Home Tags Beef

Tag: beef

बीफ मुद्दे पर भाजपा का दोमुंहा रवैया, भाजपा शासित प्रदेशों में सबसे ज्यादा बीफ का व्यवसाय

0

NewBuzzIndia: देश में बीफ को वैचारिक, राजनीतिक और धार्मिक मुद्दा बनाने वाली केंद्र का सत्तारूढ़ दल भाजपा अब अपने इसी मुद्दे पर विपक्ष के निशाने पर है। इस मुद्दे पर लगे RTI के मिले जवाब के वजह से भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई है। रिपोर्ट से पता चला है कि देश में डेढ़ हज़ार से भी ज्यादा बूचड़खानों में से ज्यादातर बूचड़खाने भाजपा शासित प्रदेशों में स्थित है। भारत मांस निर्यात करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश बन गया है जबकि अपनी चुनावी कैंपेन में ‘गुलाबी क्रांति’ को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तत्कालीन मनमोहन सरकार को घेरते नजर आते थे।


मुंबई में अभी पर्युषण पर्व के वजह से मीट की दुकानों और इस व्यवसाय पर पाबंदी लगाई गई है। लेकिन महाराष्ट्र अभी देश का सबसे ज्यादा मांस उत्पादन वाला राज्य है। महाराष्ट्र में देश के सबसे ज्यादा बूचड़खाने चल रहे हैं। दिलचस्‍प बात यह है कि मांसाहार को लेकर नॉर्थ ईस्‍ट की ओर सबसे ज्यादा उंगलियां उठती हैं जबकि वहां सबसे कम स्‍लाटर हाउस हैं। जानकार इसे लेकर पार्टी और सरकार के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं और इसे कथनी-करनी का अंतर करार देते हैं।


फरीदाबाद के सूचना अधिकार कार्यकर्ता रविंद्र चावला ने केंद्रीय कृषि मंत्रालय के पशुपालन, डेयरी और मत्‍स्‍य पालन विभाग में आरटीआई डालकर पूछा था कि किस राज्‍य में कितने स्‍लॉटर हाउस हैं। उनमें पशुओं के काटने के नियम क्‍या हैं। इसका जो जवाब आया वह हैरान करने वाला था। क्योंकि मांसाहार को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताने वाली भाजपा के शासन वाले राज्‍यों में सबसे ज्‍यादा स्‍लॉटर हाउस हैं। देश भर में कुल 1623 स्‍लॉटर हाउस बताए गए हैं जिनमें से 675 तो भाजपा के शासन वाले राज्‍यों में हैं। अकेले महाराष्ट्र में ही 316 कसाईखाने हैं। 285 इकाइयों के साथ यूपी दूसरे नंबर पर है लेकिन ऐसे टॉप टेन राज्यों में महाराष्ट्र को छोड़कर भाजपा शासित तीन और राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब शामिल हैं।


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सार्वजनिक रूप से बयान दे चुके हैं कि बीफ खाने वाले उनके राज्य में न आएं लेकिन 21 जिले वाले इस छोटे से राज्य में भी 36 बूचड़खाने चल रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह क्षेत्र गुजरात में भी 38 इकाइयों में पशुओं का मांस निकालने का काम किया जाता है। रवींद्र चावला का कहना है कि अपने आपको पशु प्रेमी बताने वाली पार्टी के शासन वाले राज्‍यों में सबसे ज्‍यादा स्‍लाटर हाउस की संख्‍या हैरान करती है। टॉप टेन राज्‍यों में चार भाजपा के ही हैं। दरअसल, सत्‍ता में बैठे लोगों की कथनी और करनी में भारी अंतर है।


सामाजिक कार्यों के लिए पदमश्री से सम्‍मानित ब्रह्म दत्त का कहना है कि हिंदुत्‍व के एजेंडे पर तो भाजपा सत्‍ता में आती है, कुर्सी मिलने के बाद बिजनेस हित देखती है इसीलिए वह कसाईखानों को बंद करने में नाकाम रही है। यह तो और ताज्‍जुब की बात है कि उनके शासन वाले राज्‍यों में स्‍लॉटर हाउस ज्‍यादा हैं जिनके संगठनों ने पशु वध को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा रखा है।



मध्य प्रदेश में बीफ के अफवाह पर  दो मुस्लिम महिलाओं से हुई मार पीट गया, पुलिस देखती रही तमाशा

0

NewBuzzIndia:   

देश में बीफ को ले कर के लोगों के बीच रोष काम होने का नाम नहीं के रहा। अभी दादरी में हुई घटना की आग शांत हुई नहीं कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में बीफ के शक में दो मुस्लिम महिलाओं से मार पीट का मामला सामने आया। गोरक्षक महिलाओं से मार पीट कर रहे थे, गालियां दे रहे थे तो वही खड़े लोग और पुलिस चुप्पी साढ़े पूरे प्रकरण की मूक दर्शक बनी रही। यह घटना मंदसौर के रेलवे स्टेशन की है। 

महिलाएं मदद के लिए आवाज़ लगाती रही और लोग उन्हें पीटती हुई महिलाओं के तमाशबीन बन कर देखते रहे। पूरा माजरा देख रहे लोग वीडियो बनाने में मशगूल थे। घटना के सामने एक वीडियो में महिलाओं के साथ गौरक्षकों के मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। वहां पुलिस भी मौजूद है। पुलिस ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ से दोनों महिलाओं को नहीं छुड़ा पाई। लोग वहां गो माता की जैकारा करते रहे और महिलाओं को लात घूसों और थप्पड़ से मरते रहें।



Also Read: शिक्षा के भगवाकरण के खिलाफ भोपाल में FTII चेयरमैन गजेंद्र चौहान को छात्रों ने दिखाए काले झंडे और लगाए “गजेंद्र चौहान मुर्दाबाद” के नारे..





पुलिस सूत्रों के की माने तो महिलाओं के पास 30 किलो मीट मिला है। साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि स्थानीय डॉक्टरों की जांच में सामने आया है कि  वह  मीट गाय का नहीं बल्कि भैंस का था। हालांकि, दोनों महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि उनके पास मीट बेचने का अनुमति नहीं थी। लेकिन पुलिस ने महिलाओं के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा , ‘कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। इसकी जांच की जाएगी।’ खैर मंत्री जी की बात में कितना दम है ये तो समय बताएगा।

भाजपा विधायक की खुली धमकी, गोमांस खाने वालों का अस्तित्व ख़त्म कर देंगे, बूचड़खानों को जला देंगे

1

NewBuzzIndia:

image
T. Raja Singh, BJP MLA

एक तरफ भाजपा के मंत्री खुले तौर पर गोमांस खाने वालों के अस्तित्व को मिटा डालने की धमकी दे रहे हैं, वही दूसरी तरफ बुंदेलखंड में सूखे की मार से हज़ारों मवेशियों ने दम तोड़ दिया। अब ये सवाल महत्वपूर्ण हो जाता है की क्या भाजपा का गो प्रेम मात्र एक राजनीतिक मुद्दा है ? क्या असल में वो गायों की रक्षा और सुरक्षा के लिए कदम उठाने के लिए गंभीर है ? ऐसे ही तमाम सवालों के बीच आइए जाने क्या कहा है भाजपा विधायक ने जिससे एक बार फिर से गोहत्या का मुद्दा और इस पर हो रही राजनीति फिर से प्रासंगिक हो गई है।

ये भी पढ़ें, बुंदेलखंड में सूखे से मरी 10,000 गाये, इन मौतों का ‘अकलाख’ कौन ?

तेलंगाना में बीजेपी के विधायक टी राजा ने सिंह लोध हिन्दू जान जागृति समिति की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में खुले तौर पर धमकी दी है कि अगर राज्‍य में बीफ पर बैन नहीं लगा तो टीआरएस सरकार और ‘बीफ खाने वालों’ का अस्‍त‍ित्‍व खत्‍म कर दिया जाएगा आगे उन्‍होंने उन बूचड़खानों को भी जला देने की धमकी दी, जहां कथित तौर पर गैरकानूनी ढंग से गायों को काटा जा रहा है। एमएलए के मुताबिक, या तो इन्‍हें बंद किया जाए या वे ऐसा कर देंगे। राजा सिंह ने कहा, ‘अकबरुद्दीन ओवैसी हों या ओवैसुद्दीन औवेसी या एमआईएम और टीआरएस सरकार, मैं उन्‍हें बीफ खाना बंद करने के लिए कह रहा हूं। यह भी कह रहा हूं कि वे बूचड़खानों को बंद कर दें वर्ना आने वाले वक्‍त में सरकार और बीफ खाने वालों का अस्‍त‍ित्‍व मिट जाएगा।’

राजा सिंह ने कहा, ‘एक तरफ हमारे सीएम (के चंद्रशेखर राव) गायों और बछड़ों की पूजा करते हैं, वहीं बतौर मंत्री वे बूचड़खानों का उद्घाटन भी करते हैं। मैं सीएम से दरख्‍वास्‍त करता हूं कि वे सभी गैरकानूनी बूचड़खानों और सरकारी बूचड़खानों में अवैध ढंग से हो रही गोकशी पर रोक लगाए। अगर ऐसा होने से नहीं रोका गया तो हम इन बूचड़खानों में आग लगा देंगे।’ उन्‍होंने यह भी कहा कि बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह सभी बीजेपी शासित राज्‍यों में गोहत्‍या पर बैन लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि, राजा सिंह ने इस बात पर निराशा जताई कि गोवा में बीजेपी सरकार होने के बावजूद वहां गोहत्‍या पर बैन नहीं है। उन्‍होंने इसे शर्मनाक बताया।

बीफ खाना अपराध नही है : मद्रास हाइकोर्ट

0

पिछले कई दिनों से बीफ पर जोरदार बहस जारी है ।इसी बीच बीफ को लेकर मचे बवाल पर आज मद्रास हाईकोर्ट ने यह साफ किया है कि बीफ खाना अपराध नहीं है।

हाईकोर्ट का कहना है कि ऐसा कोई कानून वजूद में नहीं है जिसने विभिन्न धर्मों के खाने-पीने की आदत(फूड हैबिट) मसले को छूआ हो।

न्यायमूर्ति एस मणिकुमार की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने एक जनहित याचिका को खारिज करते हुए यह स्पष्ट किया है।

इसके साथ ही खंडपीठ ने याचिकाकर्ता की उस दलील को भी खारिज कर दिया है जिसमें याचिकाकर्ता ने तमिलनाडु के डिंडिगुल स्थित पलानी मंदिर केआसपास मुस्लिम और अन्य समुदाय केलोगों की दुकानों को हटाने की गुहार की गई थी। याचिकाकर्ता के.

याचिकाकर्ता गोपीनाथ का कहना था कि इन दुकानों में बीफ  परोसी जाती है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और इससे सौहार्द बिगड़ने का खतरा है।

याचिकाकर्ता की दलील थी कि कई दिनों तक उपवास रखने केबाद श्रद्धालू पलानी मंदिर पहाड़ी के चारों ओर चक्कर लगाते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं को बहुत परेशानी होती है जब वे मंदिर की संपत्तियों पर बने उन दुकानों से होकर गुजरते हैं, जहां बीफ परोसी जाती है।

साथ ही याचिका में यह भी कहा गया था कि लोग पलानी हिल्स की सीढ़ियों पर बैठकर बीफ या अन्य मांसाहारी भोजन का सेवन करते हैं। इससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत होती हैं। अगर इस पर रोक न लगाई गई तो वह सौहार्द बिगड़ने का खतरा है।

याचिकाकर्ता के अनुसार ऐसा करना भारतीय दंड संहिता केतहत अपराध है। लेकिन खंडपीठ ने इन दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि  याचिकाकर्ता ने ऐसा कोई प्रमाण नहीं दिया जो यह साबित करता हो कि मंदिर की संपत्तियों को इस्लाम और दूसरे धर्मों के लोगों ने कब्जा जमा रखा है।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]