Thursday, June 8, 2023

कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का सहयोग करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है हर व्यक्ति अपने स्तर से लोगों की, और समाज की मदद करने में जुटा हुआ है इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करने की ठानी है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति करवाने का फैसला किया है सिंधिया अपने संपर्कों के माध्यम से प्रदेश में 10,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति करवाएंगे जिसका भुगतान मध्य प्रदेश सरकार करेगी।

आपको बता दें वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र में मंत्री रह चुके हैं उनके कई उद्योगपतियों से पुराने और घनिष्ट संबंध है कई उद्योगपतियों से उनके पारिवारिक संबंध है इस कारण भी सिंधिया प्रदेश के लोगों के लिए 10,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवा पा रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में 82 हजार से ज्यादा कोरोनावायरस मामले आ चुके हैं आए दिन प्रदेश में ऑक्सीजन बेड और रेमडेसिविर इंजेक्शन की मारामारी देखने को मिलती है। इंजेक्शन की कमी से निजात दिलाने के लिए सिंधिया ने रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाने का फैसला लिया है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये