लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। बुधवार को अपनी बहन प्रियंका गांधी को सक्रीय राजनीति में लाने के बाद गुरुवार को राहुल ने रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला है।
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने अच्छे दिन का वादा किया था, वह अच्छे दिन कहां है? चौकीदार ने इन चार साल में साबित कर दिया कि वह चोर है। कर्जमाफी के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि मोदी सरकार कहती है हमारे पास पैसा नहीं है। हमनें एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ किरके दिखाया है। हमनें जो वादा किया था, उसे हमने दो दिन के अंदर ही पूरा कर दिया।
पीएम मोदी ने 15 से 20 उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। वह पैसा आपका था, वह अमेठी, यूपी, और देश के अन्य युवाओं का पैसा था। नरेंद्र मोदी जी के साथ साठगांठ करके उद्योगपति अपना कर्जा माफ कराते हैं। पूरे देश में मनरेगा चलाने के लिए 35 हजार करोड़ रुपये लगते हैं, पीएम मोदी ने एक साल का मनरेगा का पैसा नरीव मोदी के नाम किया। वह 30 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गया।
जांच के ड़र से सीबीआई प्रमुख को हटाया
राहुल ने आगे कहा कि सीबीआई के डायरेक्टर कहता है कि मैं राफेल की जांच करूंगा, चौकीदार ने चोरी की मैं जांच करूंगा तो पीएम मोदी ने डेढ़ बजे रात को ऑर्डर लिखके सीबीआई डायरेक्टर को निकाल दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा यह गलत हुआ और फिर से उसे डायरेक्टर बनाया जाता है। दो घंटे के अंदर उन्हे हटाने के लिए फिर से मीटिंग बुलाई जाती है। आखिर इतनी जल्दी क्यों, क्योंकि चौकीदार चोर है और यह बात अब यह हर युवा समझ गया है।