Thursday, June 8, 2023

कांग्रेस की शांतिपूर्वक रैली में हुआ प्रशासन की तरफ से लाठीचार्ज, कई बड़े नेता हुए गिरफ्तार

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल(Bhopal) में कांग्रेस पार्टी(Congress Party) की तरफ से किसानों के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया था। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर लाठी चार्ज की और साथ ही साथ आंसू गैस के गोले भी दाग दिए। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की अगुवाई में हुआ था।

कांग्रेस नेताओं की रैली जवाहर चौक से प्रारंभ हुई थी। वहां से कांग्रेस के नेता राजभवन ज्ञापन देने जा रहे थे। रोशनपुरा के पास पुलिस ने बैरीकेड लगाकर कांग्रेस जाने से रोक दिया गया था। मध्य प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं जैसे दिग्विजय सिंह, कुणाल चैधरी , जीतू पटवारी , सज्जन सिंह वर्मा और कई अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। उसके बाद वहां कांग्रेस के नेता बैरीकेड तोड़ने का प्रयास करने लगे। इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए।

प्रदर्शन के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा आंसू गैस के गोले दागे गए। वहीं वाॅटर कैनन से पानी की बौछारें छोड़कर भीड़ को हटाने की कोशिश की गई। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा पथराव भी हुआ था। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के जख्मी होने के भी समाचार है। जिसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि , किसानो के समर्थन में आज मध्यप्रदेश के भोपाल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हज़ारों किसान भाइयों व कांग्रेसजनो पर शिवराज सरकार के ईशारे पर किये गये बर्बर लाठीचार्ज , आंसू गैस व वाटर केनन छोड़े जाने की व गिरफ़्तारी की कड़ी निंदा करता हूँ।

कमलनाथ ने यह भी कहा कि ,इस लाठीचार्ज में कई किसान भाइयों, कांग्रेसजनो , महिलाओं व मीडिया के साथियों को चोटे आयी है। उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। किसानो के समर्थन में हमारा संघर्ष जारी रहेगा, हम ऐसे दमन से डरने-दबने वाले नहीं है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये