लोकसभा चुनावों के नतीजे के बाद आज शनिवार को हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक बार फिर कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया है। बैठक के दौरान पार्टी के सभी 52 लोकसभा सांसद मौजूद रहे। बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि हम उन सभी 12.13 करोड़ मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने कांग्रेस में विश्वास जताया।
बता दें कि संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद समेत कई नेता मौजूद रहे।
राहुल गांधी ने भी किया संबोधित

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक को संबोधित करने हुए सभी मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि ” हर कांग्रेस कार्यकर्ता को यह याद रखना है कि वह सब देश के संविधान के लिए लड़ रहे है। वह सभी देश के हर नागरिक के लिए लड़ रहे है, बिना उसके रंग और विचारधारा देखे “