Thursday, June 8, 2023

PM मोदी ने दी MP को कई सौगातें, रीवा को बताया देश पर मर मिटने वालों की धरती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को मध्यप्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का आयोजन रीवा के एसएएफ SAF ग्राउंड पर हुआ। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपए की 5 नल-जल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी का रीवा में यह तीसरा दौरा है।

रीवा में पीएम स्वामित्व योजना के तहत भी देश के 35 लाख ग्रामीण परिवार को प्रॉपर्टी कार्ड दिए गए। मध्यप्रदेश के विकास से जुड़ी 17000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया गया। पीएम ने कहा कि पूज्य बापू कहते थे भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को भी अनसुना कर दिया।कांग्रेस ने 90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की तो वहीं 2014 के बाद से देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया।

पीएम ने वर्चुअली प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख 11 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया। इसके साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव समावेशी अभियान का रिमोट के जरिए शुभारंभ भी किया। एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल और ऐप की शुरुआत की। इस ऐप पर 9 अलग-अलग सरकारी अभियानों की प्रोग्रेस देखी जा सकेगी। पीएम ने वर्चुअली रीवा-इतवारी ट्रेन, छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का शुभारंभ किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रीवा की धरती शूर वीरों की धरती है। देश के लिए मर मिटने वालों की धरती है। मैं जितनी बार यहां आया हूं मुझे यहां हर बार भरपूर प्यार मिला है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये