भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल में सभी सोशल मीडिया नेटवर्कों (FACEBOOK,TWITTER, WHATSAPP) पर भ्रामक,असत्य,आधारहीन अथवा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का संबंधी खबरें का प्रचार प्रसार करने वालों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश में कलेक्टर ने कहा कि मेरे पास ऐसी परिस्थिति नहीं है कि मैं आम जनता की राय लेकर कोई आदेश जारी करूं इसलिए संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए मैं झूठी खबरें (FAKE NEWS) फैलाने वालों के खिलाफ जिसके कारण पूरे प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा प्रशासनिक अमला भ्रम की टीम रहता है। तो वहीं लोगों में भी गलत जानकारी से अफवाह और भ्रम की स्थिति बन जाती है इन सबसे सख्ती से निपटने के लिए आदेश जारी किए गए है।

आदेश में इस बात का साफ उल्लेख है कोई भी खबर या जानकारी बिना सत्यता के किसी ग्रुप में शेयर करना या किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म( SOCIAL MEDIA PLATFORMS) पर पोस्ट करने वालों पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी जिसके जिम्मेदार वो ख़ुद होंगे।
