Home Tags Congress candidate

Tag: Congress candidate

दमोह उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप,मंत्री की गाड़ी से पैसा बांट रही है भाजपा

0

दमोह उपचुनाव(Damoh By-Election)की वोटिंग(Voting) से ठीक पहले कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन(Ajay Tandon) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि भाजपा मंत्री की गाड़ी से पैसा बांट रही है और विरोध करने पर कांग्रेस(Congress) कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी कर रही है।



मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ(Kamalnath) के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से आरोप लगाया है कि भाजपा दमोह उपचुनाव में पैसा बांट रही है उन्होंने इस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।



कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि श्याम नगर स्थित क्लब हाउस में मंत्री की गाड़ियों में पैसा रखा हुआ है क्लब हाउस के रूम नंबर 101 में ऊपर रखे होने का आरोप भी अजय टंडन ने लगाया है।



पैसा बांटने की सूचना मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन कार्यकर्ताओं के साथ क्लब हाउस पहुंचे जहां पर उन्हें एक सरकारी गाड़ी में ड्राइवर के बगल वाली सीट के पीछे नोटों की गड्डियां रखी हुई मिली जिस पर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई मौजूद पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर दी।


क्लब हाउस में सैकड़ों की संख्या में का कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं और नारेबाजी कर रहे हैं सब का आरोप है कि भाजपा धनबल के दम पर दमोह का उप चुनाव जीतना चाह रही है।



कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने तो यहां तक आरोप लगा दिए कि हमारी पुख्ता सूचना के बाद भी पुलिस ना तो पैसा जमा कर रही है ना तो पैसा जप्त कर रही है और ना ही रूम नंबर 101 की तलाशी ले रही है उल्टा हमारे कार्यकर्ताओं को डरा धमका कर गिरफ्तार कर रही है

दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन कोरोना पॉजिटिव,17 अप्रैल को है मतदान

0

दमोह उपचुनाव(DAMOH BY ELECTION) में कांग्रेस प्रत्याशी(CONGRESS CANDIDATE) अजय टंडन(AJAY TANDON) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं यह जानकारी उनकी बड़ी बेटी पारुल टंडन ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

दमोह उपचुनाव की वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं टंडन का बीते 2 दिनों से स्वास्थ्य खराब था जिसके कारण उन्होंने कल अपना रैपिड टेस्ट कराया जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

आपको बता दें कि दमोह में 17 अप्रैल को उप चुनाव की वोटिंग होना है उपचुनाव में दोनों दलों भाजपा कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है जिसके कारण यह मुकाबला बड़ा रोचक बना हुआ है जहां एक तरफ भाजपा इस सीट को जीत कर अपने संख्या बल में बढ़ोतरी करना चाह रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस इस सीट को बचाकर यह संदेश देने की कोशिश में है कि आम जनता का भरोसा अभी भी कांग्रेस में है।

दमोह में उपचुनाव के कारण ही बीते 12 अप्रैल को गृह मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन ने एक अजीबोगरीब आदेश निकाला था जिसमें स्पष्ट उल्लेखित किया गया था कि दमोह छोड़कर बाकी जगह जहां भी कोरोनावायरस तेजी से बढ़ रहा है वहां पर लॉकडाउन लगाने का फैसला जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद किया जा सकता है। जब इस पर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र की बात नहीं है दमोह अभी चुनाव आयोग के अधीन है।