Monday, June 5, 2023

हाईकोर्ट ने बढ़ाई पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की चिंता ! अपहरण कर मारपीट करने का लगा आरोप

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां चरम पर हैं। इसी बीच कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मारपीट और धमकाने के मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे व कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ (Gwalior Bench) ने इस मामले में जयवर्धन सिंह को पक्षकार बनाया है। पुलिस ने एफआईआर में पूर्व मंत्री जयवर्धन को आरोपी नहीं बनाया था। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला 2015-16 का है। विजयपुर की फैक्ट्री में लेबर सप्लायर विश्वंभर लाल के साथ राघोगढ़ के किले में मारपीट हुई थी। जिसके बाद विश्वंभर ने जयवर्धन सिंह पर अपहरण कर मारपीट का आरोप लगाया था, उसने थाने में भी शिकायत की।

लेकिन पुलिस ने एफआईआर में जयवर्धन को आरोपी नहीं बनाया था। जिसके बाद पीड़ित ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वहीं विश्वंभर लाल ने वकील के माध्यम से एक याचिका दायर की। बुधवार को ग्वालियर हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए जयवर्धन को भी अब पक्षकार बनाया है। बताया जा रहा है कि इस मामले की सुनवाई दो दिन बाद यानी 21 अप्रैल को होगी।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये