Home Tags चोरी मामले में बड़ा खुलासा

Tag: चोरी मामले में बड़ा खुलासा

हमीदिया हॉस्पिटल से रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी मामले में बड़ा खुलासा…

0

राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल से 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

खुलासे में पता चला है कि हॉस्पिटल प्रबंधन और कुछ बाहरी रसूखदारों ने ही आपस में मिलकर इंजेक्शनों का बंदरबांट कर लिया है इस मामले में छह नाम प्रमुखता से सामने आए है। मामले में सौरभ दत्ता,गौरव बुंदेला,वंशज,हनी सिंह,सोहेल कंप्यूटर वाला और सुभाष का नाम सामने आया है।

प्रदेश के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल IBC24 के खुलासे की माने तो इन छह आरोपियों ने 863 इंजेक्शनों को आपस में बांट लिया था जिसमें किसी को 10 किसी को 12 किसी को 20 और किसी को 50 इंजेक्शन मिले थे।

इन इन लोगों की कितनी बड़ी पहुंच है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किसी भी तरह की एंट्री के लिए कोई रजिस्टर या दस्तावेज भी अस्पताल प्रबंधन के पास मौजूद नहीं हैं।

सूत्र बताते हैं कि कुछ लोगों का हमीदिया अस्पताल में सिक्का चलता है वह अपने हिसाब से दवाइयों और इंजेक्शनों की धांधली करते हैं। इसीलिए इन्होंने धांधली के बाद इस मामले को चोरी में बदलने का प्रयास किया जिसमें वह लगभग असफल ही साबित हुए हैं

सोचने वाली बात यह है कि हमीदिया प्रबंधन किस हद की लापरवाही कर सकता है इस घोटाले से समझ आता है लेकिन क्या इसके पहले ऐसे कई इंजेक्शन और कई प्रकार की दवाइयां गुम नहीं हुई होंगी या ऐसे कई और घोटाले नहीं हुए होंगे इसकी क्या गारंटी है?

सूत्रों की माने तो आला अफसरों के निर्देश मिलते ही क्राइम ब्रांच हॉस्पिटल प्रबंधन पर कभी भी बड़ी कार्यवाही कर सकता है।