Home Tags Bhind

Tag: bhind

भिंड में बारातियों की हुई अनोखी आवभगत, कोरोना गाइडलाइंस उल्लंघन करने पर कराई गई मेंढ़क कूद

0

मध्य प्रदेश के भिंड में एक शादी समारोह के दौरान बारातियों की अद्भुत आवभगत हुई है।यहां बारातियों से फ्रॉग जंप यानी मेंढक कूद कराया गया। यह इसलिए कराया गया क्योंकि उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था।

दरअसल बुधवार को यहां कोरोना कर्फ्यू के बीच आदिम कल्याण विभाग के होस्टल में एक शादी हो रही थी। बताया जा रहा है कि शादी के लिए करीब 500 लोगों को न्योता दिया गया था। इस बात की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। जानकारी मिलने के बाद प्रशासन वहां पहुंची तो दंग रह गई।

मौके पर 300 के करीब लोग मौजूद थे और दूल्हे का फलदान चल रहा था। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर लोगों ने मास्क तक नहीं पहन रखे थे। पुलिस के आते ही वहां भगदड़ मच गई और लोग भागने लगे। हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर कई लोगों को पकड़ लिया।

इसके बाद पुलिस ने बारातियों को फ्रॉग जंप यानी मेंढक कूद करने की सजा दी। इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस सड़कों पर लोगों से मेंढक कूद करवा रही है। साथ ही सही से नहीं कूदने वाले के ऊपर लाठियां भी चलाई जा रही है।

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में तोड़ा गया नियम, शादी में पहुचे 500 लोग

0

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने डर का माहौल बना दिया है। ऐसे बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सरकार और प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में प्रशासन ने एक शादी को रुकवा दिया और टेंट, डीजे और कैटरिंग का सामान जब्त कर दिया। 


दरअसल भिंड के कुरथरा गांव में शनिवार को आईटीबीपी के जवान बृजभान सिंह जाटव की बहन की शादी थी, इस शादी में 500 लोगों के इकट्ठा होने की खबर थी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन रात दस बजे मौके पर पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि बैंड वाले की दुकान को सील कर दिया गया है। वहीं आयोजनकर्ताओं के खिलाफ नियम तोड़ने का मामला दर्ज किया गया। आयोजकों पर धारा 144 तोड़ने और भीड़ इकट्ठा करने का आरोप है। पुलिस की कार्रवाई की सूचना मिलते ही दूल्हे पक्ष के लोगों ने बारात निकालने के कार्यक्रम को रोक दिया। 

जिलाधिकारी डॉ. सतीश कुमार के निर्देश मिलने पर एसडीएस उदय सिंह सिकरवार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। बता दें कि भिंड में घर से शादी होने पर 50 लोग और गार्डन में शादी होने पर 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति है।