Home Tags A big decision

Tag: a big decision

रेप व यौन उत्पीड़न मामले में अब नहीं होगा ‘टू फिंगर टेस्ट’, महिला सुरक्षा शाखा ने आदेश जारी कर दिए निर्देश

0

भोपाल। रेप और यौन हिंसा के मामलों की जांच के लिए ‘टू फिंगर टेस्ट’ (Two finger test) कराया जाता है। इसे लेकर मध्यप्रदेश में बड़ा फैलसा लिया गया है। प्रदेश में किसी भी रेप या यौन उत्पीड़न के मामले में अब टू फिंगर टेस्ट नहीं होगा। पुलिस मुख्यालय की महिला सुरक्षा शाखा ने ये आदेश जारी कर पुलिस आयुक्त और एसपी को निर्देश दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट पहले ही टू फिंगर टेस्ट पर आपत्ति जता चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे ‘अवैज्ञानिक’ करार दिया था। पीड़ितों का टू-फिंगर टेस्ट करना उन्हें फिर से प्रताड़ित करना है। कोर्ट ने मेडिकल की पढ़ाई से टू फिंगर टेस्ट को भी हटाने को कहा था। अदालत ने टू-फिंगर टेस्ट पर फिर से रोक लगाते हुए चेतावनी दी थी कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसे दोषी ठहराया जाएगा।

‘टू-फिंगर’ टेस्ट यौन उत्पीड़न और रेप की शिकार महिलाओं के बारे में जानने के लिए किया जाता है कि वे सेक्‍सुअली एक्टिव हैं या नहीं। इस टेस्ट के दौरान पीड़‍िता के प्राइवेट पार्ट में एक या दो उंगली डालकर उसकी वर्जिनिटी जांची जाती है। अगर प्राइवेट पार्ट में दोनों उंगलियां आसानी से चली हैं तो महिला को सेक्‍सुअली एक्टिव माना जाता है। इसे ही महिला के वर्जिन या वर्जिन ना होने का सबूत भी मान लिया जाता है। टेस्ट का मकसद यह जानना होता है कि महिला के साथ शारीरिक संबंध बने थे या नहीं।

सीएम शिवराज का ऐलान, ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ में बाबा अंबेडकर के पंचतीर्थ स्थल होंगे शामिल

0

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंबेडकर जयंति के अवसर पर बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में बाबा अंबेडकर के पंचतीर्थ स्थल भी शामिल किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मुझे यह कहते हुए बेहद हर्ष हो रहा है कि महू में बाबा साहब का स्मारक बनाने का सौभाग्य हमें मिला है। हम इन पंच तीर्थों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के ज़रिये जोड़ रहे हैं, ताकि बाबा के अनुयायी इनके दर्शन कर सकें।


सीएम ने आगे कहा कि कई दिनों से मांग थी कि एक अच्छी धर्मशाला बनाई जाए, क्योंकि कई अनुयायी आते हैं जिनके रुकने की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके बाद हमने तय किया था डॉक्टर महाकुंभ का आयोजन होगा। आज सेना की एनओसी मिल गई है और साढ़े तीन एकड़ ज़मीन मिल गई है जिसे लीज पर देकर अनुयायियों के लिए व्यवस्था की जाएगी। बाबा अंबेडकर जी की समिति को धर्मशाला बनाने की व्यवस्था सौंपी जाएगी।

ये हैं पंचतीर्थ

अंबेडकर जी के पंचतीर्थ स्थल में पहला मध्यप्रदेश का महू है, जहां बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म हुआ था। दूसरी दीक्षा भूमि नागपुर, तीसरी मुंबई का इंदुमिल, चौथा लंदन का वह घर जहां बाबा साहेब ने रहकर वकालत की शिक्षा ली और पांचवां दिल्ली के हलीपुर का वो घर जहां बाबा साहेब ने अपनी अंतिम सांस ली थी।

वहीं बाबा अंबेडकर के पंचतीर्थ स्थल को लेकर सरकार के फैसले पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा का कहना है कि सरकार का ढोंग करना अब सार्वजनिक होता जा रहा है। सरकार ने यही घोषणा बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में 2017 में भी की थी। अब छह साल बाद फिर ये बात याद आ गई है, क्योंकि अब चुनाव में सिर्फ पांच महीने बाकी रह गए हैं। बाबा साहब को अपवित्र कहने वाले विचारधारा के लोग भी बढ़-चढ़कर इसमें भाग ले रहे हैं।

मिश्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस की रग-रग में अंबेडकर बसे हैं। भाजपा की तरह हमारा कभी कोई पॉलिटिकल ड्रामा नहीं होता है। वहीं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में बाबा साहब के पंचतीर्थ को शामिल करने पर ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में बाबा साहेब अंबेडकर के पंचतीर्थ को शामिल करने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

मंत्री विश्वास सारंग ने ली नर्सिंग होम संचालकों की बैठक, हुआ बड़ा फैसला

0

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि सरकार प्रदेश के हर जिले में कोविड केयर सेंटर स्थापित कर रही है।

ऐसे सेंटरों में समुचित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अपने निवास पर एक बैठक ली जिसमे भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया समय जिला प्रशासन और निजी नर्सिंग होम के संचालक भी मौजूद रहे।

बैठक में मंत्री सारंग ने भोपाल में स्थापित हुए कोविड केयर सेंटरों में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निजी नर्सिंग होम संचालकों से सहयोग मांगा जिसे नर्सिंग होम संचालकों ने स्वीकार कर लिया। आज शाम तक इसे मूर्त रूप देने के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी हो जाएगी।

मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि कोविड केयर सेंटर पर चिकित्सीय बैकअप के लिए आज नर्सिंग होम संचालकों के साथ बैठक हुई है जिसमे उन्होंने सहयोग करने की सहमति दी है। शाम तक इसकी पूरी प्लानिंग कर ली जाएगी।

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि ऑक्सीजन का उपयोग केवल मेडिकल के लिए हो रहा है और हमें इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से भी काफी सहयोग मिल रहा है जो सिलेंडर हमको नहीं दे रहे हैं उसको जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।

लवानिया ने कहा कि ऑक्सीजन की डिमांड से ज्यादा हॉस्पिटल को आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि नासिक में जो घटना हुई है उसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है, जो अस्पतालों में जाकर निरीक्षण करेगी।