बीजेपी के निलंबित नेता टी राजा ने सांसद एवं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है। उन्होंने ओवैसी को देशद्रोही कहा है। टी राजा BJP से निलंबित नेता हैं और हैदराबाद के गोशामहल से विधायक हैं। दरअसल वे एक कार्यक्रम में शामिल होने नरसिंहपुर जा रहे थे। उसी दौरान उन्होंने जबलपुर के पाटन में मीडिया से बात करते हुए ये बयान दिया।
टी राजा के अनुसार अतीक अहमद जैसे गद्दार को वह अपनी पार्टी में मिलाते हैं। गैंगस्टर की मौत जैसी होनी चाहिए थी वैसे ही हुई है, लेकिन उस पर भी असदुद्दीन ओवैसी राजनीति करते हैं। टी राजा ने आगे कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की राजनीति हमेशा से ऐसी रही है कि जहां-जहां चुनाव होते हैं वहां की जनता को डराना धमकाना, राजनीतिक पार्टियों को ब्लैकमेल करना ही उनका काम है।
टी राजा तेलंगाना से जबलपुर एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं उस क्षेत्र के ही मुसलमान आज अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं। वहां के रहने वाले मुसलमानों का ही ओवैसी भला नहीं कर रहे हैं तो देश का भला क्या करेंगे।
टी राजा ने कहा कि ओवैसी चाहे कितनी ही ताकत लगा लें, उनके चुनाव लड़ने से भाजपा को किसी भी तरह से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जनता चाहती है कि केंद्र में भी और राज्य में भी बीजेपी की सरकार रहनी चाहिए। कुछ महीने बाद मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में ओवैसी जैसे कितने ही नेता कुछ भी कर लें लेकिन भाजपा को नुकसान नहीं पहुंचा सकते।