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि शिवराज जी के कान बेरोजगार नौजवानों की पुकार नहीं सुन सकते क्योंकि उनके कान बंद हैं, उनकी आंखें किसानों की बदहाली देखने के लिए बंद हैं। उनके आंख-कान बंद हैं लेकिन मुंह चलता है। आने वाले 5 महीने में चुनाव हैं और इसीलिए अब शिवराज जी जगह-जगह जा रहे हैं। वो घोषणाओं की मशीन बन गए हैं, झूठ की मशीन बन गए हैं। कमलनाथ ने सीएम शिवराज को घेरते हुए कहा कि शिवराज जी मुख्यमंत्री तो क्या हैं, ये तो शिलान्यास मंत्री हैं, ये भूमिपूजन मंत्री हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बहुत व्यस्त हैं। उनका एक हाथ भ्रष्टाचार में और दूसरा अत्याचार में व्यस्त है।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज से सवाल किया कि शिवराज जी जनता को जवाब दें कि बीजेपी ने 18 साल के शासनकाल में क्या दिया। सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घर-घर में शराब और आदिवासियों को अत्याचार दिया है। वहीं कांग्रेस की संस्कृति जोड़ने की रही है लेकिन आज हमारी संस्कृति पर हमला हो रहा है। हमारी माताओं-बहनों ने हमेशा सामाजिक मूल्यों की रक्षा की है। भारत अपने सामाजिक मूल्य पर टिका है और आज आपको फिर इसका रक्षक बनना पड़ेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने महिलाओं से आह्वान किया कि आप सिर्फ अपना घर मत देखिए, आने वाली पीढ़ियों के बारे में सोचिए कि आपको कैसा प्रदेश और देश उन्हें सौंपना है, क्योंकि आज यही हमारी सबसे बड़ी चुनौती है। कांग्रेस ने महिलाओं का हमेशा सम्मान किया है। इसलिए कांग्रेस ने महिलाओं के लिए आरक्षण का कानून बनाया, घरेलू हिंसा के खिलाफ कानून बनाना, पहली महिला प्रधानमंत्री पहली राष्ट्रपति कांग्रेस के शासनकाल में ही बनी हैं।

कमलनाथ ने कहा कि मुझे मध्यप्रदेश और छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है। वो धैर्य रखकर सही निर्णय लेगी। वैसे भी अब शिवराज सरकार के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन के अलावा बचा ही क्या है। 5 महीने में बीजेपी पुलिस , पैसा और प्रशासन का जितना उपयोग कर सकती है कर ले, क्योंकि अब जनता बीजेपी और सीएम शिवराज को पहचान चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में वो उन्हें आईना भी दिखा देगी।

‘लाड़ली बहना योजना’ बनाम ‘नारी सम्मान योजना’, महिलाओं को साधने में जुटे राजनैतिक दल

0

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (CONGRESS) महिला मतदाताओं को लुभाने में जुटी हुई हैं। प्रदेश में महिलाओं की योजना पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं। बीजेपी महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना लेकर आई है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नारी सम्मान योजना लॉन्च करने जा रही है। इसी को लेकर कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है खासतौर से महिलाएं अधिक प्रभावित हैं।

इसलिए कांग्रेस महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नारी सम्मान योजना लेकर आई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 9 मई को छिंदवाड़ा से नारी सम्मान योजना की शुरुआत करेंगे। महिला कांग्रेस पूरे प्रदेश मैं घर-घर जाकर योजना के आवेदन भरवाएगी। योजना के अंतर्गत एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये, महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये देने का वादा करेगी। नारी सम्मान योजना के आवेदन पत्र में आवेदक का नाम, आधार क्रमांक, आयु, वर्ग, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, समग्र आईडी और विधानसभा घर के पते की जानकारी देनी होगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रति माह एक हज़ार रुपये दे रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने 1500 रुपये देने की घोषणा की है। कर्नाटक में कांग्रेस ने 2 हज़ार रुपये देने का ऐलान किया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि महंगाई से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हैं।

हम नारी सम्मान योजना शुरू कर रहे हैं जिसके तहत महिलाओं को 500 रुपये का एलपीजी सिलेंडर मिलेगा और हर महीने 1,500 रुपये दिए जाएंगे। हमारी सरकार बनने पर हमारे कार्यकर्ता जगह-जगह जाकर फॉर्म भरवाएंगे। बीजेपी कांग्रेस अब महिला वोटरों को साधने में जुट चुकी हैं। दोनों पार्टियां महिला मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

BJP नेताओं में नाराज़गी ! दीपक जोशी के बाद कई बड़े नाम होंगे कांग्रेस में शामिल- कमलनाथ

0

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि दीपक जोशी तो सिर्फ ट्रेलर मात्र हैं, बीजेपी के कई बड़े नेता जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे। दरअसल, 6 मई को बीजेपी के दिग्गज नेता रहे दीपक जोशी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।

दीपक जोशी पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता स्व. कैलाश जोशी के बेटे हैं। वह शिवराज सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। जोशी का कांग्रेस में जाना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इसके साथ ही ऐसी भी चर्चा है कि बीजेपी के कई और बड़े नेता भी कांग्रेस के संपर्क में हैं और जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है। प्रदेश के एक करोड़ युवा बेरोजगार हैं। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी प्रदेश में हैं। योजनाओं का फायदा जनता को नहीं मिल रहा। कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। कमलनाथ ने अपने कार्यकाल के कामों को गिनाते हुए बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह, गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने की भी बात कही। ये बात कमलनाथ ने सिवनी जिले के उड़ेपानी में कार्यकर्ताओं और मंडल पदाधिकारियों से संवाद करते हुए कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश भी दिया।