Thursday, June 8, 2023

लिटिल मास्टर की बड़ी भविष्यवाणी, CSK के साथ आईपीएल फाइनल खेलेगी ये टीम

GT vs MI, Qualifier 2: आईपीएल सीजन 16 के अब आखिरी दो मुकाबले बाकी रह गए हैं। दो मैचों के आईपीएल 2023 की विनर टीम सबके सामने होगी। मुंबई इंडियंस और डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस के बीच आज क्वालीफायर-2 खेला जायेगा। जीतने वाली टीम फाइनल मैच में 28 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी। क्वालीफायर के बड़े मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है।

क्वालीफायर-2 की विजेता होगी ये टीम

MI vs GT क्वालीफायर मैच से पहले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने क्वालीफायर-2 की विनिंग टीम की भविष्यवाणी की है। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि क्योंकि मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है इसलिए गुजरात के जीतने की संभावनाएं मुंबई से ज्यादा है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि मैं 51 प्रतिशत गुजरात को दूंगा और मुंबई को 49 प्रतिशत दूंगा।

प्लेऑफ में मुंबई का शानदार है रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की अगुआई में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल खिताब जीता है। लीग मैचों में चाहे MI का प्रदर्शन ऊपर नीचे हो लेकिन प्लेऑफ में पहुंचते ही मुंबई घातक फॉर्म में आ जाती है। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के कुल 14 आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाई है, जिनमें 11 मैचों में जीत हासिल हुई है। मुंबई इंडियंस ने 6 बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई और 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है। वहीं दूसरी ओर डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में फैंस को दोनो टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये