दिल्ली:- कृषि कानूनों पर बढ़ते गतिरोध के बीच आज केंद्र सरकार ने किसानों के साथ रश्मि बैठक की यह बैठक भी पिछली 9 बैठकों की तरह बेनतीजा रही। यह बैठक लगभग 4 घंटे चली. इसमें केंद्र सरकार की तरफ से तीन मंत्री केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रेल मंत्री पीयूष गोयल और राज्य मंत्री सोम प्रकाश शामिल हुए।
किसान नेता आज की बैठक में भी कृषि कानूनों को वापस लेने की मांगों पर अड़े रहे। जिस से खिन्न होकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील की कि हम तो आप की मांगों पर झुकने के लिए तैयार हैं कई मांगे हम ने मानी भी हैं आप भी तो कुछ नरमी दिखाइए।
मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि हमने किसानों से कहा है कि हमने आपकी कई बातों पर विचार किया है। कई चीजों पर लिखित प्रस्ताव देने का भी आपको वादा किया है लेकिन सिर्फ कानून वापसी की मांग पर अड़े रहना ठीक बात नहीं है।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि हमने किसानों से कहा है कि आप लोग 19 जनवरी से पहले एक औपचारिक समूह बना ले और अपनी मांगों को चिन्हित कर ले हम उन सभी मांगों पर पुनः बातचीत करने के लिए तैयार हैं हम आपकी हर एक मांग पर विचार करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई समिति पर कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं अगर कोर्ट की समिति हमें अपना पक्ष रखने के लिए बुलाती है तो हम अपना पक्ष जरूर रखेंगे।