Sunday, September 24, 2023
Home Tags Bhopal News

Tag: Bhopal News

Bhopal News : First of all Bhopal is a city in the central Indian state of Madhya Pradesh. It’s almost one of India’s greenest cities. There are mainly two main lakes, the Upper Lake and the Lower Lake. On the banks of the Upper Lake and Van Vihar National Park . Almost  home to tigers, lions and leopards. Therefore for news related to bhopal you should probably visit newbuzzindia.com.
Newbuzzindia the no 1 political news website for central india for bhopal news .
Tags for Bhopal News

Bhopal live news
Bhopal today news
Bhopal live news
News from bhopal
Hindi News Bhopal
Bhopal MP news
Bhopal headline news
Bhopal update news

भारत देश में मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी है और भोपाल ज़िले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है। भोपाल को झीलों की नगरी भी कहा जाता है क्योंकि यहाँ कई छोटे-बडे ताल हैं। भोपाल से जुड़े समाचारों के लिए क्लिक करें newbuzzindia.com

भोपाल समाचार
भोपाल न्यूज़
भोपाल न्यूज़ टुडे
भोपाल ताजा समाचार

पति के अवैध संबंध के कारण महिला ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- पति ना दे चिता को अग्नि

0

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। महिला ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उसके पति के किसी अन्य महिला के साथ संबंधों की बात लिखी है। महिला ने लिखा है, ” मेरे पति के किसी अन्य महिला के साथ संबंध हैं। वह उसके साथ अधिकांश समय गुजारते हैं। मैं अपने पति के किसी दूसरी महिला के साथ संबंध को बर्दाश्‍त नहीं कर सकती और न ही मैं उन्हें छोड़ सकती हूं। इसलिए मैं अपनी जिंदगी समाप्त कर रही हूं। मेरा शव मेरे पति को न सौंपा जाए और न ही वह मेरी चिता को अग्‍नि दें। मेरे बेटे के पालन-पोषण की जिम्‍मेदारी भी मेरे माता-पिता को दी जाए।” यह लिखकर महिला ने अपने मायके में फांसी लगा ली है।

यह घटना सोमवार रात की है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बता दें, महिला का एक छह साल का बेटा भी है। पुलिस मंगलवार को महिला के मायके वालों के साथ-साथ पति और ससुराल वालों के बयान दर्ज करेगी। हबीबगंज थाना पुलिस के मुताबिक रानू कुडोका पुत्री बालसिंह वीरपाचे (30) ने ग्यारह सौ क्वार्टर में सोमवार रात अपने मायके में फांसी लगा ली थी।

उसके पास से मिले सुसाइड नोट में कारणों का खुलासा हुआ है। करीब सात साल पहले माता मंदिर इलाके में रहने वाले एक पीएचई कर्मचारी से रानू की शादी हुई थी। रानू कुडोपा 15 दिन पहले अपने पति से झगड़े के बाद मायके आकर रहने लगी थी। विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक सुडील देशमुख ने बताया कि महिला की 30 वर्ष से कम उम्र होने के कारण मामला नवविवाहिता का है। पुलिस ने भी पोस्टमार्टम कराकर महिला का शव उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। मायके और ससुराल वालों के मंगलवार को बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राजधानी भोपाल में रहेगा 56 घंटो का कोरोना कर्फ्यू , 25% दुकानें खोलकर किया जाएगा अनलॉक

0

मध्य प्रदेश अब अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। आज जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में राजधानी भोपाल को अनलॉक करने पर कई फैसले लिए गए है। सरकार ने अपनी ओर से गाइडलाइन बनाई है जिसके अनुसार राजधानी को अनलॉक किया जाएगा।

बता दे कि भोपाल में पिछले 10 दिनों में कोरोना की संक्रमण दर 10 फीसद से गिरकर तीन फीसद पर आ गई है। ऐसे में भोपाल के बाजारों की 25 फीसद दुकानें खोलकर अनलॉक किया जाएगा। वहीं निजी दफ्तर 50 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे।

इस बीच सप्‍ताह में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक का कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। यह निर्णय रविवार को वल्‍लभ भवन में हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया है। इसके आदेश जल्‍द भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया जारी करेंगे।

वहीं बाजार में इलेक्‍ट्रीकल्‍स, बिल्डिंग मटेरियल और हार्डवेयर की दुकानें भी सप्‍ताह में दो दिन खोले जाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि अभी ये दो दिन कौन से होंगे यह कलेक्‍टर निर्णय लेकर आदेश जारी करेंगे। इसके अलावा राज्‍य सरकार की तमाम गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

मध्यप्रदेश की राजधानी में एक मरीज में मिले ब्लैक और व्हाइट फंगस दोनो के लक्षण

0

मध्य प्रदेश कोरोना की महामारी से अभी निपटे ही नहीं कि ब्लैक फंगस से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन अब व्हाइट फंगस ने भी प्रदेश में अपनी दस्तक दे दी है। राजधानी भोपाल में दूसरा मरीज मिला है। बताया जा रहा है कि इस मरीज को ब्लैक और व्हाइट दोनों फंगस मिले है।

जानकरी मिली है कि भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इस व्हाइट फंगस का मरीज भर्ती है। और इस मरीज में व्हाइट के साथ ब्लैक फंगस के भी इंफेक्शन है। राज्य में यह पहला मामला है जहां दोनों इंफेक्शन किसी मरीज में देखे गए है।

बता दें कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे है। 600 से ज्यादा ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ चुके है। वहीं 30 से ज्यादा की मौत हो चुकी है।

भोपाल को बाटा जाएगा तीन ज़ोन में, और ऐसे खुलेगा बाजार

0

भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद भोपाल कैसे खुलेगा उसका निर्णय लिया गया है। इसके लिए शहर को तीन जोन में बांटा जाएगा। सबसे गंभीर क्षेत्र को रेड जोन में उसके बाद ऑरेंज और ग्रीन कलर में रखा जाएगा। इसके अनुसार ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे।

मंत्री सारंग ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू कैसे खुलेगा, क्या रहेगी तैयारी, इसे लेकर बैठक में अधिकारियों से चर्चा की गई। जून में भोपाल को कोरोना कर्फ्यू मुक्त करना है। कोरोना केस को देखते हुए सबसे ज्यादा केस वाले इलाकों को रेड जोन में रखा जाएगा।

सारंग ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोरोना पीक पर था जब मध्यप्रदेश को जरूरत थी तब कमलनाथ कहां थे? उन्होंने सरकार पर आंकड़े छिपाने पर कहा कि सरकार सही आंकड़े ही लोगों के सामने रख रही है। आंकड़े शत-प्रतिशत सही बता रहे है।

भोपाल डीआईजी हुए सख्त, समझाइश देते हुए कहा तुम्हारी घटिया हरकतों से बड़े बुज़ुर्ग मर गए शर्म आना चाहिए

0

भोपाल की सड़कों पर डीआईजी का सख्त अंदाज देखने को मिला। उन्होंने लोगों को पहले भी समझाइश दी थी लेकिन जब लोग नहीं माने तब दोबारा सड़कों पर उतरकर अनाउंसमेंट करते हुए डीआईजी इरशाद वली ने स्थानीय लोगों को जमकर लताड़ लगाई।

बता दे कि इरशाद वली काजीकेम्प की सड़कों पर अपने महकमे के साथ उतर गए। इरशाद वली गलियों में अनाउंसमेंट करते हुए निकले। उन्होंने किसी पर कार्रवाई नहीं की लेकिन उनको सख्त भाषा में समझा दिया। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि इसके बावजूद भी लोग नहीं मानते तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया।

दरअसल उन्होंने संकरी गलियों से गुजरते हुए अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि “तुम्हारी घटिया हरकतों से बड़े बुज़ुर्ग मर गए है। शर्म आना चाहिए। शर्म हया सब बेच खाई है। बार बार समझा रहा हूं। तुम्हारी हरकतों से घर वाले, बड़े बुज़ुर्ग मरेंगे। बेवकूफों पर कुछ असर नहीं होता है।

काजी कैंप पर कुछ दिनों पहले पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने कई दुकानों को सील करने का काम किया था। यहां की तमाम गलियों को सील कर दिया गया था। बैरिकेड लगाकर चेकिंग व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। कई लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किए गए थे। इसके बावजूद यहां के लोग कोरोना कर्फ़्यू के नियम को लगातार तोड़ रहे हैं। यही कारण रहा कि अब खुद डीआईजी इरशाद वली ने इस इलाके की कमान संभाली और लोगों को अब अपने ही अंदाज में समझाएं दे रहे हैं।

भारत टॉकीज चौराहा स्थित एक मोबाइल टॉवर पर चढ़कर युवक ने फांसी लगाने की कोशिश करी,वीडियो हुआ वायरल

0

राजधानी भोपाल के एक युवक का अजीब वीडियो वायरल हुआ है। वे एक ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ रहा है और उसके बाद अपने गमछे को फंदा बना कर गले से बांध रहा है। बता दे कि ये किस्सा भारत टॉकीज चौराहा का है। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। और सीपीआर देते हुए युवक को उतारा गया और तुरंत अस्पताल भेजा गया।

बता दे कि मंगलवारा थाना टीआई संदीप पवार ने कहा कि पुलिस के पहुंचने तक युवक फंदे पर लटक चुका था। टॉवर पर उसे एक दूसरे युवक ने संभाला हुआ था। फायरब्रिगेड की टीम हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के जरिए ऊपर पहुंची और वहीं से युवक को सीपीआर दिया जाने लगा।

टीआई पवार ने कहा कि युवक जब नीचे लाया गया तब वे बेहोश था। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कोई भी नही जानता कि वे युवक कौन है और कहा से आया था। वहां मौजूद लोगों ने भी उसकी पहचान नहीं कि है। पुलिस युवक के होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि उसे कुछ पता चल सके।

भोपाल के अस्पातल में फिर देखी गई लापरवाही, मरीजों से कहा ICU छोड़ दे

0

कोरोना महामारी का कहर अभी थमा नही है। अभी भी कोरोना संक्रमित मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भोपाल स्थित रेड क्रॉस हॉस्पिटल ने ICU में भर्ती मरीजों के परिजनों को अस्पताल छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया गया है। यह मामला बुधवार का है जहां मरीज के परिजन को बिना स्वस्थ्य हुए ही उन्हें डिस्चार्ज करने का स्लिप दे दिया गया।

कथित तौर पर बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टरों की टीम नहीं है इसलिए वे ICU वार्ड को खाली कर दें। बात दे की इस पूरे मामले का एक वीडियो सामने आया है जिसमे ICU में भर्ती एक महिला के पति पूरी स्थिति के बारे में बता रहे हैं।

वीडियो में कुल तीन मरीजो के बारे में बताया जा रहा है। जिसमे एक पुरूष पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है, एक महिला जो कि 70 फीसदी वेंटिलेटर पर निर्भर हैं और वहीं एक और पुरूष हैं जो की वेंटिलेटर पर नही हैं। इस वीडियो में महिला के पति बात रहे हैं की कैसे उनकी पत्नी का डिस्चार्ज स्लिप उनको घंटों पहले दे दिया गया।

गौरतलब है कि सरकार के तरफ से कहा जा रहा है अब जिले में स्थिति सामान्य हो रही है और संक्रमित मरीजों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लेकिन अस्पताल मैनजमेंट की तरफ से हो रही लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमित मरीज और उनके परिजनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

मध्यप्रदेश को डब्ल्यूएचओ की तरफ से मिले 100 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर

0

मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। डब्ल्यूएचओ ने प्रदेश को 100 ऑक्सीजिन कन्संट्रेटर दिए है। भोपाल पहुंचे कॉन्संट्रेटर्स को प्रदेश के अलग अलग अस्पतालों में भेजा जाएगा।

बता दे कि इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार कोविड को नियंत्रण करने की लगातार कोशिश कर रही है। यहां लगभग 600 ब्लैक फंगस के मामले सामने आए है। इसलिए ब्लैक फंगस के मरीजों को मुफ्त इलाज दिलाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आज दिनभर मेडिकल कॉलेज के डीन्स और एक्सस्पर्ट से चर्चा होगी। कोरोना पॉजिटिव और पोस्ट कोविड मरीजों की निशुल्क नेजल एंडोस्कोपी होगी।

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के लिए सोनिया का लिखा गया सुसाइड लेटर हुआ वायरल

0

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का केस एक नया मोड़ ले चुका है। बता दे कि सोनिया भारद्वाज आत्महत्या मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अब इस मामले में सोशल मीडिया में एक पत्र वायरल हो रहा है जिसे सोनिया भारद्वाज का सुसाइडल नोट बताया जा रहा है।

बता दे कि ये कथित पत्र में महिला ने पूर्व मंत्री को लेकर कई बातें लिखी है। और साथ ही साथ अपने बेटे आर्यन को भी उसने पत्र में संबोधित किया है। हालांकि हमारी वेबसाइट इस कथित सुसाइडल नोट के सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

दरअसल पूर्व मंत्री उमंग सिंघार महिला आत्महत्या के बाद सामने आए थे और उन्होंने ही बताया था कि वे दोनोंं जल्दी ही शादी करने वाले थे। वहीं महिला के बेटे ने कहा कि उसकी मां और सिंघार की मुलाकात मेट्रोमोनियल साइट के जरिये हुई थी।

ये रहा पत्र

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला हुआ दर्ज

0

भोपाल: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के बंगले पर उनकी महिला मित्र के आत्महत्या केस में उनपर मामला दर्ज कर लिया गया है। सुसाइड नोट, महिला के बेटे और नौकर के बयानों के आधार पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला के बेटे और नौकरों ने माना की सिंघार और महिला के बीच नोकझोक होती थी।

शाहपुरा थाने में उमंग सिंघार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। सुसाइड नोट में भी लिखी थी महिला ने कुछ ऐसी बातें जिससे पुलिस को प्रताड़ना के आरोप मिले हैं। आपको बता दे कि रविवार शाम, उमंग सिंघार के शाहपुरा के बंगले में महिला ने आत्महत्या की थी।

आज महिला का अंतिम संस्कार भोपाल के कोलार स्थित सनखेड़ी में अंतिम संस्कार किया। जहां अंतिमसंस्कार में शामिल होने के लिए उमंग सिंघार भी पहुंचे। इस दौरान वे महिला की मां को गले लगा कर भावुक हो गए और पूर्व मंत्री ने महिला से रिश्ते को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी।

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने मीडिया से बात करते हुए बोले कि मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हैं। अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए बोले कि सोनिया एक अच्छी मित्र थी और भविष्य में वे दोनों परिवार मिलकर शादी करने वाले थे। कौन नहीं चाहता गृहस्थ जीवन हो। वहीं भाजपा द्वारा बार बार महिला की मौत पर सवाल उठाने को लेकर कहा कि क्या कारण है सरकार परेशान कर रही है? उनके बेटे और उनकी मां को बार-बार बयान करवा रही है। सरकार सीधे-सीधे मामले पर पॉलिटिक्स करना चाह रही है। शनिवार को सोनिया से आखिरी बार बात हुई थी और तब तक सब ठीक था। उन्होंने आगे यह भी बोला कि पुलिस इस मामले में जो सहयोग चाहेगी वह दूंगा।