Newbuzzindia: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। दिल्ली में ऑड-इवन नियम लागू होने के बावजूद कुछ सासंद इवन नंबर की गाडिय़ों से संसद पहुंचे। पूछने पर सांसदों ने कहा कि जानकारी नहीं थी।
बीजेपी नेता और सांसद परेश रावल और अश्विनी मिन्ना आज ऑड-ईवन कानून का उल्लंघन करते हुए संसद पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, सासंद परेश रावल और अश्विनी मिन्ना ईवन नंबर की गाड़ी से संसद आएं। इसके साथ ही मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी कानून तोड़ते हुए नजर आएं। जबकि ओवैसी ऑड-इवन नियम का पालन करते हुए पैदल ही संसद के बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे। हालांकि, परेश रावल ने बाद में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से अपनी गलती के लिए माफी मांगी।
सांसदों के संसद भवन पहुंचने के लिए दिल्ली सरकार ने विशेष बस सेवा की शुरूआत की, लेकिन सड़क पर उतरी इन विशेष बसों में सवार होने के लिए काफी देर तक कोई सांसद नहीं पहुंचे। फिर बीजेपी के दो सांसद इनमें से एक बस में सवार हुए। उनमें एक सांसद रंजन भट हैं जबकि दूसरे हरि ओम पांडेय थे।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]