WTC Final 2023 Prize Money: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच जून के महीने में खेला जाएगा। दोनो टीमों के बीच यह खिताबी मैच 7 जून से 11 जून के बीच लंदन में ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले से पहले ICC की ओर से एक बड़ा ऐलान किया है। ICC ने विजेता टीम को मिलने वाली इनामी राशि की घोषणा की है। खुद आईसीसी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।
विनिंग टीम को मिलेगी इतनी प्राइज मनी- ओवल के मैदान में होने वाले फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम को टेस्ट मेस (गदा) के साथ ही इनामी राशि भी दी जाएगी। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल की विजेता टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (13.23 करोड़ रूपये) की रकम दी जाएगी। वहीं उपविजेता टीम को 800,000 डॉलर (6.61 करोड़ रुपए) की इनामी राशि मिलेगी। आइसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। आइसीसी ने बताया कि प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इनामी राशि 2019-2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के समान ही है
अन्य टीमों को भी मिलेगी प्राइज मनी- आइसीसी ने इस बात का भी ऐलान किया है कि अन्य टीमों को भी कुल पर्स से राशि दी जाएगी। WTC 2021-23 में हिस्सा लेने वाली सभी नौ टीमों को 3.8 मिलियन के कुल पर्स से नंबर तीन पर रहने वाली साउथ अफ्रीका को 450,000 डॉलर की रकम मिलेगी। चौथे स्थान पर रही इंग्लैंड को 350,000 डॉलर की राशि दी जाएगी। बाकी बची हुई टीमों न्यूजीलैंड (6), पाकिस्तान (7), वेस्ट इंडीज (8) और बांग्लादेश (9) को 100,000 डॉलर की रकम दी जाएगी।