Monday, June 5, 2023

मंत्री विश्वास सारंग ने दिखाया बड़ा दिल, ‘विधायक निधि’ कोरोना संक्रमितों को की समर्पित

मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री और भोपाल की नरेला विधानसभा से विधायक विश्वास सारंग(Vishvas Sarang) ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपनी संपूर्ण विधायक निधि कोरोना संक्रमित मरीजों को समर्पित करने की बात कही है।

मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल कलेक्टर को आदेशित करते हुए कहा कि उनकी संपूर्ण विधायक निधि को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में लगाया जाए।

कलेक्टर अपने स्वविवेक से उन्हें जो जरूरी चिकित्सीय उपकरण लगें उनकी खरीदी करवाये।अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की जाए,रेमदेसीविर और अन्य जीवन रक्षक इंजेक्शन खरीदे जाएं जिससे लोगों की जान बचाई जा सके।

आपको बता दें कि मंत्री विश्वास सारंग ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष से की थी उसके बाद वह 2008 में परिसीमन के बाद बनी नरेला विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए थे और लगातार विधायक चुने जा रहे हैं उनके पिता कैलाश सारंग भाजपा के मध्य प्रदेश में संस्थापक सदस्य रहे हैं।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये