मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त का हुआ तबादला, कोरोना को रोकने में रहे नाकाम

मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त डॉ संजय गोयल पर गाज गिरी है। उन्हें पद से हटाकर मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। कोरोना को रोकने में नाकाम रहे संजय गोयल की जगह अब आकाश त्रिपाठी को प्रदेश का नया स्वास्थ्य आयुक्त बनाया गया है।

वहीं भोपाल के अलावा प्रदेश के 19 जिलों में सात से नौ दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। उनमें इंदौर,शाजापुर, उज्जैन, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा, रतलाम, बैतूल, खरगोन, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट,नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, देवास एवं पन्ना शामिल हैं।

बता दें कि राज्य में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं।रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में 6 हजार 489 संक्रमित मिले हैं. वहीं 37 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles