Home Tags शिवसेना

Tag: शिवसेना

शिवसेना का मोदी सरकार पर हमला, बोली ‘इंदिरा-राजीव’ जैसा साहस नही दिखा पाएंगे मोदी।

0

एनडीए में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। शिवसेना ने हाल ही में की गयी सामाजिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर गंभीर सवाल उठाते हुए मोदी सरकार और महाराष्ट्र पुलिस पर हमला बोला और इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की तारीफ की है।

सामाजिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना और ‘दोपहर का सामना’ के जरिये हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की गई सामाजिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार को आड़े हांथों लिया है। शिवसेना ने कहा कि ‘गिरफ्तारी के पीछे महाराष्ट्र पुलिस का दिया गया तर्क हास्यास्पद है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस ने पिछले सप्ताह देश के अलग अलग इलाकों से कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि यह सामाजिक कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकारों को उखाड़ फेंकने की साजिश कर रहे है। साथ ही यह पूर्व पीएम राजीव गांधी की तरह पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रच रहे है।

शिवसेना ने कहा कि ‘पीएम मोदी वैसे भी दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा प्राप्त है, जिसमे परिंदा भी पर नही मार सकता। महाराष्ट्र पुलिस को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए और सरकार को भी उन्हें इस तरह के मूर्खतापूर्ण बयान देने से रोकना चाहिए। पुलिस के तर्क को ख़रीजकरते हुए शिवसेना ने कहा कि ‘मुट्ठी भर वामपंतिओं में इतनी ताकत होती तो वह पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मणिपुर में अपनी सरकार बचा नही लेते’।

शिवसेना का पीएम मोदी पर सीधा हमला, बोले बाथरूम छाप राजनीती करना बंद करें मोदी !

0

Newbuzzindia: ​शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तगड़ा हमला बोलते हुए उन्‍हें बाथरूम छाप राजनीति ना करने को कहा है। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे लेख के जरिए पीएम पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह‍ के ऊपर राज्‍यसभा में ‘रेनकोट’ वाले बयान को निशाना बनाया गया है। इस लेख का टाइटल ‘बाथरूम छाप राजनीति यह टाला जाना चाहिए’ है। इसमें लिखा है कि प्रधानमंत्री के पद पर बैठे व्‍यक्ति को इस तरह की टिप्‍पणियां नहीं करनी चाहिए। बाथरूम में झुककर देखना किसी को भी शोभा नहीं देता। यह टाला जाना चाहिए। प्रधानमंत्री के उत्‍तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी नेताओं की कुंडलियां निकालने के बयान पर भी ‘सामना’ में कटाक्ष किया गया है।

इसमें लिखा है, ”उत्‍तर प्रदेश की प्रचार सभा में मोदी ने ऐसी धमकी दी कि आप सभी की कुंडलियां हमारे पास हैं। इस पर अखिलेश यादव का जवाब ऐसा था कि गूगल पर सभी की कुंडलियां एक क्लिक पर मिलती है। उत्‍तर प्रदेश का चुनाव कितने निचले स्‍तर तक चला गया है इसका यह एक उत्‍तम नमूना है। इस तरह की कीचड़ फेंक में देश के प्रधानमंत्री या राज्‍य के मुख्‍यमंत्री को तो कम से कम शामिल नहीं होना चाहिए। दुर्भाग्‍य से लोकतंत्र के हमाम में सभी नंगे होने से प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री जैसे लोग भी कैसे दूर रहेंगे।”

‘सामना’ में लिखा है कि प्रधानमंत्री को दलगत राजनीति से दूर रहना चाहिए। जिस सरकारी कवच-कुंडल और सरकारी मशीनरी में वे घूमते हैं और बोलते हैं कि वह एक तरह का चुनावी भ्रष्‍टाचार है। भाजपा के उत्‍तर प्रदेश में खराब कानून-व्‍यवस्‍था के लिए सपा सरकार पर आरोपों पर भी निशाना साधा गया है। इसमें लिखा है कि सूबे में भाजपा के पास 70 सांसद हैं वे क्‍या कर रहे हैं। जिस तरह से मुंबई में शिवसैनिक लोगों की रक्षा को निकलते हैं वैसे ही उन्‍हें भी बाहर आना चाहिए। वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुंबई और ठाणे के निकाय चुनावों के प्रचार के दौरान भाजपा व पीएम मोदी पर हमले बोल रहे हैं। उन्‍होंने रैली के दौरान नोटबंदी का मामला उठाते हुए लोगों से कहा कि वे इस तरह से मतदान करें कि वह भाजपा पर सर्जिकल स्‍ट्राइक की तरह वार हो।

गौरतलब है कि मुंबई नगर निगम के चुनावों में भाजपा और शिवसेना अलग-अलग लड़ रहे हैं। दोनों के बीच सीटों को लेकर बात नहीं बनी थी। इसके बाद से शिवसेना के भाजपा पर तेवर तल्‍ख है। वह नोटबंदी और अच्‍छे दिन के नारे पर लगातार भाजपा पर करारे हमले बोल रही है। उद्धव ठाकरे तो कह चुके हैं कि मोदी सरकार ने नोटबंदी से जनता को परेशान किया है।

चुनाव के बाद भगवान राम को वनवास पे भेज देती है , चुनाव के समय राम-राम जपने वाली भाजपा : शिवसेना

0

Newbuzzindia : ​मुंबई महानगर पालिका में 25 साल पुराना गठबंधन टूटने के बाद भारतीय जनता पार्टी औऱ शिवसेना के रिश्तों में लगातार दरार बढ़ती जा रही है।लेकिन एनडीए औऱ महाराष्ट्र सरकार में अभी भी सहयोगी बनी हुई हैं।

शिवसेना नोटबंदी के बाद भाजपा पर एक के बाद एक बड़े आरोप लगा रही है। कभी नोटबंदी फैसले को तानाशाही करार देना तो कभी राम मंदिर के बार-बार राग अलापने पर तीखा जवाब देना।

आज शिवसेना सांसद संजय राउत ने राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, जब चुनाव नजदीक होते हैं तब बीजेपी को राम मंदिर की याद आती है लेकिन जैसे की चुनाव के बाद भाजपा राम को वनवास पर भेज देती है।

क्योंकि भाजपा की नीयत ही ठीक नहीं है। भाजपा नेता राम के नाम का इस्तेमाल सिर्फ चुनाव में वोट पाने के लिए करते हैं। चुनाव जीतने के बाद उन्हें भूल जाते हैं।

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तमाम भाजपा नेता राम मंदिर का राग अलापने लगे हैं। नेताओं के साथ-साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी कल पार्टी के घोषणा पत्र में राम मंदिर का मुद्दा शामिल करा। जिसके बाद सहयोगी दल ने हमला बोला।

मोदी जी का गुजरात धधक रहा है और प्रधानमंत्री दुनिया घूम रहे है : शिवसेना

0

Newbuzzindia: गुजरात में हाल ही में उग्र हुए पटेल आंदोलन को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। सामना में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक शांति की ज्योति लेकर दुनिया का भ्रमण कर रहे हैं और उनका अपना गुजरात पटेल समुदाय की भड़काई आग में धधक रहा है।

शिवसेना ने कहा है कि इस आग में सबसे अधिक नुकसान मोदी के मेहसाणा का ही हो रहा है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि हिंदुस्तानी जनता के मन में क्या सुलग रहा है, इसकी तस्वीर गुजरात में दिखाई दे रही है। गुजरात के इन तनावग्रस्त इलाकों में संचार बंदी को भी सामना ने मुद्दा बनाया है।

सामना में लिखा है कि गुजरात में पटेल समुदाय की जो आग धधक रही है वह सिर्फ राजनीतिक छू-मंतर या आश्वासनों का छिड़काव करने से नहीं बुझेगी। शिवसेना ने कहा है कि जिस गुजरात से उनका नेतृत्व आगे आया है, वहां असंतोष की आग भड़क उठी है।

मोदी को नसीहत देते हुए सामना में लिखा गया है कि यह समय शांत दिमाग से विचार करके निर्णय लेने का है। इसके लिए दिमाग की हवा कम करके अहंकार के विस्फोटकों को बगल में रखना पड़ेगा। हवा से आग भड़क उठती है। ऐसा न हो।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

आरएसएस को देशभक्ति पर भाषण देना बंद करना चाहिए : शिवसेना

0

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उसके गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर की वर्तमान सरकार राष्ट्रवादियों की तुलना में अलगाववादियों की ओर ज्यादा झुकी हुई है और वहां समस्या में घिरी व्यवस्था को बचाने के लिए यह अपनी आंख भी बंद कर सकती है। 

आरएसएस पर भी निशाना साधतेे हुए शिवसेना ने कहा कि राष्ट्रवाद पर व्याख्यान देेने से पहले जम्मू कश्मीर में चरमपंथियों के चल रहे अभियानों को बंद करना चाहिए। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में शिवसेना ने कहा, आरएसएस 50 लाख की जनसंख्या वाले क्षेत्र के लिए अलग राज्य की मांग कर रही है। अगर आज राज्यों के टुकड़े होंगे, तो देश में तोडऩे के इस विचार को जोर पकडऩे में समय नहीं लगेगा। अगर आरएसएस इसे नहीं समझ रही है तो उन्हें देश भक्ति पर भाषण देना बंद करना चाहिए।

इसमें कहा गया है, देशभक्ति और राष्ट्रवाद पर भाषण देने से पहले, उन्हें (आरएसएस) जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा जारी उनके अभियानों को रोकना चाहिए।’’  शिवसेना ने कहा है कि भाजपा जम्मू और कश्मीर में आईएसआईएस के झंडे को लहराने पर आंख मूंद सकती है और ‘पाकिस्तानी समर्थक नारेबाजी’ करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी क्योंकि यह वहां पर अपनी सरकार को बचाना चाहती है।

शिवसेना मुखपत्र सामना ने कहा गया है, जम्मू कश्मीर में वर्तमान सरकार भारत माता की जय कहने वालों की बजाय अलगाववादियों की तरह अधिक झुकी हुई हैै। पूववर्ती सरकार से तुलना करने पर आज राज्य में अधिक उत्पात हो रहा है।’’  आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में कहा था कि चीन और इस्राइल ने लगभग उसी समय स्वतंत्रता हासिल की थी जब भारत ने की थी लेकिन हम अपने लक्ष्यों की ओर नहीं बढ़ सके। साथ ही वह संघर्ष कर आगे बढ़ते रहे।

उनके इस बयान पर टिप्पणी करते हुए शिवसेना ने कहा कि उन्हें (भागवत) को याद रखना चाहिए कि ये दोनों राष्ट्रों ने कभी भी राष्ट्रवाद के मुद्दे पर समझौता नहीं किया। शिवसेना के संपादकीय में कहा गया है, इन दोनों राष्ट्रों ने देश के दुश्मनों के साथ राजनीति का खेल नहीं खेला है और ना ही अपनी सरजमीं से देश-विरोधी झंड़ों को फहराने की अनुमति नहीं दी हैै।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]

मोदी सरकार ने पकिस्तान जांच एजेंसी के लिए बिछाया रेड कारपेट :शिवसेना

0

NewBuzzIndia:पठानकोट में हुए हमले की जांच के लिए भारत आई जेआईटी के बारे में पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबरों को लेकर भाजपा के साथी दल शिवसेना ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने बुधवार को कहा कि पड़ोसी देश के लिए सरकार ने जो रेड कार्पेट बिछाया था, उसका यह नतीजा निकला है।

पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार , जेआईटी ने पठानकोट हमले को ‘भारत का ड्रामा’करार दिया है। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा है कि पाकिस्तान के बारे में शिवसेना ने केंद्र सरकार को जो चेतावनियां दी थीं, दुर्भाग्य से वे सही साबित हुई हैं।

पाकिस्तानी जेआईटी ने भारत सरकार की ओर से दिये गये सभी सबूतों को नकार दिया है। न सिर्फ उन्होंने सबूतों को गलत बताया, बल्कि एक मूर्खतापूर्ण नतीजे पर पहुंच इसे भारत का ड्रामा भी बता दिया।

शिवसेना ने कहा कि सभी आतंकी संगठनों के आका हाफिज सईद ने पठानकोट हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को बधाई दी थी। इससे साफ है कि हमले में उसका हाथ था।

NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]