Thursday, June 8, 2023

क्या अब की बार बनेगी कांग्रेस की सरकार ? मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी शिद्दत से जुटी है। चुनावी तैयारी को लेकर पार्टी में बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ की अगुवाई में राजनीतिक मामलों को लेकर बैठक हुई, जो करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक चली। चुनाव को लेकर इस बार कांग्रेस अलग रणनीति तैयार कर रही है।

इस बार कांग्रेस पूरी मुस्तैदी से सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसी दिशा में सरकार की फ्लैगशिप योजना की कमियां वो जनता को बताएगी, साथ ही लाड़ली बहना योजना का काउंटर प्लान भी तैयार करेगी। इसके अलावा कमलनाथ ने नेताओं को अपने प्रभावी इलाकों में दौरे करने के निर्देश दिए हैं।

इस बैठक में कर्नाटक चुनाव के बाद अगले महीने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की विशाल जनसभा कराने की रणनीति भी तैयार की गई है। इसी दौरान कांग्रेस अपना वचन पत्र भी जारी कर सकती है। बैठक में मौजूद रहें पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नेताओं से क्षेत्रवार जिम्मेदारी दिए जाने पर सहमति मांगी है। हालांकि नेताओं ने कार्यक्षेत्र मिलने पर पूरी जिम्मेदारी से उसे निभाने का भरोसा दिया है। जयवर्धन ने आगे बताया कि भाजपा के कई नाराज नेता हमारे अलग-अलग नेताओं के संपर्क में हैं।

इस बैठक के दौरान कमलनाथ ने कहा कि जल्द ही क्षेत्रवार नेताओं की जिम्मेदारी को तय करके सूची जारी की जाएगी और उसके अनुसार जिस नेता को जिस भी क्षेत्र की जिम्मेदारी मिलेगी उसे वहां पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करनी होगी।

कांग्रेस ने चुनाव में बूथ कमेटी को लेकर एक नई रणनीति बनाई है। बूथ कमेटी में राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश और जिला स्तर के नेता सदस्य होंगे। दरअसल, बूथ इकाई को मजबूत बनाने के लिए पार्टी ने यह नई गाइडलाइन जारी की है। हर स्तर के नेता अपने मतदाता वाले बूथ पर कमेटी के सदस्य होंगे।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये