Sunday, September 24, 2023
Home Tags Bjp mp

Tag: bjp mp

रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटे MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न, खेला रस्साकशी का खेल

0

मध्यप्रदेश की राजनीति में अपना अलग अंदाज रखने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इन दिनों विधानसभा क्षेत्र के नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं को साधने में जुटे हैं। दरअसल, तोमर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मंडल बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने रस्साकशी खेला। तोमर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रस्सी खींचते हुए नजर आए।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ऊर्जा मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। तोमर के सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं को मनाना है। इसी को देखते हुए अब वे लगातार बैठकें आयोजित कर रहे हैं। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राजा मानसिंह तोमर मंडल में बैठक आयोजित की जिसमें बीजेपी के सभी सिंधिया समर्थक और मूल कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। बैठक में तोमर ने कहा कि कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में हम सबको नाराज़गी दूर करके पार्टी के काम में लगना चाहिए।

तोमर ने आगे कहा कि हो सकता है मुझसे या पार्टी से कुछ गलतियां हो गई हों, जिससे आप नाराज हों। लेकिन शिकवे दूर कर हमें अब चुनावी मैदान में आ जाना चाहिए। कार्यकर्ताओं के बिना पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती। आप सभी की मेहनत है, जिस कारण शहर में विकास प्रगति पर है और जिस कार्यकर्ता को किसी भी तरह की कोई परेशानी है तो वह कभी भी मेरे पास आ सकता है। हम सब मिलकर परेशानियां दूर करने का प्रयास करेंगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली बैठक, आगामी चुनाव से पहले BJP के मंत्री और कार्यकर्ताओं को साधने की कवायद

0

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में अब काफी कम वक्त बचा है। ऐसे में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता और अपने साथ कांग्रेस से बीजेपी में आए कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य बनाने में लगे हुए हैं। इसी के चलते ग्वालियर के एक होटल में सिंधिया ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की। इस बैठक में सिंधिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों को लेकर प्लान समझाया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूरा ध्यान सिर्फ ग्वालियर चंबल अंचल पर है। इसके साथ ही वे ग्वालियर जिले की छह विधानसभा सीटों को लेकर पूरी तैयारी में जुटे हैं और कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को किस तरह हराया जाए, इस पर ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले बीजेपी के मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ सिंधिया ने सीधे तौर पर बातचीत की। सिंधिया के मुताबिक उनके और कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव को लेकर आगे के प्लान पर चर्चा हुई है, ताकि सरकार की योजनाओं को लेकर जनता को बताया जा सके। इससे जनता चुनाव से पहले भाजपा की योजनाओं और उनके लाभों के बारे में जान सके।

बैठक में ज्योतिरादित्य ने ग्वालियर और ग्रामीण के सभी 30 मंडल के अध्यक्षों को बुलाया था। साथ ही बैठक में दोनों जिलाध्यक्ष के साथ मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त मुन्नालाल गोयल मौजूद रहे। बैठक को हालांकि पार्टी के लोग परिचय बैठक बता रहे हैं, लेकिन मंडल अध्यक्षों और संजोयकों की मानें तो आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर किस तरह से बीजेपी को ग्राउंड जीरो पर कैसे तालमेल बिठाकर काम करना है, उस पर बातचीत की गई।

खबर तो ये भी है कि उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों और पुराने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच अंदरूनी तौर पर रस्साकसी चल रही है। विधानसभा चुनाव में ये रस्साकसी पार्टी को नुकसान न पहुंचाए इसलिए सिंधिया ने बीजेपी के मंडल अध्यक्षों के साथ ये बैठक की है, ताकि चुनाव से पहले सभी मसले हल कर लिए जाएं।

किसानों के लिए अच्छी खबर ! प्रदेश के अन्नदाताओं का ब्याज माफ कर रही सरकार

0

भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले किसानों का ब्याज माफ करने जा रही है। बता दें, मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में डिफॉल्टर किसानों के कर्ज माफी का निर्णय लिया गया था। प्रदेश सरकार किसानों के 2 लाख तक के कर्ज का ब्याज भरेगी जिसमें प्रदेश के 11 लाख से अधिक किसान शामिल हैं।

31 मार्च 2018 की स्थिति में जिन किसानों ने कर्ज नहीं चुका पाया था। ऐसे 4 लाख 40 हजार किसानों के साथ ही ऐसे किसान जो समय पर कर्ज न चुकाने के कारण उन पर ब्याज का भार बढ़ गया है उनका ब्याज अब सरकार भरेगी। 11 मई को किसानों की सूची लगेगी और 12 मई से 15 मई तक किसानों से ब्याज माफी योजना के फॉर्म भरवाए जाएंगे। इसके अलावा 16-18 मई तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। 23 मई को वित्त विभाग से सहकारिता विभाग को 2250 करोड़ की राशि भेजी जाएगी। फिर 26 और 27 मई को किसानों को डिफॉल्टर मुक्ति का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

मूल और ब्याज मिलाकर जिन किसानों की राशि 2 लाख रुपए तक है। ऐसे किसानों का ब्याज माफ किया जाएगा। अल्पावधि फसल ऋण जो कि 12 महीने में कर्ज लौटने वाले होंगे। दूसरा फसल खराब होने पर मध्यावधि ऋण में परिवर्तित कर दिया जाता है। ऐसे में अल्पावधि और मध्यावधि ऋण माफ किए जाएंगे।

सिद्धार्थ मलैया को गुरुवार को BJP ने फिर किया पार्टी में शामिल, बागी नेताओं को साध रही BJP

0

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई ने पार्टी से निष्कासित नेता सिद्धार्थ मलैया को गुरुवार को फिर से पार्टी में शामिल कर लिया।
विद्रोह की आशंका और हाल ही में हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक जैसे उथल-पुथल से बचने के लिए, जहां पार्टी के कई बड़े नेता अन्य दलों में चले गए, वहीं भाजपा विद्रोहियों को पार्टी की तह में वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
सिद्धार्थ मलैया को 2022 में उनकी कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। बता दें सिद्धार्थ मलैया पूर्व मंत्री जयंत मलैया के पुत्र हैं।

कुछ समय पहले तक ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि सिद्धार्थ मलैया अपने राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कांग्रेस में जा सकते हैं, क्योंकि उस समय वे खुले तौर पर भाजपा नेतृत्व की आलोचना कर रहे थे। हालांकि, सिद्धार्थ मलैया राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ भाजपा मुख्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए।

भाजपा में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि मुझे खुशी है कि पार्टी ने मुझे काम करने का एक और मौका दिया और इसके लिए मैं भाजपा को धन्यवाद देता हूं। राजनीतिक विशेषज्ञों ने कहा कि सिद्धार्थ मलैया को पार्टी में फिर से शामिल करना बीजेपी का डर बयां करता है। दरअसल, बीजेपी को पिछले महीने झटका लगा जब तीन बार के बीजेपी विधायक देशराज सिंह यादव के बेटे यादवेंद्र सिंह यादव ने पार्टी छोड़ दी और वे कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके अलावा खरगोन के पूर्व सांसद माखन सिंह सोलंकी भी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हो गए।

14 राज्य और केंद्रीय भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को पार्टी के दिग्गजों सहित हर संभावित बागी तक पहुंचने का काम सौंपा गया था, ताकि उन्हें भाजपा के साथ बने रहने के लिए राजी किया जा सके। सूत्रों के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट बीजेपी के लिए अच्छी नहीं थी, जिसके बाद सिद्धार्थ मलैया को फिर से शामिल किया गया।हालांकि, अभी भी भाजपा नेताओं की एक लंबी सूची है, जो पिछले कुछ वर्षों से दरकिनार कर दिए गए हैं। वहीं बीजेपी के कई बागियों के कांग्रेस में शामिल होने की भी चर्चा है।

डिंडोरी में हुए प्रेग्नेंसी टेस्ट पर कमलनाथ ने जताई आपत्ति, महिला आयोग को लिखा पत्र

0

डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कार्यक्रम के दौरान हुए प्रेग्नेंसी टेस्ट के मामलें को लेकर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने राष्ट्रीय महिला आयोग को एक पत्र लिखा है। कमलनाथ ने पत्र में युवतियों के प्रति चिंता जताते हुए इस प्रकार के आपत्तिजनक टेस्ट पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पत्र में कमलनाथ ने लिखा है कि मध्यप्रदेश सरकार का यह कृत्य महिलाओं की निजता और उनके मौलिक अधिकारों का हनन है।

कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि डिंडोरी जिले में 22 अप्रैल, 2023 को राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सूचनाओं के माध्यम से पता चला है कि कार्यक्रम के लिए मेडिकल टेस्ट के नाम पर सैकड़ों युवतियों का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया है।

उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि जिस प्रदेश में सरकार ही महिलाओं को बेआबरू करने पर उतारू हो, वहां अपराधियों के हौसले बुलंद होना कोई अप्रत्याशित घटना नहीं है। यही कारण है कि मध्यप्रदेश लम्बे समय से महिलाओं के खिलाफ अपराध में अव्वल है। शिवराज सरकार महिला अत्याचारों के खिलाफ मौन है।

कमलनाथ ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए पत्र में लिखा है कि युवतियों को सार्वजनिक तौर पर इस तरह अपमानित करना बेहद शर्मनाक है। ये नारी अस्मिता और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। जिन गरीब बेटियों ने अपने विवाह संस्कार का सपना देखा था, उन्हें अपनी जिंदगी के सबसे खुशनसीब दिन ऐसा सरकारी दुर्व्यवहार देखना सरकार के लिए डूब मरने जैसा है।

वीरांगना दुर्गावती, रानी अवंती बाई लोधी और महारानी अहिल्याबाई जैसी देवियों ने जिस भूमि को अपने तप से सींचा, वहीं मातृ शक्ति के साथ ऐसी अपमानजनक बर्बरता समूची नारी जाति के आत्म सम्मान के खिलाफ है।

बता दें पीसीसी अध्यक्ष ने इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग से अनुरोध करते हुए लिखा है कि डिंडोरी में महिलाओं के खिलाफ हुए इस अपमानजनक और गैरकानूनी कृत्य की विस्तृत और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लापता होने का पोस्टर हुआ वायरल

0

मध्य प्रदेश में कोरोना और ब्लैक फंगस के कहर के बीच बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के विदेश जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सिंधिया चार दिन ही पहले प्राइवेट जेट से दुबई के लिए रवाना हो गए है। जिसके बाद ग्वालियर में एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जगजीत सिंह द्वारा गाई मशहूर गजल “चिट्ठी न कोई संदेश, जाने वह कौन सा देश, जहां तुम चले गए” लिखा हुआ है।

बता दे कि इस पोस्टर को ग्वालियर से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने भी साझा किया है। पाठक ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘मत ढूंढो इन्हें संकट के समय मध्य प्रदेश में, सिंधिया जी अपने निजी कार्यों से हैं विदेश में। अपने शहर में जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा, इनका कारवाँ तभी यहाँ आएगा। आप तो बैठिए दुबई, जनता है भरोसे राम के, अभी चुनाव थोड़ी है अभी आम लोग आपके क्या काम के।’

प्रदेश की समस्त जनता को निवेदक बताने वाले इस पोस्टर में लिखा गया है कि, ‘महाराज कहां हो आप? भारतीय जनता पार्टी की सरकार मौत के आंकड़ें छिपा रही है। आपके उसूलों पर आंच कब आएगी, आप सड़क पर कब उतरेंगे?’ इसी के साथ 80 के दशक का मशहूर गजब चिट्ठी न कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए लिखा हुआ है।

वहीं कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘जनता चौखट से बाहर निकले तो डंडा, —और ये महाराज बहादुर दुबई की सैर पर..? शिवराज जी, आपके नेताओं को जनता से कोई सरोकार क्यों नहीं बचा..?भारत में उतरने को सड़कें थीं कम, इसलिये दुबई में जनसेवा करेंगे हम।’

दरअसल सिंधिया के विदेश जाने की बात सामने आने के बाद लोगों के मन में एक यह सवाल भी है कि जब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगे हुए हैं तो सिंधिया दुबई कैसे गए? दरअसल, एयर बबल के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चल रही हैं। इस व्यवस्था के तहत चयनित देशों के बीच द्विपक्षीय विमानों का संचालन हो रहा है।

कमलनाथ पर हुई एफआईआर के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं में दिखा आक्रोश, शिवराज के खिलाफ खोला है मोर्चा

0

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को कोरोना संक्रमण से हुई अब तक की मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस इस मामले को लेकर अब सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाएगी।

बता दे कि पूरा कांग्रेस खेमा अब सक्रिय हो गया है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि एफआईआर उन लोगों पर होनी थी जिनके कारण इतनी मौतें हुई है। उन्होंने कहा कि जनता के सामने सरकार का असली चेहरा आ रहा है। इसी को लेकर प्रदेशभर में मुख्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेस केस दर्ज करवाएगी।

वहीं अरुण यादव ने ट्विटर पर ट्वीट किया है कि एफआईआर सीएम शिवराज की तिलमिलाहट को बताता है। उन्होंने लिखा कि सरकार ने मौत के हजारों आंकड़े छुपाए है। पूरी कांग्रेस कमलनाथ द्वारा सरकार पर लगाए आरोपों का समर्थन करती है.

कमलनाथ ने बीजेपी को कहा कोविड माफिया

0

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को उज्जैन के दौरे पर है। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के शिखर दर्शन किए। इस दौरान कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी को कोविड माफिया बताया।

कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश इस महामारी में शासन भरोसे नहीं भगवान भरोसे है। ऐसे में मंत्रायल और कार्यालय में जाने से कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि भारत पूरे विश्व में बदनाम हो रहा है। कोरोना चीनी वायरस था लेकिन आज विश्व में लोग इसे इंडियन वैरियंट कह रहे है।

उन्होंन कहा कि सरकार कोरोना से नहीं आलोचना से लड़ रहे है। सरकार आज कोविड मैनेजमेंट में नहीं बल्कि इमेज मैनेजमेंट में लगी है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार लाशों को दबाने और छिपाने की राजनीति न करें, कितनी लाशें श्मशान घाट और कब्रिस्तान में आई सरकार इसकी रिकॉर्ड दे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 80 फीसदी मौतें कोरोना से हुई है।

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजा गौमूत्र और किए कई सवाल

0

राजधानी भोपाल की सांसद के बयान को लेकर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है। दरअसल पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को गौमूत्र की शीशी भेजी है। इसके साथ ही उन्होंने डॉ हर्षवर्धन को एक पत्र भी भेजा है।

बता दे कि पत्र में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर सवाल उठाया है। सांसद ने कोरोना से बचने के लिए गोमूत्र पीने की बात कही थी। पूर्व मंत्री ने डॉ हर्षवर्धन से सवाल किया कि क्या ICMR और DRDO ने यह वैज्ञानिक तौर पर मान लिया है कि गौमूत्र से कोरोना का ईलाज हो सकता है ?

पूर्व मंत्री द्वारा लिखा गया पत्र

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पत्र में लिखा है कि गौमाता को हम माँ मानते है तथा गौमाता का दूध पौष्टिक है गौ गोबर, गौमूत्र का धार्मिक महत्व है। पर क्या इस धार्मिक भावना का प्रदेश व देश की गरीब जनता को गुमराह करने के लिए नहीं हो रहा है ?

उन्होंने आगे लिखा कि क्या केन्द्र के स्वास्थ्य विभाग व मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने तय कर लिया है कि अब कोरोना एवं ब्लैक फंगस का ईलाज गौमूत्र से होगा ? क्या अब वैक्सीन लगवाने की आवश्यकता नहीं होगी? क्या स्वास्थ्य विभाग ICMR एवं DRDO यह वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित करते है ?

जबलपुर के बीजेपी नेता ने किया कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, महिला कांस्टेबल से की अभद्रता

0

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कही बातों का और कोरोना से रोक ठाम के लिए जो नियम बनाये गए है उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं पर असर नहीं हो रहा है।दरअसल जबलपुर में बीजेपी के मंडल महामंत्री और उनका साथी बिना मास्क के ही घूम रहे थे। जब पुलिस की महिला कांस्टेबल ने उन्हें रोका तब वे दोनों अभद्रता पर उतर आए।

बता दे कि बीजेपी मंडल महामंत्री पुष्पराज पटेल, रंजीत ठाकुर, ऋषभ दास में से दो बिना मास्क के निकल रहे थे। वहां पुलिस की चेकिंग लगी थी। उन्हें देख वहां मौजूद लेडी कांस्टेबल गरिमा ने तीनों को रोक बिना मास्क में मिलने पर चालान बनाने की बात कही। यही सुनकर महामंत्री हंगामा करने लगे। धमकी देते हुए कहा कि वर्दी उतरवा कर घर पर बैठा दूंगा। साथ में चिल्ला-चिल्ला ये भी कहा कि यहीं एसपी और कलेक्टर को बुलाओ तभी यहां से उठेंगे।

बिना मास्क में नजर आने वाले बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई की उम्मीद की जा रही थी लेकिन हुआ इसके विपरीत। अधिकारियों ने अपने ही लोगों को फटकार लगा दी। फिर माफी मंगाते हुए समझौता करवा दिया।

गरिमा ने सफाई देते हुए कहा कि वह अपनी ड्यूटी कर रही हैं। बिना मास्क मिलने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उनके साथ मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी पदाधिकारियों के सामने भीगी बिल्ली बन गए थे। जानकरी मिली है कि पदाधिकारियों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी। ल