NewBuzzIndia:
पुर्तगाल ने यूरो कप 2016 फाइनल के रोमांचक मैच में फ्रांस को 1-0 से हरा कर इतिहास रच दिया है।
निर्धारित समय में दोनों टीमों ने कोई गोल नहीं किया था. दूसरे एक्स्ट्रा टाइम में पुर्तगाल ने 109वें मिनट में एक गोल दागकर 1-0 से ट्रोफी अपने नाम कर लिया।
मैच के दौरान पुर्तगाल टीम के कप्तान और जबर्दस्त खिलाड़ी रोनाल्डो क्रिस्टियानो चोट लगने के कारण फर्स्ट हाफ में मैच से बाहर हो गए।
लेकिन, 15 मिनट के दूसरे अतिरिक्त समय में पुर्तगाल के खिलाड़ी एडर ने 109वें मिनट में एक गोल दाग दिया. इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम खत्म होने तक फ्रांस की तरफ से कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया और पुर्तगाल की टीम ने ख़िताब को अपने नाम किया।