Home Tags बी.डी. शर्मा

Tag: बी.डी. शर्मा

नारायण त्रिपाठी से खफा हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष,इस मुद्दे पर लगाएंगे क्लास

0

भोपाल:- अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाले मैहर विधानसभा के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा रुष्ट दिखाई दे रहे हैं बीडी शर्मा ने नारायण को उनके ऐसे ही कारनामों से परेशान होकर मिलने के लिए बुलावा भिजवाया है।

आपको बता दें कि नारायण त्रिपाठी इससे पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं और अपनी अलग टाइप की ही राजनीति हमेशा से करते आए हैं।

इस बार नारायण ने विंध्य प्रदेश को अलग बनाने की मांग को लेकर पूरे विंध्य क्षेत्र में आंदोलन छेड़ रखा है इसके पीछे नारायण की मंशा है कि विंध्य एक बड़ा भूभाग है और उसे मध्य प्रदेश से अलग नया प्रदेश बनाया जाना चाहिए नारायण ने इसके पक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेई के उस बयान को भी हर जगह कोट किया है जिसमें उन्होंने कहा था की हमें भारत में छोटे राज्य बनाये जाना चाहिए।

गौरतलब है कि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्यप्रदेश को अलग प्रदेश बनाने के लिए सतना,रीवा, सीधी,सिंगरौली समेत विंध्य क्षेत्र के सभी जिलों में मीटिंग चर्चाएं शुरू कर दी हैं नारायण इन सब के बाद एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है जिससे विंध्य प्रदेश के अलग गठन को मजबूती मिल सके।

इसी कारण से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने त्रिपाठी को तलब करके उनसे विंध्यप्रदेश बनाने के मुद्दे पर जवाब मांगा है भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर से जब मीडियावालों ने यह सवाल किया तो पाराशर इस सवाल से बचते नजर आए यही कारण है कि दूसरे ही दिन नारायण को भाजपा कार्यालय से एक नोटिस मिला है जिसमें उन्हें प्रदेशअध्यक्ष से बंद कमरे में बात करने के लिए कहा गया है।

विंध्य प्रदेश की मांग कोई नई मांग नहीं है यह मध्यप्रदेश के गठन के साथ ही चालू हो गई थी विंध्य क्षेत्र के कद्दावर नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी भी अलग विंध्य प्रदेश बनाने के पक्षधर थे तिवारी का तर्क था कि बघेलखंड और बुंदेलखंड और उससे जुड़े यूपी के इलाकों को जोड़कर एक नया प्रदेश बनाया जा सकता है जिससे प्रदेश में खुशहाली का वातावरण बना रहे।