Thursday, June 8, 2023

‘लाड़ली बहना योजना’ बनाम ‘नारी सम्मान योजना’, महिलाओं को साधने में जुटे राजनैतिक दल

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (CONGRESS) महिला मतदाताओं को लुभाने में जुटी हुई हैं। प्रदेश में महिलाओं की योजना पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं। बीजेपी महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना लेकर आई है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नारी सम्मान योजना लॉन्च करने जा रही है। इसी को लेकर कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है खासतौर से महिलाएं अधिक प्रभावित हैं।

इसलिए कांग्रेस महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नारी सम्मान योजना लेकर आई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 9 मई को छिंदवाड़ा से नारी सम्मान योजना की शुरुआत करेंगे। महिला कांग्रेस पूरे प्रदेश मैं घर-घर जाकर योजना के आवेदन भरवाएगी। योजना के अंतर्गत एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये, महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये देने का वादा करेगी। नारी सम्मान योजना के आवेदन पत्र में आवेदक का नाम, आधार क्रमांक, आयु, वर्ग, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, समग्र आईडी और विधानसभा घर के पते की जानकारी देनी होगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रति माह एक हज़ार रुपये दे रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने 1500 रुपये देने की घोषणा की है। कर्नाटक में कांग्रेस ने 2 हज़ार रुपये देने का ऐलान किया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि महंगाई से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हैं।

हम नारी सम्मान योजना शुरू कर रहे हैं जिसके तहत महिलाओं को 500 रुपये का एलपीजी सिलेंडर मिलेगा और हर महीने 1,500 रुपये दिए जाएंगे। हमारी सरकार बनने पर हमारे कार्यकर्ता जगह-जगह जाकर फॉर्म भरवाएंगे। बीजेपी कांग्रेस अब महिला वोटरों को साधने में जुट चुकी हैं। दोनों पार्टियां महिला मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये