Home Tags CM Shivraj Singh Chauhan

Tag: CM Shivraj Singh Chauhan

रेप व यौन उत्पीड़न मामले में अब नहीं होगा ‘टू फिंगर टेस्ट’, महिला सुरक्षा शाखा ने आदेश जारी कर दिए निर्देश

0

भोपाल। रेप और यौन हिंसा के मामलों की जांच के लिए ‘टू फिंगर टेस्ट’ (Two finger test) कराया जाता है। इसे लेकर मध्यप्रदेश में बड़ा फैलसा लिया गया है। प्रदेश में किसी भी रेप या यौन उत्पीड़न के मामले में अब टू फिंगर टेस्ट नहीं होगा। पुलिस मुख्यालय की महिला सुरक्षा शाखा ने ये आदेश जारी कर पुलिस आयुक्त और एसपी को निर्देश दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट पहले ही टू फिंगर टेस्ट पर आपत्ति जता चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे ‘अवैज्ञानिक’ करार दिया था। पीड़ितों का टू-फिंगर टेस्ट करना उन्हें फिर से प्रताड़ित करना है। कोर्ट ने मेडिकल की पढ़ाई से टू फिंगर टेस्ट को भी हटाने को कहा था। अदालत ने टू-फिंगर टेस्ट पर फिर से रोक लगाते हुए चेतावनी दी थी कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसे दोषी ठहराया जाएगा।

‘टू-फिंगर’ टेस्ट यौन उत्पीड़न और रेप की शिकार महिलाओं के बारे में जानने के लिए किया जाता है कि वे सेक्‍सुअली एक्टिव हैं या नहीं। इस टेस्ट के दौरान पीड़‍िता के प्राइवेट पार्ट में एक या दो उंगली डालकर उसकी वर्जिनिटी जांची जाती है। अगर प्राइवेट पार्ट में दोनों उंगलियां आसानी से चली हैं तो महिला को सेक्‍सुअली एक्टिव माना जाता है। इसे ही महिला के वर्जिन या वर्जिन ना होने का सबूत भी मान लिया जाता है। टेस्ट का मकसद यह जानना होता है कि महिला के साथ शारीरिक संबंध बने थे या नहीं।

विवाह से पहले दूल्हे को मंडप से किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला…

0

बैतूल। बाल विवाह रोकने को लेकर चलाए जा रहे कई जागरूकता अभियानों के बाद भी मध्यप्रदेश में बाल विवाह पर रोक नहीं लग पा रही है। बैतूल जिले से हालही में एक मामला सामने आया है।  जहां 25 साल के एक युवक का विवाह 14 साल की एक नाबालिग के साथ कराया जा रहा था।विवाह की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने दूल्हे सहित दूल्हे और दुल्हन के पिता को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। 

ये मामला साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के उमनबेहरा गांव का है। जहां पुलिस को डायल 100 पर इस विवाह के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने के बाद एसडीओपी सृष्टि भार्गव के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें स्थानीय पुलिस, महिला बाल विकास अधिकारी और आंगनवाडी कार्यकर्ता को शामिल किया गया। टीम जब मौके पर पहुंची तो शादी हो रही थी।

अधिकारियों ने जब नाबलिग के उम्र से संबंधित दस्तावेज की मांग की तो परिजन दस्तावेज दिखाने में आनाकानी करने लगे। जिसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रजिस्टर जांच कर किशोरी की सही उम्र का पता लगाया। दस्तावेज के अनुसार बालिका की उम्र 14 वर्ष 5 माह पाई गई। नाबालिग का विवाह नियम विरुद्ध पाया गया। 

प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी की रिपोर्ट पर थाना सांईखेड़ा में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी दूल्हे और उसके पिता के साथ दुल्हन के पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना को मिली मंजूरी, जानिए लाभ……

0

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को सीएम आवास कार्यालय में हुई कैबिनेट की विशेष बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना को मंजूरी दी गई। योजना के तहत युवाओं को 8 से 10 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे। 7 जून से संस्थाओं में प्रवेश प्रारंभ होगा, जो 15 जून तक चलेगा। 31 जुलाई को युवाओं का संस्थाओं के साथ अनुबंध होगा और अगस्त से राशि मिलना प्रारंभ हो जाएगी।

बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि युवाओं के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। आइटीआई, डिप्लोमाधारी, स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त युवा इस योजना के लिए पात्र होंगे। उन्‍होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता समस्या का स्थायी समाधान नहीं है। युवा सीखें और कमाएं, यह योजना का उद्देश्य है। मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का झुनझुना पकड़ाया गया था, लेकिन किसी को भी नहीं मिला।

वहीं नारी सम्मान योजना का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि काठ की हांडी एक बार चढ़ती है। कमल नाथ जी लोगों को भ्रमित नहीं कर सकते हैं, वे उन्हें देख चुके हैं। नारी सम्मान योजना के लिए जो रथ चलाए जा रहे हैं, वे कुछ समय बाद खड़े मिलेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता बैसाखी है, जो हम अपने युवाओं को नहीं देना चाहते हैं। हम उन्हें कौशल का प्रशिक्षण दिलाकर अपने पैरों पर खड़ा करने का काम करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना को आज कैबिनेट में मंजूरी दी गई है।

एक अगस्त से युवा काम करना प्रारंभ करेंगे और महीना पूरा होते ही उनके खाते में राशि पहुंच जाएगी। इसके साथ ही जो युवा योजना के लिए आवेदन करेंगे, उन सभी को अवसर दिया जाएगा। इसके लिए कंपनियों, अस्पतालों, सेवा क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं के साथ अनुबंध किया जाएगा।

सीएम शिवराज ने बताया कि इस योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्य प्रदेश के युवा भाग ले सकेंगे। इस योजना में 12वीं, आईटीआई और उच्च शिक्षित युवा लाभान्वित होंगे। प्रशिक्षण के दौरान 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को आठ हजार, आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को साढ़े आठ हजार, डिप्लोमाधारियों को नौ हजार और स्नातक-स्नातकोत्तर युवाओं को दस हजार प्रतिमाह दिए जाएंगे।

योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, पर्यटन, अस्पताल, रेलवे, साफ्टवेयर डेवलपमेंट सहित अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। 22 मई से 6 जून तक मध्यप्रदेश एवं प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में कार्यशाला होंगी। 1 जून से 14 जून तक संभागीय स्तर पर कार्यशाला की जाएंगी।

CM शिवराज की सभा में पिता ने बच्चे को मंच के पास फेंका, इलाज के लिए हो रहे थे परेशान

0

सागर। सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को कुशवाहा समाज के सम्मेलन में शामिल होने सागर पहुंचे थे। सभा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री जाने वाले ही थे कि तभी सभा में बैठे एक व्यक्ति ने अपने बच्चे को मंच के पास फेंक दिया। इससे कार्यक्रम में हड़कंप मच गया जिसके बाद मुख्यमंत्री ने दंपत्ति की समस्या सुनने के लिए उन्हें अपने पास मंच पर बुलाया। महिला ने सीएम को बताया कि बच्चे के दिल में छेद है और ऑपरेशन के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है। 

सीएम ने पीड़ित बच्चे के माता-पिता को मदद को लेकर आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद कलेक्टर दीपक आर्य को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि बच्चे की हर तरह से मदद की जाए और उसका अच्छा इलाज हो ये सुनिश्चित किया जाए।

 मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई की और बच्चे को पहले स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भोपाल भेजा गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे को मुंबई के नारायणा अस्पताल रेफर करने की सलाह दी। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बच्चे और उसके माता पिता को बुधवार को ट्रेन में रिज़र्वेशन कराकर मुंबई के लिए रवाना किया। 

सलकनपुर मंदिर में बनेगा देवी महलोक, 31 मई को होगा भूमि पूजन, 52 शक्तिपीठों से पहुंचेगी मिट्टी

0

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के सलकनपुर मंदिर को महाकाल की तर्ज पर देवी लोक के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां माता विजयासन के साथ देवी के सभी नौ रूपों के दर्शन होंगे। 29 मई से देवी लोक महोत्सव आरंभ होगा और 31 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवी लोक निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। निर्माण में जनसहयोग बढ़े इसके लिए हर घर से शिला और ईंट ली जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सीएम आवास में आयोजित ग्राम और नगर समितियों के सम्मेलन में शिला और ईंटें लाने के लिए रथ रवाना कर दिए। ये रथ गांव-गांव जाकर शिला और ईंट लाएंगे। 31 मई को देश के नामी संत सलकनपुर पहुंचेंगे। सीएम सहित मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। शिलापूजन प्रदेश भर के मंदिरों में लाइव दिखाया जाएगा।

महोत्सव में 52 शक्तिपीठों से मिट्‌टी पहुंचेगी। इसके अलावा 51 हजार दीपक भी प्रज्जवलित किए जाएंगे। इसके लिए पुरुस्कार भी रखा गया है। 21 हजार और 11 हजार के पुरुस्कार दिए जाएंगे। पुरुष भजन मंडलियों को पुरुस्कार दिए जाएंगे। एक लाख 51 हजार प्रथम पुरुस्कार के रूप में दिए जाएंगे। दूसरा पुरुस्कार एक लाख और तीसरा पुरुस्कार के रूप में 51 हजार रुपए दिए जाएंगे।

शिवराज कैबिनेट की बैठक, कई अहम फैसलों को मिली मंजूरी

0

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। इसके साथ ही सीएम ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण की समीक्षा करने का आदेश दिया। वह स्वयं हर दूसरे तीसरे दिन जनसेवा अभियान की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।

बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए माता-पिता की वार्षिक आय सीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। प्रदेश सरकार 8 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले एससी परिवारों के छात्रों को भी स्कॉलरशिप देगी। अब तक 6 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले एससी परिवारों के बच्चों को छात्रवृति दी जा रही थी।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक के लिए बजट प्रविधान के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग में लगभग 42 हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। जून से महिला हितग्राहियों के खातों में राशि भेजी जाएगी। एक करोड़ 33 लाख 25 हजार से अधिक बहनें इस योजना में रजिस्टर्ड हो गई हैं। इस हिसाब से 1 महीने में 1250 करोड रुपए बहनों के खातों में ट्रांसफर होगा। अगर साल भर का आंकड़ा देखा जाए तो 15,000 करोड रुपए बहनों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार की मिशन वात्सल्य योजना के लिए भी केबिनेट की सहमति दी गई है। सरकारी मंदिर, जिनके पास 10 एकड़ तक की खेती की जमीन है, इससे होने वाली आय का उपयोग अब पुजारी खुद कर सकेंगे। बाकी जमीन को जिला कलेक्टर को जानकारी देकर नीलाम भी कर सकेंगे। इसकी आय मंदिर के खाते में जमा होगी।

पंचायत क्षेत्र में कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जून 2022 में पंचायतों की आय में वृद्धि के लिए संपत्ति कर सहित अन्य कर लगाए जाने के निर्देश दिए थे।

मध्य प्रदेश की रेत खनन नीति में आंशिक संशोधन किया गया है। इसमें जो ई निविदा, सह नीलामी के माध्यम से भी हो सके इसके लिए इसमें प्रावधान किया गया है। ई टेंडर और सह नीलामी का भी प्रावधान किया गया है। अनुबंध की तारीख से 3 साल के बाद 2 वर्ष के विस्तार के लिए 10% राशि अनुबंध की एक वर्ष की सीमा समाप्ति पर था।

रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटे MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न, खेला रस्साकशी का खेल

0

मध्यप्रदेश की राजनीति में अपना अलग अंदाज रखने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इन दिनों विधानसभा क्षेत्र के नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं को साधने में जुटे हैं। दरअसल, तोमर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मंडल बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने रस्साकशी खेला। तोमर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रस्सी खींचते हुए नजर आए।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ऊर्जा मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। तोमर के सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं को मनाना है। इसी को देखते हुए अब वे लगातार बैठकें आयोजित कर रहे हैं। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राजा मानसिंह तोमर मंडल में बैठक आयोजित की जिसमें बीजेपी के सभी सिंधिया समर्थक और मूल कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। बैठक में तोमर ने कहा कि कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में हम सबको नाराज़गी दूर करके पार्टी के काम में लगना चाहिए।

तोमर ने आगे कहा कि हो सकता है मुझसे या पार्टी से कुछ गलतियां हो गई हों, जिससे आप नाराज हों। लेकिन शिकवे दूर कर हमें अब चुनावी मैदान में आ जाना चाहिए। कार्यकर्ताओं के बिना पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती। आप सभी की मेहनत है, जिस कारण शहर में विकास प्रगति पर है और जिस कार्यकर्ता को किसी भी तरह की कोई परेशानी है तो वह कभी भी मेरे पास आ सकता है। हम सब मिलकर परेशानियां दूर करने का प्रयास करेंगे।

BJP पदाधिकारियों पर बरसे प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा , बूथों की संख्या न बताने पर लगाई क्लास

0

कटनी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को कटनी पहुंचकर चुनाव संचालन समिति की बैठक ली। शर्मा ने ये बैठक सर्किट हाउस में ली। इसके साथ ही बड़वारा विधानसभा के पदाधिकारियों से भी चर्चा की। इस दौरान बूथों की जानकारी नहीं बता पाने पर पदाधिकारी पर प्रदेशाध्यक्ष नाराज हो गए। दरअसल, पदाधिकारी एक महीने से कटनी में हैं, लेकिन उनके विधानसभा क्षेत्र में कितने बूथ हैं वे ये नहीं बता सके।

वीडी शर्मा ने कहा कि एक महीने से आप यहां क्या कर रहे हैं। बता दें, बड़वारा विधानसभा कांग्रेस की सीट है, जिस पर फोकस किया जा रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह मध्यप्रदेश है और भाजपा के कार्यकर्ताओं का गढ़ है। मोदी जी की योजनाओं का गढ़ है। मैं कॉन्फिडेंट होकर कह रहा हूं, बीजेपी के कार्यकर्ता इन्हें आईना दिखाते रहे हैं और फिर आईना दिखाएंगे।

मध्यप्रदेश में 51% वोट शेयर है, 200 पार का नारा दिया है। इतने ही वोट और सीट बीजेपी को मिलेंगी। 2023 साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। इसके अलावा 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। उसके लिए भी मेहनत करनी पड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष पूरे होने पर बीजेपी जनता के बीच जाकर अपनी बात रखेगी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली बैठक, आगामी चुनाव से पहले BJP के मंत्री और कार्यकर्ताओं को साधने की कवायद

0

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में अब काफी कम वक्त बचा है। ऐसे में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता और अपने साथ कांग्रेस से बीजेपी में आए कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य बनाने में लगे हुए हैं। इसी के चलते ग्वालियर के एक होटल में सिंधिया ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की। इस बैठक में सिंधिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों को लेकर प्लान समझाया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूरा ध्यान सिर्फ ग्वालियर चंबल अंचल पर है। इसके साथ ही वे ग्वालियर जिले की छह विधानसभा सीटों को लेकर पूरी तैयारी में जुटे हैं और कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को किस तरह हराया जाए, इस पर ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले बीजेपी के मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ सिंधिया ने सीधे तौर पर बातचीत की। सिंधिया के मुताबिक उनके और कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव को लेकर आगे के प्लान पर चर्चा हुई है, ताकि सरकार की योजनाओं को लेकर जनता को बताया जा सके। इससे जनता चुनाव से पहले भाजपा की योजनाओं और उनके लाभों के बारे में जान सके।

बैठक में ज्योतिरादित्य ने ग्वालियर और ग्रामीण के सभी 30 मंडल के अध्यक्षों को बुलाया था। साथ ही बैठक में दोनों जिलाध्यक्ष के साथ मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त मुन्नालाल गोयल मौजूद रहे। बैठक को हालांकि पार्टी के लोग परिचय बैठक बता रहे हैं, लेकिन मंडल अध्यक्षों और संजोयकों की मानें तो आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर किस तरह से बीजेपी को ग्राउंड जीरो पर कैसे तालमेल बिठाकर काम करना है, उस पर बातचीत की गई।

खबर तो ये भी है कि उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों और पुराने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच अंदरूनी तौर पर रस्साकसी चल रही है। विधानसभा चुनाव में ये रस्साकसी पार्टी को नुकसान न पहुंचाए इसलिए सिंधिया ने बीजेपी के मंडल अध्यक्षों के साथ ये बैठक की है, ताकि चुनाव से पहले सभी मसले हल कर लिए जाएं।

कांग्रेस में शामिल होने पर BJP ने मेघा परमार को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के ब्रांड एंबेसडर पद से हटाया

0

भोपाल। मेघा परमार बेहद जाना पहचाना नाम है। मेघा एवरेस्ट फ़तह करने वाली मध्यप्रदेश की इकलौती बेटी हैं। लेकिन शिवराज सरकार ने ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया गया। महिला बाल विकास विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें, यह आदेश मेघा परमार के कांग्रेस में शामिल होने के दूसरे दिन जारी किया गया है। 

मेघा जेंडर चैंपियंस की ब्रांड एंबेसडर भी थी। वहां से भी उन्हें हटा दिया गया है। दरअसल मेघा ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ की ब्रांड एंबेसडर थीं, लेकिन वे 9 मई को छिंदवाड़ा में ‘नारी सम्मान योजना’ की लॉन्चिंग के मौके पर कांग्रेस में शामिल हो गई थीं। इसके ठीक दूसरे दिन यानी 10 मई को महिला बाल विकास ने उन्हें ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ के ब्रांड एंबेसडर पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया।