Home Tags अविनाश लवानिया

Tag: अविनाश लवानिया

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का बयान,गोविंदपुरा भी बन सकता है कंटेंटमेंट जोन

0

भोपाल कलेक्टर अबिनाश लवानिया ने आज गोविंदपुरा स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्थित कोरोना कमांड सेंटर का जायजा स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल के साथ लिया।
कलेक्टर ने वहां पहुचकर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का वीडियो कॉलिंग के जरिये हालचाल भी जाना।

कोरोना कमांड सेंटर पहुचे स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल ने आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में हो रही देरी के सवाल पर गोल मोल जबाव देते हुए कहा कि हमने लोगों के लिए रैपिड टेस्ट का इंतजाम किया है। रैपिड टेस्ट रिपोर्ट और कोरोना जैसे लक्षण नजर आते ही इलाज शुरू कर दिया जाता है। आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में देरी हो रही है इसीलिए हमने प्राइवेट लैब को भी टेस्ट की अनुमति दी है।

इसी के साथ भोपाल कलेक्टर अवनीश लवानिया ने गोविंदपुरा में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों पर बोलते हुए कहा कि अगर इसी तरह मामले बढ़ते है लॉक डाउन लगाने का फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिया जायेगा।

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का बयान



प्राइवेट संस्थान को कोविड केयर सेंटर बनाये जाने के सवाल पर लवानिया ने कहा कि जरूरत पड़ने पर प्राइवेट संस्थान को भी कोविड केयर सेंटर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा की प्राइवेट संस्थान इस बार खुद ही आगे मदद में लिए आगे आ रहे है।

भोपाल में लॉकडाउन पर आज हो सकता है बडा फैसला

0

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण आधा दर्जन शहरों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है आज प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इसपर बड़ा फैसला हो सकता है।

आज भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक बुलाई है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज भोपाल में भी लॉकडाउन बढ़ाए जाने का कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

सूत्रों की माने तो भोपाल में लॉकडाउन को 19 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है क्योंकि भोपाल के दो प्रमुख इलाकों कोलार और शाहपुरा में 19 अप्रैल तक का ही लॉकडाउन लगाया गया है इससे इस बात की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं कि पूरे भोपाल में भी 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जाएगा।

गौरतलब है कि भोपाल में जिला प्रशासन की शक्ति के बावजूद भी लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसके कारण भोपाल में संक्रमण का दर लगातार बढ़ता जा रहा है बढ़ते संक्रमण के बीच आज भोपाल कलेक्टर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में बड़ा फैसला ले सकते हैं।

भोपाल शहर डीआईजी इरशाद बली के अनुसार हम आने वाले दिनों में सख्ती और भी बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं जिससे भोपाल को संक्रमण से बचाया जा सके।