Monday, June 5, 2023

एनएसयूआई ने स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के बाहर लगाए पोस्टर, रवि परमार समेत 10 कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में एनएसयूआई ने स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के बाहर “डॉ. बिकाऊ लाल चौधरी की तबादले की दुकान” के पोस्टर चस्पा कर दिए। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री पर एनएसयूआई मेडिकल विंग ने ये पोस्टर लगाकर तबादले की दुकान चलाने का आरोप लगाया है। एनएसयूआई नेता रवि परमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री के बंगले पर पहुंचकर बंगले के बाहर जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के बंगले पर ‘डॉक्टर बिकाऊ लाल की तबादले की दुकान’ के पोस्टर लगाना NSUI कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया। टीटी नगर पुलिस ने इस मामले को लेकर नेता रवि परमार समेत करीब 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक भोपाल की टीटी नगर पुलिस ने मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले के बाहर खड़े गार्ड की शिकायत पर टीटी रवि परमार समेत करीब 10 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने छात्र नेताओं के खिलाफ धारा 353 (शासकीय कार्य में बाधा), 491, 294 , 149 संपत्ति निवारण अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

मुकदमा दर्ज होने के बाद नेता रवि परमार ने बताया कि हम पुलिस से डरने वाले नहीं है। शिवराज सरकार जब भी डरती है तो पुलिस को आगे करती है। रवि ने कहा कि सरकार के खिलाफ निरंतर प्रदर्शन जारी रहेगा। जिस प्रकार से बिकाऊ लाल सिर्फ तबादलों पर ध्यान दे रहें है, उसके खिलाफ NSUI लगातार आवाज़ उठाएगी।

दरअसल मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार हर जगह विरोध का सामना कर रही है। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के विरुद्ध मंगलवार को एनएसयूआई मेडिकल विंग का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने डॉ प्रभुराम चौधरी के बंगले की नेमप्लेट सहित बंगले के बाहर पोस्टर चस्पा कर दिया।

एनएसयूआई द्वारा चस्पा किए गए पोस्टर में “डॉ बिकाऊ लाल चौधरी की तबादले की दुकान” और “यह स्वास्थ्य मंत्री का बंगला नहीं बिकाऊ लाल चौधरी का तबादलो का कारखाना है” लिखा था। इस प्रदर्शन के जरिए एनएसयूआई ने मेडिकल विभाग में हो रहे तबादलों का विरोध जताया है। इस दौरान रवि परमार ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “स्वास्थ्य विभाग में नियमों को अनदेखी करते हुए लाखों रुपयों लेकर धड़ल्ले से तबादले किए जा रहे हैं।

परमार ने चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा, “हम भाजपा को चेतावनी देना चाहते हैं कि उनकी सत्ता ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी। छः महीने बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सबका कच्चा-चिट्ठा बाहर आएगा। परमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि चौधरी यदि तबादलों का कारखाना बंद नहीं करेंगे तो प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू किया जाएगा।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये