Home Tags कमल पटेल

Tag: कमल पटेल

कृषि कानूनों पर दिग्विजय ने ली चुटकी, बोले- कृषि मंत्री के भतीजे से हो गई 43 लाख की ठगी

0

अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्टों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर अपने ट्वीट के माध्यम से मोदी सरकार के तीनों कृषि कानूनों पर अपनी राय व्यक्त करते हुए मंडिया खत्म होने के नुकसान बताएं हैं।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के किसानों को लूटने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाया है इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के भतीजे के साथ हुई 4300000 की ठगी से स्पष्ट दिखाई देता है।

सिंह ने कहा कि जब कृषि मंत्री के भतीजे के साथ यह प्राइवेट कंपनियां ऐसी धोखाधड़ी कर सकती हैं तो आम आदमी इन प्राइवेट कंपनियों से कैसे लड़ पायेगा?

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के भतीजे विष्णु पटेल ने हंडिया थाने में खातेगांव के व्यापारी खोजा ट्रेडर्स के खिलाफ 43 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था जिस पर अब पुलिस ने कार्यवाही की है और व्यापारी को जेल भेज दिया है।

सिंह ने मंडियों के खत्म होने के बाद एसडीएम कोर्ट के चक्कर लगाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि पहले तो ऐसे मामले मंडियों में ही खत्म हो जाते थे लेकिन यह नए कानून आने के बाद एसडीएम कोर्ट के चक्कर आम आदमी को लगाना पड़ेगें।