Home Tags Bangladesh attack

Tag: bangladesh attack

बांग्लादेश हमला: तस्लीमा नसरीन ने बोला इस्लाम पर हमला, कहा ‘इंसानियत के नाम पर इस्लाम को शांति का धर्म कहना बंद करें।’

0

NewBuzzIndia:

बांग्लादेश पर हुए आतंकी हमले से अभी देश उबरा तक नहीं कि बांग्लादेश की सत्ता और इस्लाम पर लगातार हमला होने लगा है। बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन पहले तो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पर हमला किया। उन्होंने हमले से जुड़े कई मुद्दों पर शेख हसीना पर हमला किया और अब तस्लीमा ने ट्वीट कर के सीधे इस्लाम के दर्शन और उसकी नीव पर सीधे हमला बोला है।
तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर कहा कि- इंसानियत के नाम पर, कृपया इस्लाम को शांति पसंद धर्म कहना बंद करें।

image

Also Read: बांग्लादेश हमले पर तस्लीमा नसरीन ने कहा, “गनमैन क्यों, इस्लामी आतंकवादी क्यों ना कहें ?”

तस्लीमा नसरीन ने आगे आतंकवाद पर हमला करते हुए कहा कि, ‘जितने भी हमलावर थे, वो सभी अच्छे स्कूल और संपन्न परिवार से तालुक रखने वाले थे। इसलिए कृपया गरीबी और निरक्षरता को इस्लामी आतंकवाद का कारण बताना बंद करें।

image

Also Read: IS संदिग्धों को कानूनी मदद मुहैया कराएंगे ओवैसी

बांग्लादेश हमला: तस्लीमा नसरीन ने कहा, ‘गनमैन क्यों, इस्लामी आतंकवादी क्यों ना कहे।’

4

NewBuzzIndia:

बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में आतंकी हमले पर लेखिका तस्‍लीमा नसरीन ने शेख हसीना सरकार पर ट्विटर के माध्यम से जबरदस्त हमला बोला है। तस्लीमा ने ट्वीट कर कहा, ‘बांग्लादेश में हुए हमले की ज़िम्मेदारी आईएसआईएस ले रही है, जबकि प्रधानमंत्री का कहना है कि बांग्लादेश में आईएसआईएस का कोई वज़ूद ही नहीं है।’

image

Also Read: बांग्लादेश हमले पर बोली प्रधानमंत्री शेख हसीना- ये कैसे मुस्लमान हैं जो रमज़ान जैस पाक महीने में मासूमों की जान ले लिए।

तस्लीमा यही नहीं रुकी उन्होंने आगे ट्वीट कर के कहा, ‘मीडिया के लोग हमलावरों को ‘गनमैन’ से संबोधित कर रहे हैं। क्या उन्हें इस्लामी आतंकी नहीं कहना चाहिए ?’

image

Also Read: IS के संदिग्धों को कानूनी मदद मुहैया कराएंगे ओवैसी

उन्‍होंने हमलावरों के संबोधन के मुद्दे पर कहा कि उन्‍हें इस्‍लामी आतंकी क्‍यों नहीं कहा जा रहा है। तस्‍लीमा ने लिखा, ”मीडिया उन्‍हें गनमैन लिख रहा है। लेकिन उन्‍होंने लोगों को मारने और उनमें दहशत फैलाने से पहले अल्‍लाहू अकबर का नारा लगाया। क्‍या उन्‍हें इस्‍लामी आतंकी नहीं कहा जाना चाहिए था ?” तस्‍लीमा कई बार इस्‍लाम को लेकर कड़ी टिप्‍पणियां कर चुकी हैं। इसके चलते बांग्‍लादेश और भारत में उन्‍हें मुसलमानों के हमले भी झेलने पड़े हैं।

तस्‍लीमा बांग्‍लादेशी लेखिका हैं और वे भारत में रह रही हैं।

बांग्लादेश हमले पर बोली शेख हसीना- ‘ये कैसे मुसलमान, रमज़ान के पाक महीने में ले ली मासूमों की जान।’

1

NewBuzzIndia:

बांग्लादेश क प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका के होले अर्टिसन बेकरी में हुए हमले की निंदा की और आतंकियों पर सीधा हमला करते हुए कहा, ‘ये किस तरह के मुसलमान हैं, जिन्होंने लोगों को मारने के लिए अज़ान को भी अनसुना कर दिया। रमज़ान के महीने में ये बेगुनाहों की जाने ले रहे हैं।’ प्रधानमंत्री हसीना ने आगे अपने सुरक्षा बल रैपिड एक्शन बटालियन की तारीफ़ करते हुए कहा कि, उन्होंने असाधारण प्रयास और साहस से इस विसम परिस्थिति को ख़त्म किया।’

उन्‍होंने कहा, ”हमने शीघ्रता से मौके की नजाकत का अध्‍ययन किया और 10 घंटे के अंदर इस संकट को समाप्‍त कर सकते थे। मुझे बहुत खुशी है कि हमने 13 लोगों की जान बचाई लेकिन रात में शहीद हुए दो पुलिसकर्मियों और लोगों के नुकसान के लिए दुखी हूं। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है। मुझे बांग्‍लादेश के लोगों की खुशी की प्रार्थना और उम्‍मीद करती हूं। यदि देश के लोग जागरूक होंगे तो हम आगे इस तरह के हमलों को रोक सकेंगे। हम बांग्‍लादेश को आतंकियों का स्‍वर्ग नहीं बनने देंगे।”

पीएम हसीना ने स्‍थानीय टीवी चैनलों की आलोचना करते हुए कहा कि बचाव कार्य के लाइव टेलीकास्‍ट के चलते परेशानी हुर्इ। उन्‍होंने कहा, ”हम लगातार मीडिया से रिक्‍वेस्‍ट करते रहे कि इलाके को सुरक्षित किया जा रहा है और वे लाइव टेलीकास्‍ट न करें।” हसीना ने युवाओं से कहा कि वे जागरूक रहें और कट्टरपंथियों के झांसे में ना आएं।

गौरतलब है कि शुक्रवार रात को सात हमलावरों ने गुलशन इलाके  स्थित‍ रेस्‍टोरेंट पर हमला कर लोगों को बंधक बना लिया था। 20 लोग उनके कब्‍जे में थे। बंधकों में विदेशी नागरिक भी थे। शनिवार सुबह बांग्‍लादेशी सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए छह आतंकियों को मार गिराया।