Matheesha Pathirana, SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 जून से हुआ. इस मुकाबले में सीएसके की ओर से आईपीएल सीजन 16 में धमाकेदार गेंदबाजी करने वाले माथीशा पथिराना को पदार्पण करने का मौका मिला. आईपीएल के 16वें संस्करण में उन्होंने धोनी की अगुआई में डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की थी.
माथीशा पथिराना को फैंस प्यार से बेबी मलिंगा भी बुलाते है. आईपीएल सीजन 16 में पथिराना 12 मैचों में टीम का हिस्सा रहे। लगभग 50 ओवर की गेंदबाजी में पथिराना ने 19.53 की औसत से कुल 19 विकेट चटकाएं.10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद धोनी उन्हें गेंदबाजी में लाते थे, आखिरी 5 ओवरों में 3 ओवर पथिराना फेंकते हुए दिखाई देते थे.
अब 20 वर्षीय माथीशा पथिराना को अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से भी डेब्यू करने का मौका मिला है. श्रीलंकाई टीम मैनेजमेंट को उनसे कुछ ऐसे ही प्रदर्शन बरकरार रखने की उम्मीद होगी. लंबे समय तक पथिराना को संभालकर रखने के लिए श्रीलंका क्रिकेट को उनका विशेष ध्यान रखना होगा। कप्तान एमएस धोनी के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को उन्हें सिर्फ वनडे और टी20 फॉर्मेट खिलाने पर ही ध्यान देना चाहिए।
श्रीलंका के लिए सीरीज जीत अहम- भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका सीधे क्वालीफाई कर पाने में असफल रही। ऐसे में अब अगले महीने जिम्बाब्वे में होने वाले क्वालीफायर राउंड में श्रीलंका को हिस्सा लेना होगा। क्वालीफायर राउंड से पहले 3 मैचों की यह वनडे सीरीज उन्हें खुद को पूरी तरह तैयार करने का अहम मौका है।