Sunday, May 28, 2023

मुझे भाजपा के रंग में रंगने की कोशिश की जा रही है, मैं इस जाल में फसने वाला नही: रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत ने आज एक विशेष वर्ग को आड़े हांथों लेते हुए कहा कि कुछ लोग मुझे भाजपा के भगवा रंग में रंगना चाहते हैं। तमिल कवि तिरुवल्लुवर के भी भगवाकरण की कोशिश की गई। लेकिन सच्चाई यह है कि न तो तिरुवल्लुवर और न ही मैं उनके जाल में फसूंगा।

दरअसल बीते दिनों रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बयान दिया था। इसके बाद से भाजपा खेमे से जोड़कर देखा जाने लगा।

अयोध्या मामले पर शांति बनाए रखने की अपील

अयोध्या मामले पर सुपरस्टार रजनीकांत ने देश की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कोर्ट के फैसले का सम्मान करने को कहा

चेन्नई में एक्टर कमल हसन के साथ बालाचंदर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए रजनीकांत ने कहा कि तिरुवल्लुवर को भगवा चोला पहनाना भाजपा का एजेंडा है। कुछ लोग और मीडिया यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि मैं भाजपा का आदमी हूं। यह सच नहीं है। साथ देने पर कोई भी राजनीतिक दल खुश होगा, लेकिन फैसला लेना मेरे ऊपर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये