Home Tags पुण्य प्रसून बाजपेयी

Tag: पुण्य प्रसून बाजपेयी

कभी पीएमओ तो कभी किसी मंत्रालय से आतें है खबर हटाने के निर्देश: पुण्य प्रसून वाजपेयी

0

वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी ने आलोक तोमर की स्मृति में आयोजित व्याख्यायान में मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘मोदी सरकार आने के बाद देश में पत्रकारिता के हालात बदल गए हैं। अब संपादक को पता नहीं होता कि कब फोन आ जाए। कभी पीएमओ तो कभी किसी मंत्रालय से सीधे फोन आता है। इन फोन कॉल्स मे खबरों को लेकर आदेश होते हैं ‘

पुण्य प्रसून ने आगे कहा कि ‘मीडिया पर सरकारों का दबाव पहले भी रहा है लेकिन पहले एडवाइजरी आया करती थी कि इस खबर को न दिखाया जाए या इस दंगे से तनाव फैल सकता है, लेकिन अब सीधे फोन आता है कि इस खबर को हटा लीजिए। आज तक के पूर्व पत्रकार ने कहा कि जब तक संपादक के नाम से चैनलों को लायसेंस नहीं मिलेंगे। जब तक पत्रकार को अखबार का मालिक बनाने की अनिवार्यता नहीं होगी, तबतक कॉर्पोरेट दबाव बना रहेगा।

उन्होंने कहा कि खुद उनके पास प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आते हैं और अधिकारी बाकायदा पूछते हैं कि अमुक खबर कहां से आई ?

ये अफसर धड़ल्ले से सूचनाओं और आंकड़ों का स्रोत पूछते हैं। प्रसून ने आगे बताया कि अक्सर सरकार की वेबसाइट पर आंकड़े होते हैं लेकिन सरकार को ही नहीं पता होता।
बाबा रामदेव पर बोला हमला

वाजपेयी ने बाबा रामदेव पर हमला बोलते हुए कहा कि राजनैतिक पार्टियों के काले धंधे में बाबा भी शामिल हैं। बाबा टैक्सफ्री चंदा लेकर नेताओं को पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वो इसका खुलासा स्क्रीन पर करेंगे।

हर घंटे 2 किसान कर रहे आत्महत्या, कब आएंगे अच्छे दिन ? : पुण्य प्रसून बाजपाई

0

मंदसौर में चल रहे किसान आंदोलन ने एक बार फिर किसानों के हित पर बहस छेड़ दी है । सभी नेता किसान के हितों की बातें करने लग गए । सभी पार्टियां किसानों का वोट बैंक अपने पाले में लाना चाह रही है । इसी बीच हम आपके सामने लेकर आए मंदसौर किसान आंदोलन और किसानों के हित से जुड़े कुछ ऐसे ही बयान ।

1 – पुण्य प्रसून बाजपेयी

वारिश पत्रकार और आज तक के न्यूज़ एंकर पुण्य प्रसून बाजपेयी ट्विटर पर लिखते है कि

” हर घंटे दो किसान करते है ख़ुदकुशी /मौत का ये आँकड़ा बीते 15 बरस का सच है/ कब आएंगे किसानों के अच्छे दिन ? “

2- संजय यादव

संजय यादव मंदसौर में हुई किसानों की मौत पर व्यंग करते हुए लिखते है कि

” चिंता ना करें। हमारी गोली से सिर्फ़ 6 किसान ही मरें है 6 गाय तो सुरक्षित है ना – सकारात्मक सोचो

ज़ोर से बोलों, एकसाथ बोलों:- मोदी-मोदी “

3- कुमार विश्वास

लोकप्रिय कवि और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास लिखते है कि

” जो धरापुत्र का वध कर दे,वह राजपुरुष नाकारा है,
जिस पर किसान का रक्त गिरे उस का शासक हत्यारा है #Mandsaur “

4 – ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुना से 4 बार के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लिखते है कि

अपने अधिकार के लिए लड़ रहे 5 निर्दोष किसान मारे गए, और ज़िम्मेदारी लेने के बजाय, मुख्यमंत्री विपक्ष पर ऊँगली उठा रहे है ।
इससे ज़्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है। #Mandsaur

5- हार्दिक पटेल

पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने घोषणा की है कि वह कल मंदसौर के दौरे पर जाएंगे । इसके साथ ही हार्दिक पटेल ने कहा है कि

“देश में किसानों को गोलियों से मार दिया जाता है एक जोला छाप फ़कीर अपनी मार्केटिंग में व्यस्त हैं “